Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Interview Question 2021: बैंक इंटरव्यू...

Bank Interview Question 2021: बैंक इंटरव्यू 2021 कैसे दें इस सवाल का जवाब ? “What Are Your Hobbies and Interests?” (For IBPS RRB and IDBI Interviews)

Bank Interview Question 2021: बैंक इंटरव्यू 2021 कैसे दें इस सवाल का जवाब ? "What Are Your Hobbies and Interests?" (For IBPS RRB and IDBI Interviews) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

How to answer? What are your hobbies?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आने वाले महीनों में कई ख़ास बैंक इंटरव्यू (Bank Interviews 2021) होने वाले हैं, जिनमें IBPS RRB और IDBI बैंक के साक्षात्कार शामिल हैं. इस समय आप भी अपने इंटरव्यू की तैयारी कर रहे होंगे,    

हमारे जीवन में हॉबी का होना बहुत जरूरी है बिना हॉबी के कोई भी मनुष्य एक बेहतर लाइफ की कल्पना भी नहीं कर सकता। आप रॉबर्ट नहीं हो जो बिना किसी हॉबी के या बिना किसी इंटरटेनमेंट के निरंतर काम करते रहो हॉबी का अर्थ होता है अपनी रूचि के अनुसार काम करना या अपनी रूचि के लिए समय निकालना जो काम आपको पसंद है उसके लिए आप कितने भी व्यस्त होंगे समय निकाल ही लेंगे। हॉबी से आपकी पर्सनैलिटी भी ग्रूम होती है। 

अक्सर इंटरव्यू में क्वेश्चन पूछा जाता है  “What Are Your Hobbies and Interests?”, तो इस सवाल का जवाब आप किस तरीके से देंगे उसका जवाब नीचे दिए गए कुछ पॉइट्स को ध्यान से पढ़िए आपको मिल जाएगा। 


आप अपनी होबिस को अच्छे से प्रीपेयर करके इंटरव्यू में अच्छे मार्क्स गेन कर सकते हैं अधिक जानने के लिए नीचे कुछ बिंदु दिए गए है उन्हें पढ़िए जो कि इस प्रकार है:-


* सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है कि आपको अपनी हॉबी कैसे फिल करनी है लाइक आई लाइक म्यूजिक ट्रैवलिंग के बजाए आई लाइक टू सिंगिंग आई लाइक टू लिसन म्यूजिक आई रियली लाइक टू ट्रेवल ऑल इंडिया इत्यादि शब्दो का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपके इंटरव्यू के क्वेश्चन सीधे और सरल बन सके।
* अगर आपको बुक रीडिंग हॉबी लिखनी है तो आप आई लाइक टू रीडिंग मोटिवेशनल बुक्स आदि लिखे और जो बुक्स आपने पढ़ी है उन्हें अच्छे से तैयार कर ले।
* एक या दो से अधिक हॉबी ना लिखे और उन्हें अच्छे से तैयार करें।
* हॉबी हमेशा अपनी फील्ड से रिलेटेड ही लिखें हॉबी लिखते समय ये ध्यान रखो आपकी हॉबी आपकी जॉब में किस तरह काम करेगी।
* हॉबी की डीप नॉलेज रखे ताकि आपसे जितने सवाल हॉबी से पूछे जाए वो सभी आपको आते हो। आप उनका जवाब बेहतरीन तरिके से दे पाए।
* लिखते समय भी हॉबी की पूरी जानकारी लिखे इससे आपके अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स का पता चलेगा।

ऊपर दिए गए कुछ पॉइंट्स का ध्यान में रखकर यदि आप अपनी हॉबी को प्रिपेयर करेंगे तो निश्चित ही आप अपने इंटरव्यू में अधिक से अधिक अंक हासिल कर सकते हैं पूरे कॉन्फिडेंस और विश्वास के साथ इंटरव्यू दीजिए निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी।

कुछ सामान्य टिप्स : 

How to Answer “What are Your Hobbies?”
  • Tell your hobbies with passion! …
  • Hobbies can be the key to your personality. …
  • Keep your explanation short and crisp. …
  • Connect your hobbies with your job. …
  • Explain how your hobbies make you a better person. …
  • Don’t mention anything political or controversial. …

Never say you have no hobbies.

Also Read, 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *