Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Holidays In September 2020: सितम्बर...

Bank Holidays In September 2020: सितम्बर में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक, देखें Complete List

Bank Holidays In September 2020: सितम्बर में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक, देखें Complete List | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Bank Holidays In September 2020: Check Complete List

Bank Holidays in September 2020: आप सभी जानते हैं कि हम आप सभी की मदद के लिए हर महीने की  Bank Holidays की लिस्ट आपके साथ साझा करते  हैं. जिससे अगर आप किसी भी वजह से बैंक जाने का प्लान कर रहें हैं, तो आपको मदद मिल सकती है. आज के समय में बैंक, गरीब से अमीर सभी की जरुरत है. सरकारी स्कीमों में मिलने वाले पैसे से लेकर छोटे-छोटे लेनदेन में भी आज हम, बैंक का प्रयोग करते हैं. ज्यादातर लोग आर्थिक रूप से बैंक पर निर्भर हैं. ऐसे में बैंक आना-जाना लगा रहता हैं. इस लिए अगर आप भी किसी काम से बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको September 2020  Bank Holidays की लिस्ट जरुर देख लेनी चाहिए. यह लिस्ट RBI द्वारा approved हैं. 

बैंक में विभिन्न प्रकार के बन अवकाश होते हैं. RBI ने वर्ष 2015 में प्रत्येक दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक बैंकों के अवकाश की घोषणा की थी. इस लिए इस महीने भी 2nd और 4th Saturdays बैंक बंद रहेंगे.

RBI Official Bank Holidays List

Date Holiday Day Regional offices observing holiday
2 September 2020 Pang-Lhabsol/ Sree Narayana Guru Jayanthi Wednesday Gangtok, Kochi, Thiruvananthapuram
6 September 2020 Public holiday Sunday All states
12 September 2020   Second Saturday Saturday All states
13 September 2020  Public holiday Sunday All states
17 September 2020  Mahalaya Amavasye Thursday Agartala, Bengaluru, Kolkata
20 September  2020 Sunday Sunday All states
21 September 2020 Sree Narayana Guru Samadhi Day Monday Kochi, Thiruvananthapuram
26 September 2020 Fourth Saturday Saturday All states
27 September 2020 Public holiday Sunday All states

Bank Holidays In September 2020: सितम्बर में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक, देखें Complete List | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Pang-Lhabsol: यह त्योहार सिक्किम में विशेष रूप से मनाया जाता है. वहा के लोगों का मानना है कि सिक्किम के संरक्षक देवता कंचनजंगा युगों से इस पवित्र भूमि की रक्षा करते आ रहे हैं इसी लिए  कंचनजंगा पर्वत के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए इस त्यौहार के माध्यम से उन्हें धन्यवाद कहा जाता है. 

श्री नारायण गुरु जयंती (Sree Narayana Guru Jayanthi): यह दिन केरल में नारायण गुरु के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जो भारत के एक महान संत और समाज सुधारक थे. केरल में इस दिन बैंकों, स्कूलों और कार्यालयों के लिए सार्वजनिक अवकाश होता है. 

महालया अमावस्या (Mahalaya Amavasye): महालया अमावस्या को दुर्गा पूजा की शुरुआत के रूप में अमावस्या के दिन के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन, लोग उन पूर्वजों को अपना आभार व्यक्त करते हैं जिनका हमारे जीवन में योगदान है. यह असम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के लिए बड़ा त्योहार है क्योंकि यह बंगाली लोगों का सबसे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम है.


श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (Sree Narayana Guru Samadhi Day): केरल में इस दिन सामाजिक सुधारक और संत श्री नारायण गुरु की पुण्यतिथि के रूप में राज्य की छुट्टी होती है. 21 सितंबर 1928 को श्री नारायण गुरु का निधन हुआ था. उसके बाद हर साल केरल में इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहता हैं. 


Bank Maha Pack- One stop to all bank preparations

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Bank Holidays In September 2020: सितम्बर में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक, देखें Complete List | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *