Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज-...

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 9 जनवरी, 2020

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 9 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

सात डिब्बे एक स्टैक में एक के ऊपर एक करके व्यवस्थित किए गए हैं। प्रत्येक डिब्बे में विभिन्न वस्तु और विभिन्न भार हैं। डिब्बा C और डिब्बा D के मध्य दो से अधिक डिब्बे रखे गए हैं, डिब्बा D, जिसमें पेय पदार्थ हैं। जिस डिब्बे में जूते हैं और जिस डिब्बे में फूल हैं, उनके मध्य केवल तीन डिब्बे रखे गए हैं। B से हल्के केवल तीन डिब्बे हैं। डिब्बा C के ठीक ऊपर वह डिब्बा रखा गया है, जिसमें फूल हैं। जिस डिब्बे में खाद्य पदार्थ है, वह उस डिब्बे से भारी है, जिसमें फूल हैं। डिब्बा D दूसरा सबसे भारी डिब्बा है और डिब्बा C के नीचे रखा गया है।

डिब्बा B में कपड़े हैं और यह डिब्बा G के ठीक ऊपर रखा गया है, डिब्बा G जो सबसे भारी डिब्बा नहीं है। डिब्बा E, डिब्बा B से हल्का है लेकिन डिब्बा A से भारी है। जिस डिब्बे में खाद्य पदार्थ है और जिसमें स्टेशनरी है, उनके मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा C में खाद्य पदार्थ नहीं है। डिब्बा E उस डिब्बे के नीचे रखा गया है, जिसमें स्टेशनरी है। डिब्बा C, डिब्बा G से हल्का है लेकिन उस डिब्बे से भारी है जिसमें खाद्य पदार्थ है। जिस डिब्बे में किताबें हैं वह, डिब्बा C के नीचे लेकिन डिब्बा G के ऊपर रखा गया है। F डिब्बों में से एक है। 

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा उस डिब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है, जिसमें किताबें हैं? 

(a) वह डिब्बा जिसमें फूल हैं

(b) G

(c) D

(d) वह डिब्बा जो तीसरा सबसे हल्का डिब्बा है

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. डिब्बा E में निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु है? 

(a) खाद्य पदार्थ

(b) फूल

(c) जूते

(d) स्टेशनरी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. जिस डिब्बे में जुते हैं, उसके नीचे कितने डिब्बे रखे गए हैं? 

(a) एक

(b) चार

(c) तीन

(d) दो

(e) कोई नहीं 

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा सबसे भारी है? 

(a) D

(b) E

(c) F

(d) C

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. निम्नलिखित में से किस डिब्बे में किताबें हैं? 

(a) A

(b) F

(c) G

(d) E

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और I और II दो कथन दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिये.

(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है

(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है

(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.

(d)यदि कथन I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.

(e) यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है 

Q6. निम्न में से कमलप्रीत का जन्मदिन किस तारीख को होता है?

I. कमलप्रीत की बहन को अच्छी तरह याद है कि उसका जन्मदिन 15 अप्रैल से पहले और 10 मार्च के बाद आता है

II. उसकी आंटी को अच्छी तरह याद है कि उसका जन्मदिन 11के बाद और 14 मार्च से पहले आता है 

Q7. K, L, M, N और O में से कौन सबसे भारी है?  

I. केवल दो व्यक्ति N से भारी हैं. K, L से हल्का है.

II. O, M से भारी और K से हल्का है.

Q8. H, X, M, K, J एक परिवार के पांच सदस्य हैं. M के कितने बच्चे हैं? 

I. H, X की इकलौती पुत्री है, X जो M की पत्नी है

II. K और J, M के भाई हैं

Q9. छह व्यक्ति  एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं, निम्नलिखित में से कौन F के ठीक दायें बैठे हैं?

I. S, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. S और D के मध्य एक व्यक्ति बैठा है.

II. K, F के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, F जो D का निकटतम पडोसी नहीं है .

Q10. दी गयी कूटभाषा में ‘Swim’ का कूट क्या है?  

I. एक भाषा में, ‘Swim under lake’ को ‘am nl or’ लिखा जाता है और  ‘under observation lake’ को ‘nl od am’ लिखा जाता है

II. एक भाषा में, ‘Loss for graph’ को ‘er az op’ लिखा जाता है और  ‘Swim graph land’ को ‘op st nl’ लिखा जाता है

Directions (11-13): नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणायें क्रमांक I और II दी गई हैं। एक पूर्वधारणा वह है, जो पूर्वगृहीत हो या जिसे बिना किसी प्रमाण के सत्य मान लिया गया हो। आपको कथन और निम्नलिखित पूर्वधारणाओं पर विचार करना है तथा निर्णय लेना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है/हैं।

उत्तर दीजिए

 (A) यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है

(B) यदि केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है

(C) यदि या तो I या II अन्तर्निहित है

(D) यदि न तो I न II अन्तर्निहित है

(E) यदि दोनों I और II अन्तर्निहित हैं 

Q11. कथन: कथन सबसे बड़े घरेलू एयरलाइंस निगम ने गर्मियों के नए शेड्यूल की घोषणा की है जिसमें ट्रंक मार्गों में अधिक संख्या में उड़ानें शुरू की गई हैं।

मान्यता

I. ट्रंक मार्गों में गर्मियों के महीनों के दौरान इस एयरलाइन निगम द्वारा यात्रियों की अधिक संख्या में यात्रा की जा सकती है।

II. अन्य एयरलाइंस कंपनियां भी सभी क्षेत्रों में उड़ानों की संख्या बढ़ा सकती हैं।

Q12. कथन : कंपनी के अध्यक्ष ने अगले सप्ताहांत में रजत जयंती मनाने के लिए एक भव्य समारोह आयोजित करने का फैसला किया और बड़ी संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया।

मान्यता

I. कंपनी के अधिकारी रजत जयंती समारोह के लिए सभी आवश्यक तैयारी करने में सक्षम हो सकते हैं।

II. अध्‍यक्ष द्वारा आमंत्रित अतिथियों में से अधिकांश समारोह में शामिल हो सकते हैं।

Q13. कथन : सबसे बड़ी कंप्यूटर निर्माण कंपनी ने अधिकांश डेस्कटॉप मॉडल की कीमतों में तत्काल प्रभाव से लगभग 15% की गिरावट की।

मान्यता

I. डेस्कटॉप की कीमतों में कमी से कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

II. कंपनी द्वारा निर्मित डेस्कटॉप की बिक्री निकट भविष्य में काफी हद तक बढ़ जाती है।

Q14. शब्द EXPERIENCED में वर्णों के ऐसे कितने समूह हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण है(आगे की और पीछे की दिशा में) जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं? 

(a) कोई नहीं    

(b) एक  

(c) दो   

(d) तीन  

(e) तीन से अधिक

Q15. एक निश्चित कूट भाषा में READ को #3@7 और PAID को *@27 लिखा जाता है. इस कूट भाषा में RAID को किस प्रकार लिखा जाएगा? 

(a) #@27

(b) #7*3

(c) *2#3

(d) *2#7

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:


Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 9 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 9 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 9 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 9 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_7.1