Directions (1-5):- दिया गया पाई ग्राफ 2018 में कंपनी द्वारा निर्मित घड़ियों का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. कैसिओ, टाइटन और सोनाटा द्वारा मिलाकर निर्मित घड़ियों का औसत कितना है?
(a) 500
(b) 600
(c) 400
(d) 200
(e) 300
Q2. टाइमेक्स और सोनाटा द्वारा मिलाकर निर्मित घड़ियों का फॉसिल और कैसिओ द्वारा मिलाकर निर्मित घड़ियों से अनुपात क्या है?
(a) 5:4
(b) 8:7
(c) 7:8
(d) 7:4
(e) 5:8
Q3. सोनाटा की निर्मित घड़ियाँ, राड़ो की निर्मित घड़ियों से कितने प्रतिशत अधिक/ कम है?
(a) 130%
(b) 150%
(c) 200%
(d) 170%
(e) 100%
Q4. यदि अगले वर्ष, टाइटन घड़ी के उत्पादन में 10% की वृद्धि होती है जबकि टाइमेक्स घड़ी के उत्पादन में 10% की कमी होती है। तो अगले वर्ष में दोनों के निर्माण में कितना अंतर है?
(a) 80
(b) 90
(c) 100
(d) 65
(e) 75
Q5. कितने ब्रांड की निर्मित घड़ियों की संख्या, निर्मित घड़ियों की औसत संख्या से अधिक है?
(a) 4
(b) 3
(c) 1
(d) 2
(e) 5
Directions (6-10):- दिया गया पाई आरेख 5 गांवों में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। आरेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q6. यदि गांव B में पंजीकृत मतदाताओं में से 20% ने अपना मत नहीं डाला और 10% मत अवैध पाए गए। गांव B में डाले गए वैध मतों की संख्या ज्ञात कीजिए
(a) 1800
(b) 1900
(c) 1950
(d) 1850
(e) 2000
Q7. गांव C में, 10% पंजीकृत मतदाताओं ने अपना मत नहीं डाला और डाले गए मतों में से कोई भी मत अवैध नहीं था। जीतने वाले उम्मीदवार ने अन्य उम्मीदवार को डाले गए मतों के 12% से हराया। हारने वाले उम्मीदवार द्वारा प्राप्त मतों की संख्या ज्ञात कीजिए। (गांव C में केवल 2 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं)
(a) 996
(b) 880
(c) 1008
(d) 792
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. गांव B, C और D में पंजीकृत मतदाताओं की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 1700
(b) 2100
(c) 1900
(d) 1800
(e) 2000
Q9. गांव A, B, D और E में पंजीकृत मतदाताओं के क्रमशः केवल 70%, 65%, 80% और 75% द्वारा मतदान किया गया। A, B, D और E में से किस गांव से अधिकतम मतदाताओं ने मतदान किया?
(a) E
(b) A
(c) B
(d) D
(e) B & E
Q10. गांव A और C से पंजीकृत मतदाताओं की औसत संख्या, गांव B, D और E से पंजीकृत मतदाताओं की औसत संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 120%
(b) 100%
(c) 90%
(d) 80%
(e) 110%
Directions (11-15): नीचे दिए गए चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पाई चार्ट विभिन्न विभागों के विश्वविद्यालय के कुल विद्यार्थियों के वितरण को दर्शाता है जैसे नीचे दर्शाया गया है।
Q11.इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर विभाग से मिलाकर कुल विद्यार्थियों की संख्या का फार्मेसी और बीएससी विभाग से मिलाकर कुल विद्यार्थियों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 27:43
(b) 27:47
(c) 43:27
(d) 47:27
(e) 37:42
Q12. यदि फार्मेसी और फाइनआर्ट विभागों में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात क्रमशः 1: 2 और 3: 2 है, तो फार्मेसी और फाइनआर्ट में मिलाकर महिलाओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 784
(b) 712
(c) 736
(d)756
(e) 812
Q13. विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर विभाग के कुल विद्यार्थियों का केंद्रीय कोण ज्ञात कीजिए।
(a) 64.8˚
(b) 75.6˚
(c) 72˚
(d) 43.2˚
(e) 68.4˚
Q14. एमबीबीएस और फाइनआर्ट्स विभाग से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या उनके संबंधित विभाग का क्रमशः 20% और 15% है, तो एमबीबीएस और फाइनआर्ट्स विभाग से सेमेस्टर उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए
(a) 1345
(b) 1323
(c) 1368
(d) 1420
(e) 1456
Q15. इंजीनियरिंग और फ़ार्मेसी विभाग से मिलाकर कुल विद्यार्थी, एमबीबीएस और फाइनआर्ट विभाग से कुल विद्यार्थियों का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 122%
(b) 148%
(c) 126%
(d) 143%
(e)134%
Solutions: