Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ :...

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 24 दिसंबर 2019

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 24 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर 2019 को आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का प्रयास किया है, उन्होंने अपने प्रदर्शन का विश्लेषण किया होगा। आप IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के विश्लेषण आप यहाँ देख सकते हैं। विश्लेषण करने के पश्चात उम्मीदवार अपने प्रयास का मूल्यांकन करना चाहिए कि वह प्रीलिम्स में सफल होगा या नहीं, अगर आपने विश्लेषण किया है और आपको उम्मीद है की आप इस परीक्षा में सफलता  प्राप्त कर सकते हैं तो आपको मेंस की तैयारी अभी से शुरू कर देना चाहिए। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली है। जिसके लिए अब आपके पास मात्र एक महीने का समय शेष है। यहाँ 24 दिसंबर 2019 की IBPS क्लर्क मेंस की संख्यात्मक क्विज़ प्रदान की जा रही है-



Q1. एक 54 लीटर के बर्तन से एसिड की कुछ मात्रा निकाली गई और पानी की समान मात्रा मिलाई गई।  फिर से, मिश्रण की समान मात्रा निकाली गई और पानी से प्रतिस्थापित किया गया। परिणामस्वरूप, बर्तन में 24 लीटर शुद्ध एसिड है। आरम्भ में एसिड की कितनी मात्रा निकाली गई?
(a) 20 लीटर
(b) 17 लीटर
(c) 9 लीटर
(d) 18 लीटर
(e) 15 लीटर

Q2. एक व्हिस्की से भरे जार में 40% अल्कोहल है। इस व्हिस्की के एक भाग को 19% अल्कोहल वाली व्हिस्की से प्रतिस्थापित किया गया और अल्कोहल का प्रतिशत अब 26% पाया गया। प्रतिस्थापित की गई व्हिस्की की मात्रा कितनी है?
(a)1/3
(b)2/3
(c)2/5
(d)3/5
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. यहाँ A और D दो बर्तन हैं। A में 80 लीटर शुद्ध दूध और D में 44 लीटर शुद्ध पानी है। A से 16 लीटर निकाला जाता है और D में भरा जाता है। फिर D से 10 लीटर निकाला जाता है और A में भरा जाता है। A में दूध की मात्रा का D में पानी की मात्रा से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 20:13
(b) 13:15
(c) 19:21
(d) 20:11
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. बर्तन A, B और C में दूध और पानी का मिश्रण है। A, B और C की मात्रा का अनुपात क्रमशः 25:20:18 है। बर्तन A में दूध का पानी से अनुपात 2:3 है और बर्तन B में पानी का दूध से अनुपात 2:3 है। यदि बर्तन C में दूध का पानी से अनुपात 4:5 है और तीनों बर्तनों का सारा मिश्रण किसी दूसरे बर्तन D में भरा जाता है, तो D में पानी की मात्रा, उस बर्तन में दूध की मात्रा से 6 लीटर अधिक हो जाती है। A, B और C में निहित मिश्रण की मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 50 लीटर, 40 लीटर, 36 लीटर
(b) 25 लीटर, 20 लीटर, 18 लीटर
(c) 75 लीटर, 60 लीटर, 54 लीटर
(d) 100 लीटर, 80 लीटर, 72 लीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. एक 3500 रूपए की राशि को साधारण ब्याज की 14% वार्षिक दर से, जबकि (3500 + P) रूपए की राशि को चक्रवृद्धि ब्याज की 20% की वार्षिक दर से ब्याज पर दिया जाता है। यदि दो वर्ष के अंत में दोनों ब्याज के मध्य का अंतर 1000 रूपए है, तो P ज्ञात कीजिए। 
(a) 1000
(b) 1150
(c) 1250
(d) 1300
(e) 1350

Q6. चार वर्ष के लिए साधारण ब्याज में 11% की दर से एक राशि पर अर्जित ब्याज, 2 वर्ष के लिए एक स्कीम में चक्रवृद्धि ब्याज पर कुछ ब्याज दर पर निवेश की गई समान राशि पर अर्जित ब्याज के बराबर है। 3 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज में अर्जित ब्याज 10920 रूपए है, तो आरम्भ में निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 9200
(b) 10500
(c) 15000
(d) 11000
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. तीन कंटेनर (A, B और C) की क्षमता क्रमशः 6:8:7 के अनुपात में है। ये तीन कंटेनर X, Y और Z के तीन प्रकार के लिक्विड से क्रमशः 2:3:1 (A में), 1:2: 5 (B में) और 3: 1: 3 (C में) के अनुपात में भरे जाते हैं। इन कंटेनरों से समान मात्रा में मिश्रण निकाला जाता है और कंटेनर D में भरा जाता है। कंटेनर D में, तरल Y की मात्रा, तरल X की मात्रा से 1/8 लीटर अधिक है। प्रत्येक कंटेनर से निकाली गई मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a)24
(b)35
(c)21
(d)20
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. एक 150 किग्रा की मिश्रधातु, जिसमें 3:2 के अनुपात में कॉपर और जिंक है, को एक ‘X’ किग्रा मिश्रधातु, जिसमें 2:3 के अनुपात में कॉपर और जिंक है, में मिलाया जाता है। यदि समग्र मिश्रधातु में कॉपर 45% से 55% के मध्य हो, तो X की न्यूनतम मान क्या हो सकता है?  
(a) 450 किग्रा
(b) 100 किग्रा
(c) 50 किग्रा
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. समान क्षमता वाले दो बर्तनों A और B में क्रमशः 4:1 और 3:1 के अनुपात में दूध और पानी के मिश्रण हैं। A से मिश्रण का 25% निकाला जाता है और B में भरा जाता है। इसे पूरी तरह से मिलाने के बाद, B से एक समान मात्रा निकाली जाती है और A में वापस मिलाई जाती है। दूसरी प्रक्रिया के बाद बर्तन A में दूध का पानी से अनुपात है:
(a) 79: 21
(b) 83: 17
(c) 77: 23
(d) 81: 19
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. रश्मि के पास 4200 रूपए थे। उसने इसका कुछ भाग स्कीम A में 4 वर्ष के लिए और शेष धन दो वर्ष के लिए स्कीम B में निवेश किया। स्कीम A में 22% की वार्षिक दर से साधारण ब्याज प्रदान करती है और स्कीम B, 10% की वार्षिक दर से वार्षिक रूप से सयोंजित चक्रवृद्धि ब्याज प्रदान करती है। यदि स्कीम A से प्राप्त ब्याज, स्कीम B से प्राप्त ब्याज से 1516 रूपए अधिक है, तो  स्कीम A में उसके द्वारा निवेश की गई राशि क्या थी?
(a) Rs. 2,600
(b) Rs. 2,000
(c) Rs. 2,200
(d) Rs. 2,400
(e) Rs. 1,800

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर लगभग क्या मान आएगा-


IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 24 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 24 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1



Solution:

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 24 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 24 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 24 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 24 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 24 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 24 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 24 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 24 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 24 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

इन्हें भी पढ़ें-

RBI असिस्टेंट मेंस से सम्बंधित नई अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Click Here to Register to Get Study Material for IBPS Clerk Mains Preparation

IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 24 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_15.1


IBPS क्लर्क मेंस संख्यात्मक क्विज़ : 24 दिसंबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_16.1