Weekly Current Affairs Quiz in Hindi | Hindi – वीकली करेंट अफेयर्स क्विज
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अपने स्टूडेंट्स और रीडर्स के लिए Hindi bankersadda , Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions (13 जुलाई से 19 जुलाई 2020 तक) लेकर आया है, इस क्विज़ में प्रश्नों के बाद आपको हिंदी में detailed solutions भी दिए गये हैं.
Q1. निम्न में से किसे दोबारा पोलैंड का राष्ट्रपति चुना गया है?
(a) सौली निनिस्टो
(b) आंद्रेजेज डूडा
(c) स्टीफन लोफवेन
(d) फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर
(e) सर्जियो मैटरेल्ला
Q2.निम्न में से कौन सा देश वर्ष 2021 में एशिया कप 2020 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) पाकिस्तान
(d) दक्षिण अफ्रीका
(e) हांगकांग
Q3.किस राज्य सरकार ने COVID-19 महामारी के बीच भारत की पहली ई-लोक अदालत का आयोजन किया है?
(a) ओडिशा
(b) छत्तीसगढ़
(c) पश्चिम बंगाल
(d) बिहार
(e) असम
Q4. निम्नलिखित में से किस कंपनी द्वारा जियो प्लेटफार्मों में 0.15% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया है?
(a) एचसीएल टेक्नोलॉजीज
(b) क्वालकॉम वेंचर्स
(c) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
(d) विप्रो
(e) इंफोसिस लिमिटेड
Q5.‘A Song Of India’ शीर्षक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) रस्किन बॉन्ड
(b) सुधा मूर्ति
(c) चेतन भगत
(d) खुशवंत सिंह
(e) विशाल भारद्वाज
Q6. किस अरुणाचल प्रदेश के फिल्मकार को उनकी शोर्ट डाक्यूमेंट्री “Chi Lupo” के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2020 दिया गया है?
(a) अनुराग कश्यप
(b) दीपा मेहता
(c) मणिरत्नम
(d) केजंग डी थोंगडोक
(e) श्याम बेनेगल
Q7. ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
(a) अब्देलाज़िज़ जेराद
(b) एलिस फखफख
(c) रिसेप तईप एर्दोआन
(d) मुस्तफा मैदौली
(e) फ़ैज़ अल-सरराज
Q8. संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रत्येक वर्ष किस दिन को विश्व स्तर पर World Youth Skills Day अर्थात् विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) 15 जुलाई
(b) 16 जुलाई
(c) 17 जुलाई
(d) 18 जुलाई
(e) 19 जुलाई
Q9. ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान ___________ ने खेल से संन्यास लेने की घोषणा की है।
(a) मार्क ब्रेशियानो
(b) जॉन एलोसी
(c) हैरी केवेल
(d) टिम काहिल
(e) माइल जेडिनक
Q10. उस राज्य का नाम बताइए, जिसने हाल ही में ‘वेस्ट टू एनर्जी’ नामक एक पहल के तहत राज्य में उत्पन्न कचरे को बिजली में बदलने का फैसला किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
(e) महाराष्ट्र
SOLUTIONS
S1. Ans.(b)
Sol. आंद्रेज दुडा को पोलैंड के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुना गया है।
S2. Ans.(b)
Sol. श्रीलंका वर्ष 2021 में एशिया कप 2020 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
S3. Ans.(b)
Sol. COVID-19 महामारी के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने भारत की पहली ई-लोक अदालत का आयोजन किया है।
S4. Ans.(b)
Sol. क्वालकॉम वेंचर्स ने Jio प्लेटफार्मों में 0.15% स्टेक्स का अधिग्रहण किया है।
S5. Ans.(a)
Sol. स्किन बॉन्ड द्वारा “ए सॉन्ग ऑफ इंडिया” (“A Song of India” ) शीर्षक से पुस्तक लिखी गई है।
S6. Ans.(d)
Sol. अरुणाचल प्रदेश के फिल्म निर्माता केजंग डी थोंगडोक ( Kezang D Thongdok ) को उनकी शोर्ट डॉक्युमेंट्री (लघु वृत्तचित्र) “ची लूपो” (“Chi Lupo“) के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2020 दिया गया है।
S7. Ans.(b)
Sol. ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री एलिस फखफख (Elyes Fakhfakh) ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
S8. Ans.(a)
Sol. संयुक्त राष्ट्र हर साल 15 जुलाई को विश्व स्तर पर विश्व युवा कौशल दिवस मनाता है।
S9. Ans.(e)
Sol. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान माइल जेडिनक (Mile Jedinak ) ने खेल से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की है।
S10. Ans.(b)
Sol. उत्तराखंड सरकार ने ‘वेस्ट टू एनर्जी’ (‘Waste to Energy’) नामक एक पहल के तहत राज्य में उत्पन्न कचरे को बिजली में बदलने का फैसला किया है।