Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति-K, C, R, I, E, O, M और S एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से चार अंदर के सम्मुख हैं और अन्य चार बाहर के सम्मुख हैं। सभी आठ व्यक्तियों की आयु अलग-अलग है। I, C के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो E के निकटतम बाएं बैठे व्यक्ति से एक वर्ष बड़ा है। I के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति, उनंचास वर्ष की आयु के व्यक्ति के समान दिशा के सम्मुख है। E के निकटतम पड़ोसी सत्रह और बीस वर्ष के हैं। K उनंचास वर्ष का है। O चौवन वर्ष का है। E, M के निकटतम बाएं बैठा है। पच्चीस वर्ष की आयु का व्यक्ति बाहर के सम्मुख है और 20 वर्ष की आयु के व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है। S उनंचास और पच्चीस वर्ष की आयु के व्यक्तियों का निकटतम पड़ोसी है। R केंद्र के सम्मुख है और O के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। M सत्रह वर्ष का है और तीस वर्ष की आयु के व्यक्ति के सम्मुख है। E की आयु, C की आयु के अंकों को उलटकर प्राप्त की गई संख्या के बराबर है। E सबसे छोटा नहीं है। K, I के बाएं से दूसरे स्थान पर नहीं बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा है?
(a) K
(b) M
(c) S
(d) I
(e) E
Q2. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के निकटतम पड़ोसी हैं, जिसकी आयु C की आयु से तीन गुना है?
(a) C और O
(b) E और M
(c) S और C
(d) I और E
(e) M और C
Q3. S, I और R की आयु का योग क्या है?
(a) 60
(b) 70
(c) 75
(d) 101
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. E के संबंध में C का स्थान क्या है?
(a) दाएं से तीसरा
(b) बाएं से चौथा
(c) दाएं से छठा
(d) बाएं से दूसरा
(e) बाएं से तीसरा
Q5. निम्नलिखित में से कौन पच्चीस वर्ष की आयु के व्यक्ति के दाएं से छठे स्थान पर बैठा है?
(a) O
(b) M
(c) R
(d) S
(e) E
Directions (6-7): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई जानकारी पर आधारित हैं।
‘P × Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q का पिता है’
‘P – Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q की बहन है’
‘P + Q’ का अर्थ है कि ‘ P, Q की माता है’
‘P ÷ Q ‘का अर्थ है कि ‘P, Q का भाई है’
Q6. अभिव्यक्ति A × R –G + D ÷ N में, D, A से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पोती
(b) पुत्र
(c) पोता
(d) पोती या पोता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सी अभिव्यक्ति प्रदर्शित करती है कि ’Q, U का पुत्र है’?
(a) Q ÷ I – G × U
(b) Q + I – G × U
(c) Q ÷ M – N × U
(d) Q ÷ J – N + U
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (8-9): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई जानकारी पर आधारित हैं।
‘P × Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q का पुत्र है’
‘P – Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q की बहन है’
‘P + Q’ का अर्थ है कि ‘ P, Q की माता है’
‘P ÷ Q ‘का अर्थ है कि ‘P, Q का भाई है’
Q8. अभिव्यक्ति R ÷ Q + M ÷ N × G में, N, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पोती
(b) पुत्र
(c) भतीजी
(d) पोती या पोता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से किस अभिव्यक्ति में Q, Z की पत्नी है?
(a) A–M÷Q+N×Z
(b) A–Q÷M+N×Z
(c) Q–M÷A+N×Z
(d) Q–R÷A÷N×Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
A ÷ B का अर्थ है कि A, B का पुत्र है
A × B का अर्थ है कि A, B की बहन है
A @ B का अर्थ है कि A, B का भाई है
A – B का अर्थ है कि A, B की माता है
Q10. अभिव्यक्ति ‘A × R @ D – H’ में D, A से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) पुत्री
(c) पुत्र
(d) माता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions: (11-12): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीकों @, $, #, © और % का प्रयोग निम्नलिखित अर्थों के साथ किया गया है जैसा कि नीचे दर्शाया गया है।
‘P $ Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से छोटा नहीं है’।
‘P © Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से न तो बड़ा है और न ही बराबर है’।
‘P # Q ‘का अर्थ है कि ‘P, Q से न तो छोटा है और न ही बराबर है’।
‘P% Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से बड़ा नहीं है’।
‘P @ Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से न तो बड़ा है और न ही छोटा है।’
अब, निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि नीचे दिए गए चार निष्कर्ष I, II, III और IV में से कौन सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है/हैं और तदनुसार अपना उत्तर दीजिए।
Q11. कथन: R # J, J $ D, D @ K, K % T
निष्कर्ष:
I. T # D
II. T @ D
III. R # K
IV. J $ T
(a) केवल या तो I या II सत्य है
(b) केवल III सत्य है
(c) केवल III और IV सत्य हैं
(d) केवल III और या तो I या II सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन: T % R, R $ M, M @ D, D © H
निष्कर्ष:
I. D % R
II. H # R
III. T © M
IV. T % D
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल I और IV सत्य हैं
(c) केवल I और III सत्य हैं
(d) केवल II और IV सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
P, Q के 16 मीटर उत्तर में है। T, Q के 12 मीटर पूर्व में है। O, Q और T के बीच में मध्य बिंदु है। R, O के 8 मीटर उत्तर में है। S, R के 6 मीटर पश्चिम में है। U, T के 20 मीटर दक्षिण में है। V, Q के दक्षिण में है और U के पश्चिम में है। J, R के उत्तर में है और P के के पूर्व में है। K, T के उत्तर में है।
Q13. S और J के बीच की न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 10 मीटर
(b) √10 मीटर
(c) 14 मीटर
(d) 16 मीटर
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q14. S, K के संबंध में किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q15. यदि L, U और V के बीच मध्यबिंदु है, तो J और L के बीच की न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 30 मीटर
(b) 35 मीटर
(c) 32 मीटर
(d) 36 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं