Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
छ: डब्बों को एक के ऊपर एक के क्रम में रखा गया है. सभी डब्बे विभिन्न रंगों के हैं और उनके अन्दर विभिन्न फूल हैं. O सफ़ेद रंग का डब्बा है. ग्रे रंग के डब्बे में गेंदे का फूल नहीं है. पीले रंग का डब्बा ग्रे रंग के डब्बा के ठीक ऊपर है. डब्बा M बैंगनी रंग का है और उसमें चमेली का फूल है. डब्बे M और डेज़ी के फूल वाले डब्बे के मध्य दो डब्बे रखे गये हैं. सफ़ेद रंग के डब्बे में लिली का फूल नहीं है. डब्बा M न तो शीर्ष पर है न ही तल पर. किसी एक डब्बे में गुलाब का फूल है. डब्बा L, डब्बे N के ऊपर रखा गया है. सफ़ेद रंग का डब्बा उस डब्बे के ठीक ऊपर है जिसमें डेज़ी का फूल है. डब्बा N न तो पीला है न ही ग्रे. वह डब्बा जो हरे रंग का है उसमें टुलिप है. वह डब्बा जिसमें लिली है वह चमेली के न तो ठीक ऊपर न ही ठीक नीचे है. वह डब्बा जिसमें टुलिप है वह डेज़ी के फूल वाले डब्बे के ऊपर है. P शीर्ष पर नहीं है. डब्बे K और डब्बे N के मध्य 2 डब्बे हैं. डब्बा P पीले रंग का नहीं है. कोई एक डब्बा नीले रंग का है.
Q1. निम्नलिखित में से किस रंग के डब्बे में गुलाब का फूल है?
(a) नीले
(b) बैंगनी
(c) ग्रे
(d) सफ़ेद
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा सफ़ेद रंग के डब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है?
(a) वह डब्बा जिसमें लिली है
(b) L
(c) वह डब्बा जो नीले रंग का है
(d) वह डब्बा जिसमें टुलिप है
(e) M
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन L के संदर्भ में सत्य है?
(a) L पीले रंग का डब्बा है
(b) L और P के मध्य केवल दो डब्बे हैं
(c) L में गेंदे का फूल है
(d) L बैंगनी डब्बे के ठीक ऊपर है
(e) सभी सत्य है
Q4. K और P के मध्य कितने डब्बे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) तीन से अधिक
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) K-गुलाब
(b) M- सफ़ेद
(c) O-गैंदा
(d) P-गुलाब
(e) N-पीला
Directions (6-8): नीचे दिया गया प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) A @ B का अर्थ A, B का पुत्र है.
(ii) A * B का अर्थ A, B की माँ है.
(iii) A # B का अर्थ A, B का पिता है.
(iv) A % B का अर्थ A, B का भाई है.
(v) A $ B का अर्थ A, B की पुत्री है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन दिए गये संबंध में S की पुत्रवधू है- ‘M#J*K%E$L@S’?
(a) L
(b) M
(c) J
(d) K
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. यदि समीकरण ‘W@P%L#S$C*A’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(a) W, S की नीस है
(b) C, P का ब्रदर इन लॉ है
(c) C, A की माँ है
(d) P, S की माँ है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q8. यदि समीकरण ‘R%E$T#W@Y*U’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा असत्य है?
(a) T, U की माँ है
(b) W, Y का पुत्र है
(c) R, U का भाई है
(d) E, U की बहन है
(e) सभी सत्य हैं
Directions (9-12): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में:
“Closed Explain Wishful” को “11%V 23#R 8%F” लिखा जाता है
“Suspicion Certain Remark” को “20%L 4#R 4%I” लिखा जाता है
“Private Stories Symbolic” को “17#G 19#V 24%R” लिखा जाता है
Q9. “Subsidies” का कूट क्या है?
(a) 12#W
(b) 17%V
(c) 13#U
(d) 20%V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. “Education” का कूट क्या है?
(a) 3#L
(b)10%G
(c) 12#L
(d) 15%G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. “Player” का कूट क्या है?
(a) 16#K
(b) 11%L
(c) 10#H
(d) 12% L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. “Inflection” का कूट क्या है?
(a) 11#D
(b) 19%H
(c) 13%L
(d) 12#K
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (13-15): नीचे दिए गये प्रश्नों में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं आपको दिए गये कथनों को सत्य मनना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निषकर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q13. कथन:
कुछ डांस अंगूर हैं.
सभी अंगूर आम हैं.
कोई अंगूर पीला नहीं ही.
निष्कर्ष:
I: कुछ आम पीले नहीं हैं
II: कुछ डांस पीले नहीं हैं
Q14. कथन:
कोई चूहा परिणाम नहीं है
कोई परिणाम परीक्षा नहीं है
सभी परीक्षा अभ्यास हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ अभ्यास परिणाम हैं
II: कोई परिणाम अभ्यास नहीं है
Q15. कथन:
सभी ट्रेन आयरन हैं
कोई आयरन सिल्वर नही है
कुछ सिल्वर गन हैं
निष्कर्ष:
I: सभी ट्रेन कभी गन नहीं हो सकते
II: कोई ट्रेन सिल्वर नहीं है
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material