SBI PO Previous Year Question Paper: जैसा कि हम जानते है सभी परीक्षाओं में पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र परीक्षा (Previous Year Question Paper) की तैयारी में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसलिए आज हम यहां SBI PO पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र पीडीएफ (SBI PO Previous Year Question Paper PDF) शेयर कर रहे हैं जो आपकी तैयारी में आपकी मदद करेंगे। पिछले वर्ष के पेपर का सबसे अधिक फायदा यह है कि आप परीक्षा पैटर्न और परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के कठिनाई स्तर को अच्छे से समझ जाते हैं. इसलिए आज इस आर्टिकल में, हम आपको 2016 से 2020 के SBI PO के पिछले वर्षों के पेपर प्रदान करने जा रहे हैं, जो आपकी तैयारी को बेहतर बनाने में मदद करेंगे.
SBI PO Previous Years’ Papers
हम आपको नीचे इस आर्टिकल में SBI PO के पिछले सालों यानि 2020, 2019, 2018 और 2017 के पेपर्स दे रहे जिनके साथ आपको पेपर्स का हल भी दिया जा रहा है। इनकी मदद से आप परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर पाएँगे.
SBI PO 2020 Question Papers and Solutions
नीचे दी गई टेबल में, हमने वर्ष 2020 की SBI PO प्रश्न पत्र प्रदान किए हैं, जो आपकी तैयारी में आपकी सहायता करेंगे. इनसे आपको परीक्षा पैटर्न और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के कठिनाई स्तर का विश्लेषण करने में मदद मिलेगी.
Memory Based Papers | Link |
SBI PO Mains 2020 Questions and Answers | SBI PO Mains 2020 | Questions and Solution |
SBI PO Prelims 2020 Questions | SBI PO 2020 | Memory Based Mock | Questions |
SBI PO Prelims 2020 Solutions | SBI PO 2020 | Memory Based Mock | Solutions |
SBI PO 2019 Question Papers and Solutions
नीचे दी गई टेबल में हमने SBI PO के 2019 के पेपर्स दिए हैं जो कि आपको परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेंगे। इनकी मदद से आपको पुराने पेपर्स को analyse करके परीक्षा के difficulty level को समझने में आसानी होगी।
Topic | Link |
SBI PO Prelims 2019 Memory based Papers |
|
SBI PO Mains 2019 Memory based Papers |
|
SBI PO 2018 Question Papers and Solutions
नीचे दी गई टेबल में हमने SBI PO के 2018 के पेपर्स दिए हैं जो कि आपको परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेंगे. इनकी मदद से आप परीक्षा के difficulty level को समझने में आसानी होगी.
SBI PO Mains 2018 | SBI PO Mains 2018 | Questions and Answers |
SBI PO Prelims 2018 Sections | Memory Based Question Papers and Solutions |
Reasoning | Download Questions PDF Answers PDF |
Quant Aptitude | Download Questions PDF Answers PDF |
English Language | Download Questions PDF Answers PDF |
SBI PO 2017 Question Papers and Solutions
नीचे दी गई टेबल में हमने SBI PO के 2017 के पेपर्स दिए हैं जो कि आपको परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेंगे. इनकी मदद से आप परीक्षा के difficulty level को समझने में आसानी होगी.
Exam | |
SBI PO Prelims 2017 | SBI PO Prelims 2017 | Questions and Solutions |
SBI PO Mains 2017 | SBI PO Mains 2017 | Question and Solutions |
SBI PO Previous Year Papers 2016
नीचे दी गई तालिका में, हमने वर्ष 2016 के लिए एसबीआई पीओ प्रश्न पत्र प्रदान किए हैं, जो आपकी तैयारी में आपकी सहायता करेंगे। इससे आपको परीक्षा पैटर्न और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के कठिनाई स्तर का विश्लेषण करने में मदद मिलेगी।
Exam | |
SBI PO Main 2016 | SBI PO Mains 2016 | Questions and Solutions |
पिछले वर्षों के पेपर्स से तैयारी क्यों है जरुरी?
- परीक्षा पैटर्न को समझने में मिलेगी मदद: गत वर्ष के पेपर किसी भी परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को समझने का सबसे अच्छा तरीका है, विशेष रूप से बैंकिंग सेक्टर में सफलता के लिए गत वर्ष के पेपर से गुजरना बहुत आवश्यक है. हर साल SBI, IBPS, RRB PO आदि विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन होता है. जिनके बारे में समझने के लिए गत वर्ष के पेपर हेल्पफुल साबित हो सकते हैं.
- परीक्षा के लिए Important Topics को समझने में Helpful: गत वर्ष के पेपर की मदद से आप परीक्षा के प्रश्नों को समझ सकते हैं. इसके साथ यह आपको विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाने वाले Important Topics को समझने में आपकी मदद करती है.
- परीक्षा के Difficulty Level का विश्लेषण करने में सहायक: गत वर्ष के पेपर की मदद से आपको परीक्षा स्तर को समझने और कठनाई स्तर का विश्लेषण करने में मदद मिलती है. साथ ही इनसे प्रैक्टिस करके आप अपनी तैयारी का विश्लेषण भी कर सकते हैं.
- परीक्षा के लिए अपने मजबूत और कमजोर क्षेत्रों को समझने में मदद: इनसे आपको परीक्षा के विभिन्न पहलुओं को समझने में मदद मिलेगी. जैसे आपकी क्षमता के अनुसार परीक्षा में कौन सा सेक्शन कठिन है और आपके लिए आसान है. Previous Year Question Paper से आपको अपनी तैयारी को बेहतर दिशा देने में मदद मिलेगी, किस क्षेत्र में आपको अधिक मेहनत करनी है और किस सेक्शन को कम समय देना है.
- टाइम मैनेज करने में मदद: Previous Year Question Paper की मदद से आपको आगामी परीक्षा में टाइम मैनेज करने में मदद मिलेगी. बैंकिंग परीक्षाओं में सफलता के लिए टाइम मैनेज करना बहुत आवश्यक है. गत वर्ष से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि किस टॉपिक को कितना समय देना है.
SBI PO Cut Off 2022 |
FAQs: SBI PO Previous Year Question Paper
Q1. Why SBI PO Previous Year Question Papers are necessary?
Ans. SBI PO Previous Year Question Papers are beneficial to understand the exam pattern and the types of questions asked in the exam.
Q2. How can I download the SBI PO Previous Year Question Paper?
Ans. You can download the SBI PO Previous Year Question Paper from the links given above.