SBI Clerk Main 2020 Online Examination of State Bank of India : आप सभी जानते हैं कि एसबीआई क्लर्क मेंस की परीक्षा 31 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही है. इसका मतलब है कि जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, उनकी तैयारी अब पूरी हो चुकी होगी, या वे अपनी तैयारी को फाइनल टच दे रहे होंगे.
Adda247 ने आप सभी के लिए , कल यानी 28 अक्टूबर को All India Mock Test for SBI Clerk Mains Exam का आयोजन किया था. ताकि आप यह देख सकें कि आपकी तैयारी का लेवल क्या है, आप की तैयारी कैसी है. हम जानते हैं कि आप में से हजारों स्टूडेंट्स ने इस Mock को दिया, लेकिन आप में से बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे, जो इसमें भाग नहीं ले सके. लेकिन अब आपको इसके लिए फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हम यहाँ आपके लिए लेकर आये हैं All India Mock Test for SBI Clerk Mains की PDF.
SBI Clerk Mains 2020 Exam : परीक्षा केंद्र में जाते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें
आप इस pdf के साथ All India Mock Test for SBI Clerk Mains प्रैक्टिस कर सकते हैं ,और जिन स्टूडेंट्स ने इस mock को दिया है वे भी देख सकते हैं कि किन प्रश्नों के उत्तर वे नहीं दे सके या जो दिया वे सही हैं या नहीं. Adda247 ने देश भर के स्टूडेंट्स के लिए इस मॉक का आयोजन किया था, जिसमें SBI क्लर्क मेंस 2020 में बैठने जा रहे स्टूडेंट्स ने भाग लिया. और हम आपको बताना चाहेंगे कि Adda247 की Subject Experts की टीम ने इसके लिए बेस्ट स्कोर 103 तय किया. आप नीचे Section- wise cut off देख सकते हैं :
यानी कि जिन स्टूडेंट्स ने इसमें 103 के आस पास भी स्कोर किया है वे अपनी तैयारी का स्तर सही मान सकते हैं. अब हम आप सभी स्टूडेंट्स को सलाह देते हैं कि नीचे दी जा रही PDF के साथ आप प्रैक्टिस करें और अपने स्कोर को देखते हुए अपनी performance को analyze भी करें.
Also Check,
Download the pdf of All India Mock Test for SBI Clerk Mains from the link below and test your performance :
All India Mock Test for SBI Clerk Mains PDF Download Hindi (Questions)
All India Mock Test for SBI Clerk Mains PDF Download Hindi (Solutions)