Latest Hindi Banking jobs   »   Uttarakhand District Cooperative Bank Reasoning Quiz...

Uttarakhand District Cooperative Bank Reasoning Quiz : 6th March 2019 | IN HINDI

प्रिय उम्मीदवारों,

https://store.adda247.com/product-testseries/2123/ESIC-Stenographer-Phase-I-2019-Online-Test-Series



Reasoning ability Quiz For Uttarakhand DCB 2019

उत्तराखंड डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक ने 2019-20 में भर्ती के लिए क्लर्क और मैनेजर के पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। यह उन सभी लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो इस वर्ष बैंकर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। अब अगला चरण अब से ही परीक्षा के लिए अभ्यास शुरू करना है। यहाँ Adda247 द्वारा रीज़निंग क्षमता पर एक प्रश्नोत्तरी दी जा रही है, जिससे आप उत्तराखंड जिला सहकारी बैंक 2019-20 के लिए नवीनतम पैटर्न रीज़निंग क्षमता प्रश्नों का सर्वोत्तम अभ्यास कर सकें।

Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:  

दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में (प्रत्येक में पांच) इस प्रकार बैठे हैं कि  आसन्न व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है।  I इन व्यक्तियों में से एक है। F का मुख दक्षिण की ओर नहीं है। पंक्ति 1 दक्षिण की ओर उन्मुख है और जो व्यक्ति पंक्ति 2 में बैठा है वह उत्तर की ओर उन्मुख है। जो व्यक्ति H के ठीक दायें है वह E के ठीक दायें बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है। उनमें से एक J की ओर उन्मुख है। A, B के तिर्यक विपरीत बैठा है और F के समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं  है। D, F के बाएं किसी स्थान पर बैठा है। G, E के बाएं से दूसरे  स्थान पर बैठा है। A , J की समान दिशा में नहीं बैठता है, जो पंक्ति के मध्य में बैठता है। D, C के सामने नहीं है। 


Q1. I के दायें ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?

कोई नहीं 
एक 
तीन 
दो
तीन से अधिक
Solution:
Uttarakhand District Cooperative Bank Reasoning Quiz : 6th March 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q2. H और B के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
कोई नहीं
एक
तीन
दो 
तीन से अधिक 
Solution:
Uttarakhand District Cooperative Bank Reasoning Quiz : 6th March 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q3. H के सन्दर्भ में D का क्या स्थान है?
बाएं से तीसरा 
दायें से तीसरा 
बाएं से चौथा 
दायें से पांचवां 
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Uttarakhand District Cooperative Bank Reasoning Quiz : 6th March 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q4. निम्न में से किसका मुख B की ओर है ?
E
F
C
G
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Uttarakhand District Cooperative Bank Reasoning Quiz : 6th March 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q5. Q1. निम्न में से कौन पंक्तियों के अंतिम सिरों पर बैठे हैं? 
D, G
B, E
F, C
A, H
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Uttarakhand District Cooperative Bank Reasoning Quiz : 6th March 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Directions (6-10): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाए गये हैं। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गये हैं :

Q6. कथन : Z>W>V=K<L<I

निष्कर्ष: 
I. W>K 
II. I>K
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है 
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है  
यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है 
यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है 
यदि निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं 
Q7. कथन : Q>B, K<E<B, J≥E, R<Q
निष्कर्ष: 
I. Q>K 
II. Q=E
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है 
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है  
 यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है 
 यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है 
यदि निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं 
Q8. कथन : E = F < G < H; G ≥ I
निष्कर्ष: 
I. H > I
II. E > I
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है 
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है  
 यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है 
 यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है 
यदि निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं 
Q9. कथन : P = S, P < Q, R ≤ Q, R ≤ T
निष्कर्ष: 
I. Q > S
II. Q = T
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है 
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है  
 यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है 
 यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है 
यदि निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं 
Q10. कथन : G≥F>A=C<D, A=B≥E<H
निष्कर्ष: 
I. A≤G
II. D>E
 यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है 
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है  
 यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है 
 यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है 
यदि निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं 
Q11.  अर्थपूर्ण शब्द “EMPLOYMENT” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य होते हैं?  
कोई नहीं 
दो 
तीन 
एक 
तीन से अधिक 
Solution:
Uttarakhand District Cooperative Bank Reasoning Quiz : 6th March 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q12. दी गयी श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए? 
CX    DW    EV    FU    GT    ?
KM
HS
IR
IJ
इनमें से कोई नहीं 
Q13. यदि शब्द PHYSICAL के दूसरे, पांचवें, सातवें और आठवें अक्षर को प्रयुक्त करके अंग्रेजी भाषा का कोई अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, एक अक्षर को केवल एक बार प्रयुक्त करते हुए शब्द का दूसरा अक्षर आपका उत्तर होगा। यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बनाए जा सकते हैं, तो आपका उत्तर M होगा। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता, तो आपका उत्तर N होगा। 
I
A
L
M
N
Solution:
The letter are = H I A L = HAIL = 2nd letter of word is = A
Q14.  शब्द ‘SURFACE’ में जब बाएं से दाएं ओर अक्षरों को वर्णक्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो कितने अक्षर समान स्थान पर बने रहेंगे?
चार 
तीन
एक
दो 
इनमें से कोई नहीं 
Q15. Q15. पांच व्यक्ति हैं - P, Q, R, S और T । यदि Q, R और S से लम्बा है, लेकिन  T से छोटा है । S, T से छोटा है , जो सबसे लम्बा नहीं है । इन सभी में सबसे लम्बा व्यक्ति कौन है?  
T
Q
S
P
इनमें से कोई नहीं 
               





You may also like to Read:

                                Uttarakhand District Cooperative Bank Reasoning Quiz : 6th March 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_9.1        Uttarakhand District Cooperative Bank Reasoning Quiz : 6th March 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_10.1


Print Friendly and PDF

Uttarakhand District Cooperative Bank Reasoning Quiz : 6th March 2019 | IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_12.1