Directions (1-5) :- लाइन ग्राफ 5 अलग-अलग वर्षों में एक राज्य में शराब और सिगरेट के उपभोक्ताओं की संख्या को दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Q1. 2014 और 2016 में मिलाकर शराब उपभोक्ताओं का 2016 और 2017 में मिलाकर सिगरेट उपभोक्ताओं से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 5 : 6
(b) 5 : 3
(c) 10 : 9
(d) 5 : 4
(e) 7 : 6
Q2. 2014 की तुलना में 2018 में शराब उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि या कमी ज्ञात कीजिए।
(a) 4000
(b) 3000
(c) 2000
(d) 5000
(e) 6000
Q3. सभी वर्षों में सिगरेट उपभोक्ताओं की औसत संख्या कितनी है?
(a) 12000
(b) 15000
(c) 13000
(d) 14000
(e) 16000
Q4. 2015 में सिगरेट उपभोक्ता शराब उपभोक्ताओं का कितना प्रतिशत है?
(a) 120%
(b) 83.33%
(c) 125%
(d) 150%
(e) 78%
Q5. 2015 और 2017 में मिलाकर शराब उपभोक्ता, 2014 और 2016 में मिलाकर सिगरेट उपभोक्ताओं से कितने प्रतिशत अधिक/कम हैं?
(a) 16.67%
(b) 23.25%
(c) 17.25%
(d) 20%
(e) 12.5%
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
Q6. 2 ⅗+3 ⅘-2 ¾ -7 ¼ =?-4⅗
(a) 5
(b) 1
(c) 2
(d) 10
(e) 4
Q7. 0.016 × 2.16 ÷ 0.6 ÷ 0.18 = ?
(a) 32
(b) 0.32
(c) 3.2
(d) 0.032
(e) 320
Q8. (17)² – 676 + 200/3% of 600 = ?
(a) 17
(b) 21
(c) 13
(d) 15
(e) 9
Q9. ?% of 20 – 450% of 50 = √784
(a) 1565
(b) 1625
(c) 1265
(d) 1345
(e) 1525

Q11. 7 सेमी त्रिज्या वाले वृत्त के क्षेत्रफल और 7 सेमी व्यास वाले वृत्त के परिमाप का अनुपात क्या है?
(a) 2:1
(b) 3:2
(c) 7:5
(d) 4:3
(e) 7:1
Q12. यदि किसी शहर की जनसंख्या पहले वर्ष में 10% बढ़ जाती है और दूसरे वर्ष में 25% घट जाती है और यह 82500 हो जाती है, तो ज्ञात कीजिए कि प्रारंभ में शहर की जनसंख्या कितनी थी?
(a) 100000
(b) 96000
(c) 99000
(d) 87000
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दो वस्तुओं का विक्रय मूल्य समान है और एक को 20% लाभ पर और दूसरे को 10% हानि पर बेचा जाता है, इस प्रक्रिया में हुई कुल हानि/लाभ ज्ञात कीजिए यदि विक्रय मूल्य 10800 रुपये है?
(a) 560 रुपये का लाभ
(b) 480 रुपये की हानि
(c) 640 रुपये की हानि
(d) 600 रुपये का लाभ
(e) न लाभ न हानि
Q14. एक राशि साधारण ब्याज की दर से 5 वर्ष में 5 गुना हो जाती है, यदि ब्याज की दर प्रारंभिक ब्याज दर का 1/5 हो जाती है, तो 2 वर्ष में 1200 रुपये पर अर्जित साधारण ब्याज ज्ञात कीजिए?
(a) Rs. 1536
(b) Rs. 384
(c) Rs. 2880
(d) Rs. 512
(e) Rs. 438
Q15. समान लंबाई की दो ट्रेनें विपरीत दिशा में चलते हुए एक दूसरे को 6 मिनट में पार कर सकती हैं, यदि उनकी गति का अनुपात 5:7 है तो समान दिशा में चलते हुए एक दूसरे को पार करने में कितना समय लगेगा?
(a) 12 मिनट
(b) 42 मिनट
(c) 36 min
(d) 30 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions






CG व्यापम ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (Rura...
RRB Group D Syllabus 2025: रेलवे ग्रुप D...
RRB Group D New Exam Date 2025 Notice Ou...


