Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021-...

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 8 अगस्त – Revision Test

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 8 अगस्त – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1


TOPIC: Revision Test

Q1. एक व्यक्ति वस्तु A, 100% के लाभ पर बेचता है और वस्तु B, 20 % के लाभ पर बेचता है। यदि  वस्तु A और वस्तु B का विक्रय मूल्य समान है, तो समग्र लाभ प्रतिशत कितना है? 
(a) 40%
(b) 50%
(c) 55%
(d) 60%
(e) 75%
Q2. दो वृत्त की परिधि क्रमशः 132 मीटर और 176 मीटर है। बड़े वृत्त और छोटे वृत्त के क्षेत्रफल के बीच में कितना अंतर है? (वर्ग मीटर में) 
(a) 1052
(b) 1128
(c) 1258
(d) 1078
(e) 1528
Q3. आकाश एक धनराशि को 3 वर्षों के लिए साधारण ब्याज की r % वार्षिक दर पर निवेश करता है और  कुल ब्याज के रूप में 7560 रु, अर्जित करता है। यदि समान राशि को 2 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज की (r+5)% वार्षिक दर पर निवेश किया जाता है, तो आकाश द्वारा अर्जित ब्याज राशि ज्ञात कीजिये। 
(a) Rs 7560
(b) Rs 7392
(c) Rs 7120
(d) Rs 7820
(e) Rs 7460
Q4. 35 रु. प्रति लीटर क्रय मूल्य वाले A प्रकार के दूध को, 50 रु. प्रति लीटर क्रय मूल्य वाले B प्रकार के दूध में क्रमश: 3:2 के अनुपात में मिलाया जाता है, तो अंतिम मिश्रण को 25% लाभ (रु. में) पर बेचने पर अंतिम मिश्रण का विक्रय मूल्य ( प्रति किग्रा) ज्ञात कीजिये?
(a) 51.25
(b) 48.75
(c) 53.3
(d) 57.4
(e) 53.5
Q5. एक थैले में 6 नीली, 5 लाल और 8 पीली गेंदे हैं। यदि थैले से यादृच्छिक रूप से 2 गेंदे निकली जाती है, तो दोनों  गेंदों के नीले या पीले रंग के होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए। 
(a) 41/171
(b) 43/171
(c) 37/169
(d) 43/169
(e) 47/143
Q6. एक आयत की दोगुनी लंबाई, इसकी चौड़ाई के 5 गुना के बराबर है। आयत का क्षेत्रफल 1960 वर्ग सेमी है, तो वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये, यदि उसका परिमाप, वर्ग के परिमाप के बराबर है? 
(a) 2304 वर्ग सेमी 
(b) 2401 वर्ग सेमी
(c) 2500 वर्ग सेमी
(d) 2209 वर्ग सेमी
(e) 2025 वर्ग सेमी
Q7. एक दुकानदार एक वस्तु को उसके अंकित मूल्य पर कुछ छूट पर खरीदता है। वह वस्तु के आरंभिक अंकित मूल्य को 60% से बढ़ाता है, फिर वह इस पर 30% और 25% की दो क्रमागत छूट प्रदान करता है। वस्तु को बेचने पर, अभी भी उसे इस पर 5% का लाभ प्राप्त होता है। ज्ञात कीजिये कि दुकानदार ने वस्तु को कितनी छूट प्रतिशत पर ख़रीदा था?
(a) 40%
(b) 35%
(c) 30%
(d) 20%
(e) 25%
Q8. एक व्यक्ति ने तीन अलग-अलग योजनाओं – A, B और C में P रु को क्रमशः 2: 1: 3 के अनुपात में निवेश किया। वह योजना A में 2 वर्षों के लिए साधारण ब्याज की 10% वार्षिक दर पर निवेश करता है, योजना B में 2 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक रूप से संयोजित 5% वार्षिक दर पर निवेश करता है और योजना C में 1 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज की अर्द्धवार्षिक रूप से संयोजित 6% वार्षिक दर से निवेश करता है तथा इस प्रकार प्राप्त कुल ब्याज 6852 रु है। P का मान ज्ञात कीजिए। 
(a) Rs.60000
(b) Rs.72000
(c) Rs.48000
(d) Rs.120000
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. एक वृत्त और एक वर्ग का परिमाप समान है तथा वृत्त की त्रिज्या 7 सेमी है। समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, जिसकी भुजा वर्ग की भुजा से 1 सेमी अधिक है?  
(a) 48 √3 वर्ग सेमी
(b) 54√3 वर्ग सेमी
(c) 36 √3 वर्ग सेमी
(d) 24 √3 वर्ग सेमी
(e) 12 √3 वर्ग सेमी 
Q10. एक बैग में 6 नीली गेंदे और 4 लाल गेंदे हैं। यदि बैग से तीन गेंदों को निकाला जाता है, तो कम से कम 1 लाल गेंद प्राप्त करने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(a) 1/6
(b) 1/2  
(c) 5/6
(d) 4/5
(e) 2/5
Q11. एक बेलन का कुल पृष्ठ क्षेत्रफल 368π वर्ग सेमी है तथा बेलन की त्रिज्या और ऊँचाई का योग 23 से.मी. है। उस शंकु का आयतन ज्ञात कीजिए, जिसका कुल पृष्ठ क्षेत्रफल 200π वर्ग सेमी है। (बेलन और शंकु की त्रिज्या समान है)
 (a) 512π घन सेमी 
(b) 640π घन सेमी
(c) 320π घन सेमी
(d) 290π घन सेमी
(e) 400π घन सेमी
Q12. 10 वस्तुओं का क्रय मूल्य, 8 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है। यदि एमआरपी, क्रय मूल्य से 100% अधिक है तो कितने प्रतिशत की छूट दी गई है? 
(a) 20%
(b) 37.5%
(c) 33.33%
(d) 25% 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q13. 3 सिक्कों को एक साथ उछाला जाता है। कम से कम 2 हेड आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए? 
(a)1/2
(b) 3/8
(c) 5/8
(d) 3/4
(e) 1/4
Q14. एक बैंक 10% वार्षिक ब्याज दर की पेशकश करता है जो अर्ध वार्षिक संयोजित है। कृष्णा 10000रु. निवेशित करता है, तो 2 वर्ष के अंत में उसे प्राप्त होने वाली कुल धनराशि कितनी होगी? (लगभग)  
(a) Rs 14,641
(b) Rs 12,155
(c) Rs 11,011
(d)Rs 13,000
(e)Rs 13,310
Q15. रोहन, मोहन को अपनी साईकिल 20% लाभ पर बेचता है तथा मोहन साइकिल की मरम्मत पर 400रु. खर्च करता है और उसके बाद वह उसे टीना को 12.5% के लाभ पर बेच देता है। यदि टीना के लिए साईकिल का क्रय मूल्य 4500रु. है तो रोहन के लिए साइकिल का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए। 
(a) Rs 2500
(b) Rs 3500
(c) Rs 3000
(d) Rs 4200
(e) Rs 4000
SOLUTIONS:

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 8 अगस्त – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 8 अगस्त – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 8 अगस्त – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 8 अगस्त – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_7.1
IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 8 अगस्त – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_8.1