Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज़ :...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज़ : 3 जनवरी 2020

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज़ : 3 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। और यह आप  Bankersadda  पर रोजाना प्रदान की जाने वाली रीजनिंग क्विज से और RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के लिए  बेहतर स्टडी प्लान एवं एक सही स्ट्रेटजी से संभव है। आज (3 जनवरी 2020) की क्विज RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2019 में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण विषयों पर आधारित है। आप सभी को शुभकामनाएँ-



Q1. यदि संख्या 67459138 में, संख्या के पहले पांच अंकों में से 3 घटाया जाता है और शेष अंकों में 1 जोड़ा जाता है, तो नई निर्मित संख्या में कितने अंकों का दोहराव होगा?  
(a) चार
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) दो

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए-
GJ11  MO16  RT21  ?
(a) WX26
(b) VX25
(c) WY26
(d) VY26
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. शब्द “ENDURANCE” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य शब्द में उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q4. रवि पंक्ति के बाएं छोर से 22 वें स्थान पर है और हनी पंक्ति के दाएं छोर से 32 वें स्थान पर है। यदि वे आपस में अपने स्थान बदल लेते हैं तो रवि बाएं छोर से 21 वें स्थान पर हो जाता है। उनके मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. J, K, L, M और N में से, प्रत्येक विभिन्न भार के हैं। L का भार, K से अधिक है। M का भार, J से अधिक और N से कम है। K सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है। M, L से हल्का नहीं है। इनमें से कौन तीसरा सबसे भारी व्यक्ति है?
(a) J
(b) L
(c) K
(d) M
(e) N

Direction (6-10): निम्नलिखित अक्षरांकीय (alphanumeric) श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
R @ 3 4 W * D X 5 M & U 6 L 7 % 1 K 8 % J 2 3 $ C H 9 #G & H J N

Q6. उपरोक्त श्रृंखला में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनके पहले वर्ण और बाद में प्रतीक हों?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण श्रृंखला के दाएं छोर से नौवें स्थान पर है? 
(a) C
(b) U
(c) K
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. उपरोक्त श्रृंखला में ऐसे कितने वर्ण हैं जिनके पहले वे संख्याएँ हैं जिनके पहले प्रतीक हैं?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) दो
(d) चार
(e) तीन

Q9. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) WD4
(b) MU5
(c) GH#
(d) KJ1
(e) C9$

Q10.  यदि श्रृंखला से सभी वर्णों को निकाल दिया जाता है, तो श्रृंखला के बाएं छोर से 13 वें स्थान पर कौन-सा तत्व होगा? 
(a) 8
(b) %
(c) 2
(d) 3
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित तीन अंकों वाली पांच संख्याओं पर आधरित हैं।
947     376     694     739    863     

Q11. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या में बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो संख्याओं की नई व्यवस्था में कौन-सी संख्या सबसे छोटी होगी? 
(a) 947
(b) 863
(c) 739
(d) 694
(e) 376

Q12. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो नई व्यवस्था में दाएं से दूसरी संख्या के तीनों अंकों का योग कितना होगा?
(a) 18
(b) 19
(c) 15
(d) 16
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. जब तीसरी सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है और दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है, तो प्राप्त संख्याओं का अंतर कितना होगा?
(a) 21
(b) 20
(c) 15
(d)16
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंकों के स्थान आपस में बदल दिए जाते हैं, तो कितनी सम संख्याओं का निर्माण होगा?
(a) कोई नहीं 
(b) एक
(c) दो 
(d) तीन
(e) चार

Q15. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 1 जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में से एक घटाया जाता है, तो नई व्यवस्थित संख्या में तीन से विभाज्य कितनी संख्याओं का निर्माण होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो 
(d) तीन
(e) चार

Solution:

S1. Ans.(e)
Sol. Original number- 67459138
Obtained number- 34126249

S2. Ans.(c)

S3. Ans.(a)
(AC, AD)

S4. Ans(c)

S5. Ans(b)
N > M > L > K > J

S6. Ans(a)
Sol. (L7%, K8%, H9#)

S7. Ans(e)

S8. Ans(a)
Sol. (%1K)

S9. Ans(d)


S10.Ans(c)


S11.Ans(e)


S12.Ans(e)


S13.Ans(c)


S14.Ans(c)


S15.Ans(a)

इन्हें भी पढ़ें:-


RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज़ : 3 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज़ : 3 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1