आखिरकार, वह दिन आ ही गया है जिसके लिए सभी उम्मीदावर लंबे समय से कड़ी मेहनत के साथ तैयारी (Preparation) कर रहे थे. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ECGC PO 2021 की परीक्षा 14 मार्च 2021 को आयोजित की जानी है. Adda247, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवरों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ देता हैं. ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, पहला ऑनलाइन परीक्षा, जो वस्तुनिष्ठ परीक्षा (objective Type) होगी और दूसरा होगा डिस्क्रिप्टिव पेपर यानि लिखित परीक्षा, जिसमें छात्रों को निबंध और सटीक लेखन (write essays and precise writing) लिखना होगा।
ECGC PO 2021 भर्ती, उन सभी स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतर मौका है जो सरकारी क्षेत्र (government sector) में जॉब करना चाहते हैं, और हमें विश्वास हैं कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी भी की होगी.
वे सभी स्टूडेंट्स, जो परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अच्छी नींद लें और परीक्षा के लिए अपने शरीर और दिमाग को आराम दें, ताकि वो परीक्षा फ्रेश रहें और फोकस कर सकें.
हमने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे एडमिट कार्ड में बताए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और एडमिट कार्ड सहित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने साथ रख लें, क्योंकि किसी भी लास्ट मिनट में किसी भी परेशानी से बचने के लिए निर्धारित समय से से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, साथ ही जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नही किया हैं वे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे अभी डाउनलोड कर लें.
bankersadda टीम की ओर आपको के लिए शुभकामनाएं. कॉंफिडेंट रहें, आश्वस्त रहे और शांत रहें.