Latest Hindi Banking jobs   »   Bank PO Preparation: जानिए, कैसे करें...

Bank PO Preparation: जानिए, कैसे करें बैंक PO की तैयारी? – A Complete Guide for Banking Aspirants

Bank PO Preparation: जानिए, कैसे करें बैंक PO की तैयारी? – A Complete Guide for Banking Aspirants | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI PO, IBPS PO तैयारी | Janiye Bank Po Kaise Bane | Bank PO Preparation | बैंक पीओ की तैयारी कैसे करे?


बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए बैंक PO एक बेस्ट करियर विकल्प है। SBI, RRB, और IBPS द्वारा हर साल PO पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की जाती है। स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं के जरिए बैंक में जॉब करने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल हम में बात करेंगे बैंक PO की तैयारी के बारे में और आपको देंगे इससे जुड़ी हर जानकारी जिससे आप तैयारी करते समय कोई गलती ना करें। ऐसा करने के लिए आपको सिर्फ यहां दिए गए पॉइंट्स को सही से फॉलो करना होगा। हर साल विभिन्न बैंकिंग संस्थाओं की ओर से क्लर्क, PO तथा SO के पदों के लिए वैकेंसी जारी की जाती है लेकिन आज हमारा फोकस IBPS PO और SBI PO की परीक्षा पर हैं।


IBPS PO and SBI PO 

IBPS PO तथा SBI PO परीक्षा में 3 स्टेज होतीं हैं-

1. प्रीलिम्स
2. मेंस
3. इंटरव्यू


IBPS PO and SBI PO Prelims Exam Pattern

दोनों की प्रीलिम्स परीक्षा एक लगभग जैसी ही होती है. तो आइए अब देखते हैं कि दोनों ही परीक्षा की प्रीलिम्स परीक्षा का पैटर्न क्या रहता हैं-


Serial No. Section No. of Question Total Marks Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Numerical Ability 35 35 20 minutes
3 Reasoning 35 35 20 minutes

Total 100 100 60 minutes

Note: प्रीलिम्स परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 का मार्क्स की Negative Marking है.

 

IBPS PO और SBI PO मेंस परीक्षा में थोड़ा अंतर है। जहाँ IBPS PO में 5 सेक्शन हैं, वहीं SBI PO में 4 सेक्शन हैं आइये अब दोनों परीक्षाओं का अलग अलग पैटर्न देखते हैं-

 

Exam Pattern of IBPS PO Mains-

Sr. No.

Subjects

Marks

Ques. And time allotted

Time Allotted

1.

Reasoning Ability

50

50 (40 minutes)

140 Minutes

2.

General Awareness

40

40 (30 minutes)

3.

Quantitative Aptitude

50

50 (40 minutes)

4.

English Language

40

40 (20 minutes)

5.

Computer Knowledge

20

20 (10 minutes)


Total

200

200


IBPS EXAM CALANDER 2021-22 : IBPS एग्जाम कैलेंडर 2021-22


Exam Pattern of SBI PO Mains- 

Sr. No.

Subjects

Marks

Total no. of questions

Time Allotted

1.

Reasoning & Computer Aptitude

60

45

60 Minutes

2.

Data Analysis & Interpretation

60

35

45 Minutes

3.

General/ Economy/ Banking Awareness

40

40

35 Minutes

4.

English Language

40

35

40 Minutes


Total

200

155

3 Hours

 

Bank PO 2021 detail syllabus:

बैंक PO परीक्षा क्रैक करने के लिए प्रिपरेशन टिप्स

1. Speed and Accuracy: यदि आप Bank PO की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन दोनों बातों को ध्यान में रखना चाहिए। जैसा कि आपको पता है कि इस परीक्षा में सेक्शनल टाइम लिमिट दी जाती है और उस टाइम लिमिट में रहते हुए आपको पूरा पेपर हल करना है, तो पूरे प्रश्न पत्र को हल करने के दौरान आपकी स्पीड बनी रहनी चाहिए, दूसरी तरफ स्पीड के साथ-साथ आपके उत्तर की एक्यूरेसी भी मायने रखती है। ये दोनों ही आप परीक्षा से पहले ज्यादा प्रैक्टिस कर के हासिल कर सकते हैं।

2. Focus on your strength in all topics: परीक्षा में सबसे पहले उन प्रश्नों को एटेम्पट करें जिनको आप आसानी से और कम समय में हल कर सकते हो, इससे आप पेपर को हल करते समय मोटिवेटेड रहेंगे।

3. Negative marking- उम्मीदवारों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक काट लिए जाएंगे इसलिए ध्यान से प्रश्नों का उत्तर करना चाहिए और ऐसा आप तभी कर सकते हैं जब आपकी एक्यूरेसी अच्छी हो।


4. English Language : ये SBI और IBPS के Prilims और mains दोनों में ही लिए एक जैसा है। वो topic जो कम समय लेते हैं, जैसे – Fill in the blanks, cloze test आदि को आसानी से पहले हल कर सकते हैं। जो इनकी अपेक्षा बड़े प्रश्न हैं, जैसे comprehension और para jumbles, इनको छोटे प्रश्नों को हल करने के बाद करना सही रहेगा। इसी के साथ आपको अपनी ग्रामर और Vocabulary पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि बिना इसके आप अच्छी एक्यूरेसी के साथ प्रश्नों को हल नहीं कर सकते।

5. Quantitative Aptitude: ये सेक्शन थोड़ा tricky और कठिन भाग माना जाता है। इसको हल करने से पहले बहुत ज्यादा अभ्यास की ज़रूरत होती है और इसी के साथ आपकी बेसिक भी स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए। यहाँ पर आपको गलती करने से बचना है। जिस प्रश्न को करना आसान हो उन्हें पहले करें। जैसे – data interpretation, simplification, average, ratio आदि। इसके बाद आप कठिन प्रश्नों को हल करिये।



6. Reasoning:
इस विषय पर आप अभ्यास से अच्छी पकड़ बना सकते हैं। इसे ज्यादा मार्क्स हासिल करने वाला विषय कहा जाता है। ये सभी प्रकार की परीक्षा की दृष्टि से सबसे tricy माना जाता है। हर topic में अनेक प्रकार की trick use करके प्रश्न को हल किया जा सकता है, लेकिन आप किसी एक trick को ही प्रयोग में लाएँ। Puzzles और seating arrangement वाले प्रश्न को बाद में करना सही रहेगा और syllogism, blood relation, direction and distance, ineqality आदि को पहले करना चाहिए। Puzzle से सबसे अधिक अंक के प्रश्न आते हैं इसलिए कोशिश करें कि रोज ही अलग अलग पैटर्न पर आधारित प्रश्नों को हल करें।

7. General Awareness: इस भाग के लिए हमें अपने आस-पास हो रही घटनाओं को लेकर जागरूक रहना चाहिए और इन समाचारों में बैकिंग के क्षेत्र में कितना focus किया जा रहा है इस पर ध्यान देना चाहिए। प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़िए और इसमें आने वाली खेल, व्यवसाय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख़बरों पर ज्यादा ध्यान दीजिये। इसके अलावा GK से सबंधित topic पर भी ध्यान देना चाहिए, जैसे न्यूज़ में आने वाले देशों के प्रधानमंत्री, मुद्रा, राजधानी, विभिन्न संस्थानों के प्रमुख और मुख्यालय आदि।


 
8. Computer knowledge:
जैसा कि आपको पता है कि इस भाग के लिए आपको केवल 10 मिनट का ही समय दिया गया है इसलिए कम्प्यूटर से सम्बंधित हर जानकारी जो परीक्षा के लिए जरूरी है, उस पर ध्यान दीजिये।

9. Data Analysis and Interpretation: यह SBI PO परीक्षा का सबसे कठिन भाग मना जाता है। ये ऐसा भाग है जो देखने में आसान लगता है लेकिन इसके लिए बहुत अभ्यास की ज़रूरत होती है। इस सेक्शन को हल करने के लिए Quantitative Aptitude के हर चैप्टर पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है। 

10. Some other tips: इसी के साथ आपको मॉक तथा क्विज़ करते रहना चाहिए और उनका रिव्यु करते रहने चाहिए। रिव्यु करने से आपको अपने strong और weak चैप्टर्स पता चलेंगे। अब weak चैप्टर्स पर ज्यादा ध्यान देकर उन्हें बेहतर बनाइये। इस तरह आप परीक्षा में एक अच्छा स्कोर हासिल कर सकेंगे।


Also Read,

हमें उम्मीद है कि यहां दिए गए सभी पॉइंट्स परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करें.

Bank PO Preparation: जानिए, कैसे करें बैंक PO की तैयारी? – A Complete Guide for Banking Aspirants | Latest Hindi Banking jobs_4.1