All India Mock for RBI Assistant Prelims 2023 (25-26 February): RBI असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट से अभ्यास करना चाहिए जिससे वे अपनी स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार कर सकें। उम्मीदवारों को पहले प्रयास में प्रीलिम्स परीक्षा को क्रैक करना सुनिश्चित करने के लिए अभी से तैयारी शुरू करनी चाहिए और ऑल इंडिया मॉक से अपनी परफाॅर्मेंस का ऐनालिसिस करना तैयारी करने का एक शानदार तरीका है. यहां हमने 25-26 फरवरी 2023 को आयोजित RBI असिस्टेंट ऑल इंडिया मॉक की free PDF समाधान के साथ प्रदान कर रहे है.
RBI Assistant Notification 2023
Schedule of All India Mock for RBI Assistant Prelims 2023 (25-26 February)
All India Mock Publish Time: 25th February- 12 pm
All India Mock Submission Time: 26th February- 11.55 pm
All India Mock Result Publishing Time: 27th February – 4 pm
All India Mock for RBI Assistant Prelims 2023 (25-26 February): Download PDF
नीचे RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2023 के लिए ऑल इंडिया मॉक free PDF डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दिया गया है-
All India Mock for RBI Assistant Prelims 2023: Download PDF | |
All India Mock for RBI Assistant Prelims 2023 | Download PDF |
Guidelines for Attempting the All India Mock
1. केवल 1 अटेम्प्ट: ऑल इंडिया मॉक देने का प्रत्येक उम्मीदवार के पास केवल 1 अटेम्प्ट होगा और एकबार टेस्ट शुरू करने के बाद इसे रोका या फिर से शुरू नहीं किया जा सकता है।
2. मॉक को एकबार में सबमिट करें: ऑल इंडिया मॉक को अगर आप बंद करते हैं या रोकते हैं तो टाइमर अभी भी चलेगा इसलिए अपने मॉक को एकबार में पूरा करने की कोशिश करें।
3. मॉक को डेडलाइन से पहले पूरा करें: ऑल इंडिया मॉक दी गई डेडलाइन के बाद बंद हो जाएगा।
4. बेहतर इंटरनेट कनेक्शन: इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर होनी चाहिए जिससे की आपके मॉक डिसटरबेंस न हो।