प्रिय पाठकों,
आईबीपीएस परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न
आज हमने विविध प्रश्न शामिल किए हैं. आपको 14-15 मिनट के भीतर इस प्रश्नों को हल हल करने का प्रयास करना है यदि आप निर्धारित समय में इसे पूरा करने में विफल, फिर पूर्ण बल के साथ पुन:से प्रयास करें.ये These quantitative aptitude questions IBPS RRB Exam, IBPS PO और IBPS Clerk जैसी परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण हैं.
Q1. यदि एक भिन्न के अंश में 20% की वृद्धि हो जाती है, और हर 10% से कम हो जाता है, तो अंश का मान 16/21 हो जाता है. मूल भिन्न कितना है?
(a) 3/5
(b) 4 /7
(c) 2/3
(d) 5/7
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. एक व्यापारी के पास 600 किलोग्राम चावल है. जिसका एक हिस्सा वह 15% लाभ पर बेचता है और और शेष मात्रा को 20% की हानि पर बेचता है. उसे 6% की समग्र हानि होती है. 20% हानि पर बेचे गये चावल की मात्रा कितनी है?
(a) 250 किलोग्राम
(b) 320 किलोग्राम
(c) 420 किलोग्राम
(d) 360 किलोग्राम
(e) 480 किलोग्राम
Q3. श्रीनिवासन दो बैंकों में समान राशि को क्रमशः 10% और 12% ब्याज दर पर निवेश किया. वर्ष के अंत में अर्जित ब्याज 1650 रूपये है. प्रत्येक बैंक में निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 8500 रूपये
(b) 15000 रूपये
(c) 7500 रूपये
(d) 17000 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. 16 छात्रों की औसत ऊंचाई 142 सेमी है. यदि शिक्षक की ऊंचाई भी शामिल कर ली जाती है,तो औसत ऊंचाई 1 सेमी बढ़ जाती है. शिक्षक की ऊंचाई कितनी है?
(a) 156 सेमी
(b) 159 सेमी
(c) 158 सेमी
(d) 157 सेमी
(e) 159.5 सेमी
Q5. 16 पुरुष और 12 महिलाएं एक कार्य को 8 दिनों में पूरा कर सकते हैं. यदि 20 पुरुष समान कार्य को 16 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो 16 महिलाएं समान कार्य को पूरा करने में कितना समय लेंगी ?
(a) 12
(b) 8
(c) 10
(d) 15
(e) 20
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Q6. 113, 130, 164, 215, ?,368
(a) 293
(b) 273
(c) 283
(d) 327
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. 36, 54, 135, ?, 2126.25, 11694.375
(a) 472.5
(b) 427.5
(c) 572.5
(d) 562.5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. 112, 259, 392, 511, 616, ?
(a) 701
(b) 707
(c) 711
(d) 715
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. 4, 6, 12, ?,90, 315, 1260
(a) 42
(b) 36
(c) 24
(d) 30
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. 6, 7, 16, 51, 208, ?, 6276
(a) 1045
(b) 941
(c) 836
(d) 1254
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्न प्रश्नों में से प्रत्येक में दो समीकरण दिए गए हैं. समीकरणों को हल करें और उत्तर दें —
(a) यदि x<y
(b) यदि x≤y
(c) x=y या ? और ? के बीच संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.
(d) यदि x≥y
(e) यदि x>y
Q11. I.x2=81
II.y2+13y+36=0
II.y2+13y+36=0
Q12. I.3x2-22x+40=0
II.5y2-21y+16=0
Q13. I.x2-2x-√5 x+2√5=0
II.y2-√3 y-√2 y+√6=0
Q14. I.(17)2+144÷18=x
II.(26)2-18×21=y
Q15. I.x2-5x-24=0
II.y2-7y-18=0