What is the Monthly Salary of Bank PO?
Bank PO Monthly Salary: बैंक PO को बैंकिंग सेक्टर की सबसे प्रतिष्ठित जॉब माना जाता हैं और यदि आप बैंकिंग सेक्टर में एक अच्छी सैलरी वाली जॉब चाहते हैं, तो Bank PO आपके लिए बेस्ट आप्शन है. Probationary officer (PO) बैंक में स्केल I का एक सहायक प्रबंधक(Assistant Manager ) होता है. बैंक पीओ बैंकिंग क्षेत्र में सबसे अधिक मांग वाला करियर है. बैंक PO की नौकरी एक प्रतिष्ठित नौकरी के साथ अच्छा वेतन और job security प्रदान करती है.
बैंक PO का मासिक वेतन क्या है? बैंक PO को कितना मंथली वेतन मिलता है? ये ऐसे प्रश्न है जो अक्सर बैंक PO की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के मन में बार-बार आते है, इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्ही प्रश्नों का उत्तर देंगे. यहाँ हम IBPS और SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर आदि के वेतन की विस्तृत जानकारी देंगे और बताएँगे कि एक बैंक PO को लगभग कितना वेतन मिलता है.
What is the salary of SBI Bank PO?
SBI Bank PO salary : SBI बैंक PO सैलरी
SBI PO की बेसिक सैलरी 27620 रुपये है. पे स्केल 23700-980 (7) – 30560 – 1145 (2) – 32850 – 1310 (7) – 42020 के अनुसार चार advance increments शामिल हैं. कुल basic pay के लिए यह राशि अगले 7 वर्षों के लिए 980 रुपये की वृद्धि के साथ 23700 रुपये, और अगले दो वर्षों के लिए 1145 रुपये की वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ 30560 रुपये का बेसिक वेतन मिलता है. अधिकतम बेसिक सैलरी 42020 रुपये है.
Basic Pay | Rs 27620/- ( Increment in 4 stages-1st Increment- Rs. 23700-980/72nd Increment-Rs. 30560-1145/2
3rd Increment- Rs. 32850-1310/7 4th Increment- Rs. 42020 |
Dearness Allowance (DA) | 46.9% of the Basic Pay (Revised Quarterly) |
(CCA) | This varies with the place of posting at 4% or 3%. |
HRA | 9%, 8% or 7% (Depends on the place of posting) |
Furniture Allowance | Rs. 120000/- |
Medical Insurance | 100% medical coverage for SBI employees and 75% for their family members |
Travelling Allowance | For official travels, reimbursement of AC 2-tier fare is provided |
Petrol | Rs. 1100-1250 |
SBI PO अधिसूचना, परीक्षा तिथि, सिलेबस, रिक्तियां, परीक्षा पैटर्न, और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल
SBI PO Allowances
- भत्ता राशि
- बेसिक पे का 46.9% महंगाई भत्ता
- स्थान के आधार पर शहर का मुआवजा भत्ता 3% – 4%
- हाउस रेंट अलाउंस 7% – 9% पोस्टिंग के स्थान पर निर्भर करता है
- फर्नीचर भत्ता INR 1,20,000
- कर्मचारी के लिए 100% कवर मेडिकल बीमा. आश्रित परिवार के लिए 75% कवर
- आधिकारिक यात्रा के लिए कर्मचारी को यात्रा भत्ता AC 2-स्तरीय किराया उपलब्ध किया जायेगा.
- पेट्रोल भत्ता INR 1,100 – 1,250
- समाचार पत्र भत्ता, मनोरंजन भत्ता, पुस्तकें भत्ता, आदि पोस्टिंग के आधार पर बदलता है.
What is the salary of IBPS PO 2021?
IBPS PO 2021 salary : वेतन
IBPS PO Basic Pay: IBPS PO के लिए बेसिक वेतन (10 वीं Bipartite settlement के अनुसार) 23700 – (980 x 7) – 30560 – (1145 x 2) – 32850 – (1310 x 7) – 42020 है. IBPS PO का बेसिक सैलरी 7 वर्ष के बाद 30,560रु.; 7 + 2 वर्ष के बाद 32,850 रु.; 7 + 2 + 7 वर्ष के बाद 42,020रु. है.
IBPS PO Basic Pay | Rs 23700/- ( There are Increment that are done in 4 stages)Salary after 1st Increment- Rs. 30560/-
Salary after 2nd Increment-Rs. 32850/- Salary after 3rd Increment- Rs. 42020/- |
House Rent Allowances( H.R.A) | 7%-9% of the basic pay |
Dearness Allowance (D.A) | 39.8% of the Basic Pay |
City Compensatory Allowance (CCA) | 3% or 4%(depending on the place of posting) |
Special Allowance (S.A) | 7.75% of the basic pay |
2. IBPS PO महंगाई भत्ता (DA): IBPS PO अपने अधिकारियों को महंगाई भत्ता (DA) प्रदान करता है और यह कर्मचारियों के मूल वेतन के प्रतिशत के रूप में दिया जाता है (जनवरी 2016 में, यह मूल वेतन का लगभग 39.8% था). यह महंगाई भत्ता भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा प्रकाशित अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक डेटा के आधार पर हर तीन महीने में संशोधित किया जाता रहता है.
3. IBPS PO स्पेशल भत्ता (SA): यह भत्ता हाल ही में वेतन में जोड़ा गया है और यह मूल वेतन का लगभग 7.75% होता है। यह 01.01.2016 से लागू हुआ है.
What the monthly salary of Co-operative Bank PO?
Cooperative Banks monthly salary : सहकारी बैंक मासिक वेतन
सहकारी बैंक मूल रूप से सोसाइटी बैंक हैं और IBPS PO, SBI PO या RRB PO की तुलना में कम वेतन मिलता हैं. इन बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित किया जाता है और एक सहकारी बैंक अधिकारी का वेतन लगभग 30,000 रुपये है. सहकारी बैंक अधिकारी को महान वेतन नहीं मिलने का एक कारण यह है कि वे मुख्य रूप से लघु उद्योग और स्व-नियोजित श्रमिकों की सेवा करते हैं.
What is the monthly salary of Private Bank PO?
Private Bank PO monthly salary : निजी बैंक पीओ मासिक वेतन
विभिन्न निजी बैंकों में अलग-अलग वेतन संरचना होती है, लेकिन सभी निजी बैंकों में ICICI वर्तमान में शीर्ष निजी बैंक है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तुलना में ICICI बैंक की वेतन संरचना काफी कम है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक जैसे ICICI में प्रोबेशनरी ऑफिसर का औसत वेतन 34,561 रुपये प्रति माह है
Bank PO allowance of ICICI bank: भत्ते
1.Basic Pay: 11,000 Rupees.
2.House Rent Allowance: 5000 Rupees.
3.Conveyance Allowance: 2500 Rupees.
4.Superannuation Allowance: 1650 Rupees.
5.Leave Travel Allowance: 2000 Rupees.
6.Additional HRA Allowance: 3125 Rupees.
7.Canteen: 1300 Rupees.
8. Medical: 1250 Rupees.
9.PF & Gratuity: 2236 Rupees.
10Performance Pay: 45,000 Rupees.
Also Check,
Study Plan for IBPS RRB PO/Clerk- Prelims Exam 2021
Study Plan for IBPS RRB PO/Clerk- Prelims Exam 2021