Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 14th March

Topic: Puzzles, Series

Directions (1-5) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात पुस्तकें अर्थात् P, Q, R, S, T, U और V हैं, जिन्हें विभिन्न वर्षों अर्थात् 2010, 2016, 2012, 2001, 2005, 2014 और 2019 के समान महीनों में प्रकाशित किया जाता है, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
पुस्तक Q को विषम संख्या वाले वर्ष में प्रकाशित किया जाता है। Q और U के बीच केवल तीन पुस्तकें प्रकाशित की जाती है। जिस वर्ष पुस्तक S को प्रकाशित किया जाता है, उसके 4 वर्ष बाद पुस्तक R प्रकाशित किया जाता है। V को उस वर्ष प्रकाशित किया जाता है, जो पूरी तरह से 3 से विभाज्य है। पुस्तक T को पुस्तक U से पहले एक सम संख्या वाले वर्ष में प्रकाशित किया जाता है। पुस्तक P को पुस्तक Q से पहले किसी एक वर्ष में प्रकाशित किया जाता है।

Q1. S और V के बीच कितनी पुस्तकें प्रकाशित की जाती हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q2. पुस्कत P को निम्नलिखित में से किस वर्ष में प्रकाशित किया जाता है?
(a) 2005
(b) 2012
(c) 2001
(d) 2019
(e) 2016

Q3. निम्नलिखित में से किस पुस्तक को R से पहले और S के बाद प्रकाशित किया जाता है?
(a) T
(b) P
(c) Q
(d) U
(e) V

Q4. पुस्तक Q के प्रकाशित होने के संदर्भ में, पुस्तक R को कितने वर्ष बाद प्रकाशित किया जाता है?
(a) 10 वर्ष
(b) 9 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 2 वर्ष
(e) 5 वर्ष

Q5. पुस्तक U के प्रकाशित होने के ठीक बाद किस पुस्तक को प्रकाशित किया गया था?
(a)P
(b)Q
(c)R
(d)S
(e)V

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

आठ कर्मचारी अर्थात: A, B, C, D, E, F, G और H हैं, उनका जन्म एक ही वर्ष के आठ अलग अलग महीनों में हुआ है। महीनों की शुरुआत मार्च से अक्टूबर तक है। C का जन्म जून में होता है। केवल एक कर्मचारी है जिसका जन्म का महिना C और B के जन्म के महीनों के बीच में है। दिए गए डाटा के अंतिम महीने में E का जन्म होता है। H का जन्म उस महीने में होता है जो A के जन्म वाले महीने के ठीक पहले है लेकिन C के जन्म वाले महीने के बाद है। F, C से छोटा है लेकिन A से बड़ा है। G, D से छोटा है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन A से छोटा है?
(a) B
(b) D
(c) F
(d) E
(e) H

Q7. कितने कर्मचारी F से बड़े हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) पांच
(e) कोई नहीं

Q8. यदि G के जन्म के महीने को A के जन्म के महीने से अतःपरिवर्तन किया जाता है, तो G निम्नलिखित में से किस कर्मचारी से बड़ा है?
(a) H
(b) B
(c) E
(d) F
(e) D

Q9. B और G के बीच में कितने कर्मचारी जन्म लेते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार

Q10. निम्नलिखित में से किस महीने में D जन्म लेता है?
(a) अगस्त
(b) जून
(c) मई
(d) मार्च
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): निम्नलिखित श्रृंखलाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और उन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

S * 7 B $ * G 2 8 U 1 & A V # F 3 5 H @ 5 Y 5 M 3 2 D 8 % N 2 4

Q11. दी गई श्रृंखला में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक वर्ण और ठीक बाद एक प्रतीक है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व श्रृंखला में दायें छोर से 19वें स्थान पर है?
(a) #
(b) F
(c) 3
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. दी गई श्रृंखला में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक स्वर है?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) चार
(e) तीन

Q14. दी गई श्रृंखला में ऐसे कितने वर्ण हैं जिनके ठीक पहले और बाद समान संख्या है?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q15. यदि दी गई श्रृंखला से सभी संख्याओं को हटा दिया जाये, तो परिणामी श्रृंखला में कौन सा तत्व दायें छोर से 11वें स्थान पर होगा?
(a) V
(b) A
(c) &
(d) #
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 14th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 14th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Solutions (11-15):
S11. Ans(b)
Sol. U1&, D8%
S12. Ans(d)
S13. Ans(c)
Sol. 1&A
S14. Ans(c)
Sol. 5 Y 5
S15.Ans(b)

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 14th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 14th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

 

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 14th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

FILE

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023