Adda247 ने 29 अगस्त 2020 को सुबह 11 बजे IBPS RRB Clerk Prelims 2020 All India Mock Test आयोजित किया था, जिसमें IBPS PO परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों स्टूडेंट्स ने भाग लिया. इस मॉक टेस्ट के लिए हमने पहले ही कट ऑफ जारी कर दी है. स्टूडेंट्स की मांग पर हम यहाँ क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग के questions और solutions के pdf भी उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे उम्मीदवारों को यह समझने में मदद मिल सके कि उन्होंने कहा गलती की है और उससे कहाँ कमी रह गई है. इसके साथ ही हमें उम्मीदवारों की हेल्प के लिए video solutions भी उपलब्ध करा रहे हैं, जिन्हें subject experts द्वारा तैयार किया गया है. यह मॉक टेस्ट उम्मीदवारों की IBPS PO Prelims 2020 परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए आयोजित किया गया था. अपनी तैयारी को आगे बढ़ाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें, क्योंकि हम आगे भी आपकी प्रैक्टिस में मदद के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन करेंगे साथ ही प्रैक्टिस सेट भी उपलब्ध कराएँगे.
पिछले वर्ष के मेमोरी-आधारित पेपर से अभ्यास करें और यह सुनिश्चित करें कि आपने अब तक पूछे गए प्रत्येक टॉपिक का अच्छे से अभ्यास किया है.
Click here to download the IBPS RRB Clerk Prelims memory based paper PDF
स्टडी मटेरियल की जांच करें जो आपको IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगी, ये अध्ययन सामग्री हमारे विशेषज्ञों द्वारा exam standards को ध्यान में रख कर तैयार की गई हैं.
- IBPS RRB PO and Clerk Prime 2020 Online Test Series
- IBPS RRB PO & Clerk (Pre+Mains) exams 2020 Bilingual Live online classes | Score Booster Batch by Adda247
Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam
Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com