Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 –...

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 18th March

Directions (1-6):- नीचे दिया गया पाई चार्ट पांच अलग-अलग कंपनियों के कुल कर्मचारियों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है और बार ग्राफ दी गई कंपनियों के पुरुष कर्मचारियों की संख्या को दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. माइक्रोसॉफ्ट में पुरुष और महिला कर्मचारियों की संख्या के बीच अनुपात क्या है?
(a) 5 : 3
(b) 5 : 7
(c) 4 : 5
(d) 2 : 1
(e) 3 : 2
Q2. एप्पल और आईबीएम में मिलाकर महिला कर्मचारियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 6500
(b) 6000
(c) 7000
(d) 7500
(e) 4500

Q3. पांच कंपनियों के कुल कर्मचारियों में से गूगल में पुरुष कर्मचारी के अनुरूप केंद्र कोण क्या है?
(a) 18°
(b) 36°
(c) 5°
(d) 24°
(e) 10°

Q4. रिलायंस की महिला कर्मचारी की संख्या माइक्रोसॉफ्ट की महिला कर्मचारी से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 67.67%
(b) 33.33%
(c) 50%
(d) 75%
(e) 62.5%

Q5. गूगल में पुरुष कर्मचारी माइक्रोसॉफ्ट की महिला कर्मचारी से कितने अधिक या कम हैं?
(a) 2000
(b) 1500
(c) 1000
(d) 0
(e) 500

Q6. सभी कंपनियों के पुरुष कर्मचारियों का औसत रिलायंस कंपनी के कुल कर्मचारियों का कितना प्रतिशत है?
(a) 70%
(b) 50%
(c) 82.5%
(d) 66.67%
(e) 75%

Q7. एक दुकानदार एक वस्तु पर छूट देता है और 840 रुपये की कीमत पर वस्तु को बेचने के बाद दी गई छूट के बराबर लाभ अर्जित करता है। यदि अंकित मूल्य पर वस्तु को बेचने पर उसे 24% का लाभ होता है, तो वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 850
(b) Rs 700
(c) Rs 750
(d) Rs 800
(e) Rs 650

Q8. हर्ष के पास 45000 रुपये हैं। वह 2 साल के लिए 15% प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज पर कुछ राशि निवेश करता है जबकि शेष राशि 20% प्रति वर्ष की दर से 2 साल के लिए निवेश करता है। यदि उसे साधारण ब्याज की तुलना में चक्रवृद्धि ब्याज में 2040 रुपये अधिक मिलते हैं, तो चक्रवृद्धि ब्याज में निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 27000
(b) Rs 21000
(c) Rs 24000
(d) Rs 23000
(e) Rs 18000

Q9. BACKPACK शब्द के अक्षरों को कितने प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है?
(a) 5040
(b) 720
(c) 40320
(d) 2025
(e) 20160

Q10. एक नाव धारा के अनुकूल 300 किमी की दूरी 4 घंटे में तय करती है और धारा के प्रतिकूल 175 किमी की दूरी तय करने में 7 घंटे का समय लेती है। यदि स्थिर जल में नाव की गति 10% बढ़ा दी जाती है, तो नाव द्वारा धारा के अनुकूल 200 किमी की दूरी तय करने में लगने वाले समय को ज्ञात कीजिए।
(a) 2.5 hours
(b) 1.5 hours
(c) 3 hours
(d) 2 hours
(e) 3.5 hours

Directions (11-15): – निम्नलिखित समीकरणों को सरल कीजिए और प्रश्नवाचक चिह्न (?) का मान ज्ञात कीजिए।

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Solutions

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_13.1

 

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_14.1

FAQs

FILE

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023