Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March

Topic: Puzzles

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, K, L, M और N एक आठ मंजिला इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं और इमारत में आठ मंजिलें इस प्रकार हैं जिसमें भूतल की संख्या 1 है और उसके ऊपर वाली मंजिल की संख्या 2 और इसी प्रकार आगे. सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 8 है.

B और A के मध्य केवल तीन व्यक्ति हैं, A जो M के ऊपर विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. C और D की मंजिल के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. K, B के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. M एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. C, N के नीचे एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. L, N के नीचे लेकिन B के ऊपर किसी मंजिल पर रहता है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहता है?
(a) A
(b) D
(c) K
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. L निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) 1
(b) 3
(c) 7
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. K और C की मंजिल के मध्य कितनी मंजिले हैं?
(a) 4
(b) 3
(c) 5
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन से व्यक्ति C के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहते हैं?
(a) B
(b) K
(c) D
(d) A
(e) L

Q5. M की मंजिल के ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 3 से अधिक
(e) कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

दस डब्बों को एक के ऊपर एक निम्नलिखित प्रकार से रखा गया है.

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

बॉक्स G और बॉक्स I के मध्य केवल दो बॉक्स हैं. G और H समान पंक्ति में नहीं हैं. E और H के मध्य दो से अधिक बॉक्स हैं.
बॉक्स F, बॉक्स A के ठीक बाएं है. बॉक्स I, बॉक्स J के ठीक दायें है, बॉक्स J जो एक विषम संख्या वाली पंक्ति में है. बॉक्स C, बॉक्स F के ठीक ऊपर है. बॉक्स B विषम संख्या वाली पंक्ति में है. बॉक्स J, बॉक्स D के ठीक ऊपर रखा गया है.

Q6. बॉक्स J और बॉक्स F के मध्य कितने बॉक्स हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q7. कौन सा बॉक्स, बॉक्स E के ठीक ऊपर रखा गया है?
(a) B
(b) F
(c) D
(d) C
(e) कोई बॉक्स नहीं है

Q8. समान पंक्ति में बॉक्स B के दायें कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q9. निम्नलिखित में से कौन से बॉक्स एक दुसरे के ऊपर रखे बॉक्स को दर्शाते हैं?
(a) B, J, D, H
(b) J, B
(c) C, A, J
(d) E, I, H
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. बॉक्स I और बॉक्स C के मध्य कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Directions (11-15): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात छात्र A, B, C, P, Q, R और S सोमवार से रविवार तक अलग-अलग खेल खेलते हैं। विभिन्न खेल हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, तीरंदाजी, गोल्फ, फुटबॉल और टेनिस हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।
C क्रिकेट खेलता है और C के बाद दो से अधिक छात्र नहीं खेलते है।S, बुधवार को खेलता है लेकिन फुटबॉल नहीं। R, बैडमिंटन खेलता है लेकिन हॉकी खेलने वाले से पहले खेलता है। P, B से ठीक पहले खेलता है, B जो गोल्फ खेलता है। Q, C के बाद टेनिस खेलता है। P, बृहस्पतिवार को नहीं खेलता है। A, न तो शुक्रवार और न ही रविवार को खेलता है।

Q11. P,निम्न में से कौन सा खेल खेलता है?
(a) तीरंदाजी
(b) फुटबॉल
(c) हॉकी
(d) गोल्फ
(e)इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन हॉकी खेलता है?
(a) P
(b) S
(c) C
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्न में से किस दिन B खेलता है?
(a) बृहस्पतिवार
(b) शनिवार
(c) मंगलवार
(d) रविवार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा खेल बृहस्पतिवार को आयोजित किया जाता है?
(a) तीरंदाजी
(b) गोल्फ
(c) हॉकी
(d) बैडमिंटन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(a) P – मंगलवार
(b) टेनिस – शनिवार
(c) C – शनिवार
(d) P – हॉकी
(e) तीरंदाजी – बुधवार

Solutions:

 Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March | Latest Hindi Banking jobs_9.1

FAQs

Topic Of Quiz

Puzzles