भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से जुड़ी एक बड़ी और अहम अपडेट सामने आ रही है, जिसने देशभर के बैंकिंग अभ्यर्थियों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के लाखों अभ्यर्थी इस समय एक ही सवाल को लेकर बेहद उत्सुक हैं कि SBI Clerk की तीसरी वेटिंग लिस्ट पहले जारी होगी या फिर SBI Clerk 2025 का फाइनल रिजल्ट आएगा। ऐसे में उम्मीदवारों की नजरें SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर टिकी हुई हैं, जहां से किसी भी समय रिजल्ट से जुड़ी अहम सूचना सामने आ सकती है।
आज इस पोस्ट मे हम आपको इन्ही प्रश्नों से जुड़े सवाल के जवाब दे रहे है, जो आपकी कन्फ्यूजन (Confusion) को दूर करेगा, चली आइए जानते है-
SBI रिजल्ट अपडेट की पूरी स्थिति
SBI Clerk 2024 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार जहां तीसरी वेटिंग लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं, वहीं SBI Clerk 2025 फाइनल रिजल्ट का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
सूत्रों और बैंकिंग परीक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, SBI अगले 2 से 3 दिनों के भीतर इनमें से किसी एक अहम परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर सकता है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जा रही है कि वे हर अपडेट पर पैनी नजर बनाए रखें।
- SBI Clerk मेन्स परीक्षा पहले ही आयोजित हो चुकी है
- पहली और दूसरी वेटिंग लिस्ट जारी की जा चुकी हैं
- अब नॉन-जॉइनिंग और वैकेंसी एडजस्टमेंट के चलते तीसरी प्रोविजनल वेटिंग लिस्ट आने की संभावना
- SBI Clerk 2025 मेन्स परीक्षा: 21 नवंबर 2025
- SBI Clerk 2025 फाइनल रिजल्ट: जनवरी 2026 में संभावित
बैंकिंग सेक्टर से जुड़े जानकारों का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में लंबित मामलों को देखते हुए SBI जल्द ही कोई न कोई बड़ा अपडेट जरूर जारी करेगा।
पहले क्या जारी हो सकता है?
SBI Clerk 2024 तीसरी वेटिंग लिस्ट
इस सूची में वे उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जो पहले कट-ऑफ से थोड़ा पीछे रह गए थे लेकिन अब खाली पदों के कारण चयन की दौड़ में आ सकते हैं।
SBI Clerk 2025 फाइनल रिजल्ट
यदि यह रिजल्ट जारी होता है, तो 2025 भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त मानी जाएगी और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा।
SBI Clerk आधिकारिक नोटिस
SBI आमतौर पर सभी अपडेट SBI Careers पोर्टल पर ही जारी करता है।
उम्मीदवार अभी क्या करें?
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड तैयार रखें
- नियमित रूप से SBI की आधिकारिक करियर वेबसाइट चेक करते रहें
- रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर पर आने वाले मैसेज पर नजर रखें
- मानसिक रूप से तैयार रहें, क्योंकि रिजल्ट या वेटिंग लिस्ट किसी भी समय जारी हो सकती है
| Related Posts |
| SBI Clerk Notification 2026 |
| SBI Clerk Syllabus |
| SBI Clerk Salary |
| SBI Clerk Cut Off |
| SBI Clerk Previous Year Papers PDF |


SBI Clerk 2026 भर्ती: नोटिफिकेशन, एग्ज़ा...
एसबीआई क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025 जार...
SBI Clerk 2025 Mains Exam Date Out, इस त...



