Topic – Blood Relation
Direction (1-4): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक परिवार में सात लोग अर्थात् B, W, T, O, S, G, और K हैं। O, S का ब्रदर-इन-लॉ है। B, G का पुत्र है। K, O का नेफ्यू है। W, T की ग्रैंडमदर है। T का भाई, T के ग्रैंडफादर के पुत्र का इकलौता पुत्र है। परिवार में केवल दो युगल और तीन पीढ़ियां हैं। O अविवाहित है। S, K की माता है।
Q1. S का पुत्र कौन है?
(a) B
(b) O
(c) K
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) T
Q2. T, O से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) नीस
(c) आंट
(d) पुत्री
(e) अंकल
Q3. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सत्य नहीं है?
(a) B, K, और O पुरुष हैं।
(b) B विवाहित है।
(c) B, S का पति है।
(d) W, S की ग्रैंडमदर है।
(e) O, G का पुत्र है।
Q4. S, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडमदर
(b) ग्रैंडफादर
(c) ससुर
(d) माँ
(e) पिता
Direction (5-8): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
एक परिवार में आठ सदस्य चिनू, दीना, ईशा, फैनी, गिरीश, तरुण, आभा और वरुण हैं। पुरुष और महिला सदस्यों की समान संख्या वाली 3 पीढ़ियां हैं। इस परिवार में दो विवाहित युगल हैं। वरुण के भाई का केवल एक नेफ्यू है और वरुण, आभा का पैरेंट है। ईशा परिवार का अविवाहित पुरुष सदस्य है और दीना की केवल एक नीस है। ईशा के ब्रदर-इन-लॉ की दो पुत्री हैं। गिरीश के दामाद, आभा से विवाहित है। आभा के केवल एक सहोदर है। तरुण के ससुर की दो ग्रैंडडॉटर हैं। गिरीश महिला है।
Q5. निम्नलिखित में से कौन गिरीश का ब्रदर-इन-लॉ है?
(a) चिनू
(b) तरुण
(c) वरुण
(d) दीना
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q6. निम्नलिखित में से कौन परिवार के सबसे छोटे सदस्य हैं?
(a) तरुण, फैनी
(b) आभा, ईशा
(c) चीनू, फैनी
(d) ईशा, चिनु
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा समूह महिला सदस्यों का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) आभा, फैनी, गिरीश, दीना
(b) गिरीश, ईशा, तरुण, फैनी
(c) आभा, गिरीश, फैनी, चिनु
(d) फैनी, चीनू, तरुण, आभा
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. गिरीश, फैनी से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंड-मदर
(b) ग्रैंड -फादर
(c) ग्रैंड -सन
(d) ग्रैंड -डॉटर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (9-11): डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
एक परिवार में सात सदस्य हैं। पुरुषों की संख्या, महिलाओं की संख्या से अधिक है। U का विवाह G से हुआ है,G जो कि दो बच्चों की माता है। V, C का ग्रैंडफादर है लेकिन U का पिता नहीं है। R, T की माता है। K, U का पुत्र है, U जो T का ब्रदर-इन-लॉ है, T जो अविवाहित है। T एक महिला है।
Q9. U, C से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नेफ्यू
(b) भाई
(c) अंकल
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. T, C से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) नीस
(c) आंट
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. R, G से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) पुत्री
(c) पुत्र
(d) पिता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (12-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक परिवार में छह सदस्य हैं अजय, जय, यामी, लिली, दया और बिन्नी। इस परिवार में दो विवाहित जोड़े हैं। जय परिवार में सबसे छोटा सदस्य है। अजय के ससुर, जय के ग्रैंडफादर और यामी के पति हैं। लिली, दया की बहन है। बिन्नी, जय का पिता है और लिली का इकलौता नेफ्यू है। अजय, यामी की पुत्रवधू हैं।
Q12. बिन्नी की आंट कौन है?
(a) यामी
(b) लिली
(c) बिन्नी
(d) दया
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन-सा युगल एक विवाहित युगल है?
(a) अजय और बिन्नी
(b) बिन्नी और जय
(c) यामी और लिली
(d) दया और लिली
(e) अजय और दया
Q14. यामी, लिली से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सास
(b) पुत्रवधू
(c) सिस्टर-इन-लॉ
(d) ग्रैंडडॉटर
(e) माँ
Q15. जय, बिन्नी से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्री
(b) पुत्र
(c) माँ
(d) पिता
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solutions: