Topic – Practice Set
Direction (1-5): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित संख्या में बॉक्स एक के ऊपर एक करके रखे गये हैं। प्रत्येक बॉक्स में पेन की संख्या भिन्न है। चार बॉक्स Aऔर E के बीच रखे हैं। तीन से अधिक बॉक्स A के ऊपर नहीं रखे गये हैं।E और 24 पेन वाले बॉक्स के मध्य तीन बॉक्स रखे हैं, 24 पेन वाला बॉक्स जो बॉक्स E के ऊपर रखा गया है । बॉक्स S को सबसे ऊपरी स्थान पर रखा गया है। बॉक्स A और जिस बॉक्स में 40 पेन है, उनके मध्य रखे बॉक्स की संख्या,बॉक्स E के नीचे रखे गये बॉक्स की संख्या की आधी है। 24 पेन वाले बॉक्स और जिस बॉक्स में इससे 16 पेन अधिक हैं उनके मध्य चार बॉक्स रखे हैं।बॉक्स E और T के बीच रखे गये बॉक्स की संख्या, T और 54 पेन वाले बॉक्स के मध्य रखे गये बॉक्स की संख्या से एक कम हैं। बॉक्स Q को सबसे निचले स्थान से तीसरे स्थान पर रखा गया है। जिस बॉक्स में 54 पेन हैं, उसे Q के ठीक ऊपर रखा गया है। T और Q के बीच रखे बॉक्स की संख्या,S और A के बीच रखे गये बॉक्स की संख्या की चार गुना है।
Q1. S और T के मध्य कितने बॉक्स रखे हैं?
(a) आठ
(b) नौ
(c) छह
(d) पांच
(e) कोई नहीं
Q2. यदि बॉक्स M, T और जिस बॉक्स में 40 पेन हैं उनके मध्य रखा जाता है तो शीर्ष से बॉक्स M का स्थान क्या होगा?
(a) 6
(b) 8
(c) 12
(d) 10
(e) 4
Q3. इस व्यवस्था में बॉक्स की कुल संख्या कितनी है?
(a) अस्सी
(b) उन्नीस
(c) अठारह
(d) बीस
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. S और E के मध्य रखे बॉक्स की संख्या, Q और ___ बॉक्स के मध्य रखे गये बॉक्स की संख्या के समान है
(a) S
(b) जिस बॉक्स में 24 पेन हैं
(c) A
(d) जिस बॉक्स में 40 पेन हैं
(e) दोनों (a) और (d)
Q5. शीर्ष स्थान से चौथे स्थान पर रखे गये बॉक्स में पेन की संख्या और सबसे निचले स्थान से चौथे स्थान पर रखे गये बॉक्स में पेन की संख्या का गुणनफल कितना है?
(a) 1296
(b) 1225
(c) 3025
(d) 788
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित भाषा में,
‘Control beyond world seem’ को ‘R5, H5, H3, R6’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
‘During lock period maintain’ को ‘R4, H4, X5, D5’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
‘Shall the report execute’ को ‘K3, H5, A4, K5’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
‘Without failure done work’ को ‘L5, R3, D4, R4’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
Q6. ‘JUNIOR’ के लिए कूट क्या है?
(a) N11
(b) R3
(c) Y7
(d) X4
(e) J1
Q7. ‘REVIEWING’ के लिए कूट क्या है?
(a) R5
(b) H6
(c) U9
(d) X2
(e) D8
Q8. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘X3’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) CUBE
(b) METER
(c) FORD
(d) BRAIN
(e) WASH
Q9. ‘COUNT’ के लिए कूट क्या है?
(a) S4
(b) P7
(c) O2
(d) T5
(e) R4
Q10. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘H4’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) CUBE
(b) METER
(c) SHALL
(d) STEEL
(e) PAPER
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
P%Q (10)- P, Q के 12मी उत्तर में है
P$Q (15)- P, Q के 17मी दक्षिण में है
P#Q (22)- P, Q के 24मी पूर्व में है
P&Q (14)- P, Q के 16मी पश्चिम में है
A%B (23), D#B (9), C%D (15), E&C (18), F$E (15)
Q11. B के सन्दर्भ में C किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) पश्चिम
(c) उत्तर -पश्चिम
(d) उत्तर -पूर्व
(e) दक्षिण -पश्चिम
Q12. F और D के बीच की दूरी क्या है?
(a) 12मी
(b) 14मी
(c) 16मी
(d) 17मी
(e) 20मी
Q13. D के सन्दर्भ में E की दिशा क्या है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) उत्तर -पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
रिहान बिंदु A से पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है और बिंदु B पर पहुँचने के लिए 8मी चलता है. बिंदु B से, वह बाएं मुड़ता है और 6मी चलता है और बिंदु C पर पहुंचता है, फिर वह दोबारा अपने बाएं मुड़ता है और बिंदु D पर पहुँचने के लिए 8मी चलता है। बिंदु D से वह दो बार क्रमागत रूप से दायें मुड़ता है और बिंदु E पर पहुँचने के लिए क्रमशः 10मी और 15मी चलता है.
Q14. बिंदु A और बिंदु C के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 12मी
(b) 16मी
(c) 10मी
(d) 15मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिंदु D के सन्दर्भ में बिंदु E की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर -पूर्व
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:
Solution (6-8):
Sol. The coding language used to code the given words should be decoded in two steps,
Step I: The alphabet is third succeeding alphabet of second alphabet (from left) of the word.
Step II: The number is one plus the number of consonants in the word.
For example: CONTROL is coded as ‘R6’
Alphabet: O + 3 = R
Number: Number of consonants + 1 = 5 + 1 = 6
SO, the code for ‘CUBE’ is X3.
The code for ‘METER’ is ‘H4’
The code for ‘FORD’ is ‘R4’
The code for ‘BRAIN’ is ‘U4’.
The code for ‘WASH’ is ‘D4’ and so on…
S6. Ans. (d)
S7. Ans. (b)
S8. Ans. (a)
S9. Ans. (e)
S10. Ans. (b)