Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO interview 2021: जानें,...

IBPS RRB PO interview 2021: जानें, आईबीपीएस आरआरबी पीओ साक्षात्कार में कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं? (What are the questions asked in IBPS RRB PO interview?)

IBPS RRB PO interview 2021: जानें, आईबीपीएस आरआरबी पीओ साक्षात्कार में कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं? (What are the questions asked in IBPS RRB PO interview?) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

What are the questions asked in IBPS RRB PO interview?

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 26 अक्टूबर 2021 को IBPS RRB PO इंटरव्यू कॉल लेटर 2021 जारी कर दिया है. इससे पहले ने बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने 20 अक्टूबर 2021 को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS RRB PO इंटरव्यू तिथि 2021 (IBPS RRB PO Interview Date 2021) जारी की है. ऐसे में क्या पढ़ा जाए, किसे पढ़े, कितना पढ़े इंटरव्यू में कैसे क्वेश्चन पूछे जाते है, इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें इत्यादि; अनेक प्रकार के प्रश्न आपके मन मे आ रहे होंगे। क्योंकि, Prelims और Mains written एग्जाम होता है वही Interview में हमारी Personality को परखा जाता है। जहाँ एक और written टेस्ट में केवल हम ही अपना टेस्ट देखते है वही इंटरव्यू में पूरा Board जिसमे 5 से 6 बोर्ड के सदस्य होते है हमारी personality व बेंकिंग सेक्टर से अनेकों सवाल पूछते है. तो घबराहट होना तो लाज़मी है।

Things that are Judged in the IBPS RRB PO Interview

नीचे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए हैं जिनके आधार पर उम्मीदवारों को IBPS RRB PO इंटरव्यू में आंका जाता है. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने साक्षात्कारकर्ता पर एक शानदार प्रभाव छोड़ने के लिए इनमें से प्रत्येक बिंदु पर पूरी तरह से काम किया है.

  • आवेदन की पोस्ट के लिए आपकी योग्यता/Your competency for the post applied
  • व्यक्तिगत अंतर्दृष्टि और विशेषताओं का परीक्षण/Test of personal insights and attributes
  • क्षेत्र में अनुभव और विशेषज्ञता/Experience and expertise in the field
  • बैंकिंग क्षेत्र में उत्साह और रुचि/Enthusiasm and Interest in the banking sector
  • जॉब प्रोफाइल के लिए करियर लक्ष्य और महत्वाकांक्षाएं/Career Goals and ambitions for your job profile

Must Check:

नीचे लिखे कुछ पॉइंट्स को ध्यान में रखकर व अच्छे से तैयारी करके आप इंटरव्यू में काफी अच्छा स्कोर कर सकते है। जोकि इस प्रकार है:-

1) जैसा की आप सभी जानते हैं इंटरव्यू टेस्ट यानी पर्सनैलिटी का टेस्ट होता है ऐसे में सबसे प्रथम हमें अपने ड्रेसिंग सेंस को ध्यान में रखकर हल्के कलर की ड्रेस, साफ-सुथरी व प्रेस की हुई पहननी चाहिए बाल अच्छे से बंधे हुए और स्लीपर व स्यूज़ का बहुत अच्छे से ध्यान रखना चाहिए।
2) जब भी आप गेट से एंटर करो तो परमिशन लेकर ही अंदर आना यहां तक कि बैठने के लिए भी परमिशन लेना।
3) इंटरव्यू पैनल में हर एक पैनलिस्ट को गुड मॉर्निंग विश करना है गुड मॉर्निंग एवरीवन के बजाय प्रत्येक टीचर को गुड मॉर्निंग मैम गुड मॉर्निंग सर इत्यादि कहकर विश करना है।
4) इंटरव्यू बोर्ड के सामने बिल्कुल भी घबराना नहीं है फुल कॉन्फिडेंस के साथ अपनी सीट पर बैठ जाइए। और खुद पर बिलीव करे।
ये सभी बातें वो है जो हमे इंटरव्यू बोर्ड के सामने खुद को कैसे प्रेजेंट करना है.

इंटरव्यू की तैयारी करते समय किन बातों का ध्यान रखे व किस प्रकार तैयारी करे.

1) जैसा कि आप सभी जानते हैं इंटरव्यू टेस्ट यानी पर्सनैलिटी टेस्ट आपकी पर्सनैलिटी को जानने के लिए सबसे पहले आपको All About You पर अच्छे से work करना होगा।
2) वर्क ऑन योर हैबिट जो आपकी हैबिट है उसे काम कीजिए ताकि आपसे कोई क्वेश्चन पूछे तो आपको उससे related सब सवाल का उत्तर पता हो
3) फैमिली बैकग्राउंड के भी क्वेश्चन अच्छे से प्रिपेयर कर ले लाइक आपके फादर किस ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े आपकी मदद क्या करती हैं आपके ब्रदर सिस्टर आदि  सब क्वेश्चन के आंसर एकदम सटीक और टू द प्वाइंट होने चाहिए।
4) Why You Want to Join Banking Sector. इसे भी अच्छे से तैयार करे।
5) इफ यु आर जॉइन बैंकिंग सेक्टर तो आने वाले कुछ सालों में आप खुद को कहां देखते हैं। 
6) हम आपको क्यों हायर करें आपकी कुछ क्वालिटी एंड कुछ वीकनेस बताइए। इस तरह के प्रश्न अक्सर पूछे जाते है।
7) कुछ क्वेश्चन बैंकिंग और इकनोमिक बेस्ट भी पूछे जाते हैं उन्हें अच्छे से प्रिपेयर कर ले जैसे :- 
★ Full form of CRR.
★ Full form of GDP. What is the Current GDP Rate.
★ What is the paperless budget.
★ Current Repo Rate.
★ When RBI Established.
★ How Many types of Accounts.
8) लास्ट बट नोट लिस्ट अगर हम आपकी जॉइनिंग इंडिया के किसी भी कोने में दे दे तो क्या आप उसे ज्वाइन करेंगे।
IBPS RRB PO interview 2021: जानें, आईबीपीएस आरआरबी पीओ साक्षात्कार में कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं? (What are the questions asked in IBPS RRB PO interview?) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

इस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जाते है जोकि आपके हर एरिया को कवर करते है उनकी अच्छे से तैयारी कीजिए आप डेफिनिअटेली सक्सेसफुल होंगे. बस जरूरत है खुद पर विश्वास की और बेहतर तैयारी की.
IBPS RRB PO Interview के लिए Adda 247 की पूरी टीम की और से आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *