प्रिय पाठकों,
IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न
IBPS PO Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है IBPS PO Mains .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1______मनी, जी-सेक, विदेशी मुद्रा और व्युत्पन्न बाजारों में लेनदेन हेतु गारंटी समाशोधन और निपटान कार्य प्रदान करने के लिए है..
(a) एनपीसीआई
(b) सेबी
(c) भारत सरकार
(d) आरबीआई
(e) सीसीआईएल
Q2. ______ आम जनता के बीच ऑनलाइन और साथ ही एजेंटों के नेटवर्क के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करने के लिए मानकों का पालन करते हुए संचालन संबंधी प्राधिकरणों को अधिकृत करेगी.
(a) बीबीपीसीयू
(b) बीबीपीओयू
(c) बिलर भुगतान
(d) ऋणी
(e) संपत्ति और देयताएं
Q3. ___________ एक इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंच है, जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित है, जिसका सरकारी प्रतिभूतियों और अन्य मुद्रा बाजार उपकरणों के आदान-प्रदान की सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जाता है..
(a) डिलिवरी बनाम पेमेंट (DvP)
(b) नेगोशिएटेड डीलिंग सिस्टम (NDS)
(c) जोखिम प्रबंधन
(d) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI)
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q4. इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (IFC) एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है जिसमें कितने के न्यूनतम शुद्ध स्वामित्व वाले फंड हैं –
(a) 100 करोड़ रु.
(b) 200 करोड़ रु.
(c) 500 करोड़ रु.
(d) 300 करोड़ रु.
(e) 800 करोड़ रु.
Q5. NBFCs किस अधिनियम के अंतर्गत शामिल हैं?
(a) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(b) कंपनी अधिनियम, 1956
(c) आरबीआई अधिनियम 1934
(d) एसबीआई अधिनियम 1955
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक प्रतीक एक कुत्ता और शब्दों में ‘वफादार, मैत्रीपूर्ण’ शब्दों को दिखाता है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
(c) सिंडिकेट बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(e) इंडियन ओवरसीज बैंक
Q7. यदि शेयर या कन्वर्टिबल डिबेंचर आवक प्रेषण की तारीख या NRE / FCNR (B) / Escrow खाते को डेबिट की तारीख से __________ दिनों के भीतर जारी नहीं किया जाता हैं, राशि कितने दिनों में वापस कर दी जाती है.
(a) 210 दिन
(b) 150 दिन
(c) 180 दिन
(d) 120 दिन
(e) 90 दिन
Q8. सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य (कार्यशील पूंजी सहित) के लिए ECB ट्रैक-2 के तहत उठाया जा सकता है. न्यूनतम औसत परिपक्वता अवधि कितनी है –
(a) 05 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 20 वर्ष
(e) 25 वर्ष
Q9. इनमें से कौन सी यूपीआई की मूल संस्था है?
(a) RBI
(b) GOI
(c) NPCI
(d) PMMY
(e) SEBI
Q10. संशोधन के अनुसार,एक पुरस्कार देने के लिए बैंकिंग लोकपाल का आर्थिक अधिकार क्षेत्र _______ रूपये तक दोगुना हो गया है.
(a) 20 लाख रुपये
(b) 10 लाख रुपये
(c) 25 लाख रुपये
(d) 50 लाख रुपये
(e) 5 लाख रुपये
Q11. लघु वित्त बैंक के प्रमोटर्स को बैंकिंग और वित्त में _______ का अनुभव होना चाहिए?
(a) 08 वर्ष
(b) 11 वर्ष
(c) 07 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) 15 वर्ष
Q12. भारत डाक भुगतान बैंक (IPPB) को हाल ही में एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में पद विभाग के तहत _______ इक्विटी के साथ नियुक्त किया गया है.
(a) 100% जीओआई इक्विटी
(b) 50% जीओआई और 50% भारतीय रिजर्व बैंक
(c) 50% जीओआई, 25% भारतीय रिजर्व बैंक, 25% प्रायोजक बैंक
(d) 50% प्रायोजक बैंक और 50% भारतीय रिजर्व बैंक
(e) 50% जीओआई, 35% भारतीय रिजर्व बैंक, 15% प्रायोजक बैंक
Q13. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देश के बाद, किस बैंक ने लैंको इन्फ्राटेक लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया रिजोल्यूशन प्रक्रिया शुरू की है, हालांकि यह रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित 12 बड़ी उधारकर्ताओं के खिलाफ उधारदाताओं द्वारा शुरू की गई पहली रिजोल्यूशन प्रक्रिया है.
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) आईडीबीआई बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) बैंक ऑफ इंडिया
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q14. कर चोरी के खिलाफ अपनी लड़ाई बढ़ाते हुए, केंद्र ने बैंक खातों को खोलने के लिए और _______ से अधिक लेनदेन के लिए आधार संख्या उद्धृत करना अनिवार्य कर दिया है —
(a)10,000 रु.
(b)80,000 रु.
(c)50,000 रु.
(d)1,00,000 रु.
(e)1,50,000 रु.
Q15. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर पीसीए की शुरूआत की है जिसमें बैंकिंग गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा है. PCA में “A” का अर्थ क्या है?
(a) Against
(b) Assets
(c) Association
(d) Action
(e) Agency