Latest Hindi Banking jobs   »   NIACL सहायक मैन्स 2017 के लिए...

NIACL सहायक मैन्स 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न: 09 मई 2017

प्रिय पाठक,

NIACL सहायक मैन्स 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न: 09 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. SBI PO Mains और BOB PO, Dena Bank PO, के साथ Current Affairs on a daily basis को  कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप मेन्स परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचारों पर आधारित हैं. आइए देखते हैं कि आप कितने सवाल सही तरीके से करते हैं.

Q1. ग्रेट ब्रिटेन ने अजलान शाह कप के 26 वें संस्करण के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया. कार्यक्रम का आयोजन _____________ में किया गया था.
(a) बीजिंग, चीन
(b) जकर्ता, इंडोनेशिया
(c) पेरिस, फ्रांस
(d) इपोह, मलेशिया
(e) चेन्नई, भारत

Q2. विश्व रेड क्रॉस दिवस प्रतिवर्ष _______________ को मनाया जाता है.
(a) 6 मई
(b) 8 मई
(c) 7 मई
(d) 9 मई
(e) 5 मई
Q3. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में देश के पहले जैव-रिफाइनरी संयंत्र का उद्घाटन किया जो कि बायोमास की विविधता से इथेनॉल का उत्पादन करता है. यह परियोजना ___________________ में स्थित है.
(a) जयपुर
(b) बाड़मेर
(c) पुणे
(d) झारग्राम
(e) भिवानी

Q4. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में नई दिल्ली में एक बैठक में भारतीय मिशन के प्रमुख को संबोधित किया. चार दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन औपचारिक रूप से _______________ द्वारा किया गया.
(a) सुषमा स्वराज
(b) प्रणब मुख़र्जी
(c) नितिन गडकरी
(d) राजनाथ सिंह
(e) प्रकाश जावडेकर
Q5. रेड क्रॉस के साथ-साथ रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) के संस्थापक, ______________ के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है.
(a) मार्टिन लूथर किंग-I
(b) मार्क लंगर
(c) हेनरी डुनेंट
(d) जैक डेनार्थी
(e) ओस्मान वघेर
Q6. भारत ने हाल ही में ___________________ की 156 वीं जयंती के अवसर पर मिस्र में एक सांस्कृतिक त्यौहार का आयोजन किया.
(a) एस. राधाकृष्णन
(b) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(c) महात्मा गांधी
(d) जी.के. गोखले
(e) पं. जवाहरलाल नेहरु
Q7. प्रो-यूरोपीय केन्द्रीय नेता ____________ का फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में चयन किया गया है.
(a) निकोलस सार्कोज़ी
(b) सोकर योसेरा
(c) इब्राहीम सरफेज़
(d) इमॅन्यूएल मैक्रॉन
(e) स्टीवन एम्ब्रोस
Q8. तीन भारतीय वैज्ञानिकों का “विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान” के लिए यूनाइटेड किंगडम की एक प्रमुख वैज्ञानिक अकादमिक और राष्ट्रमंडल, द रॉयल सोसाइटी के फेल्लो के रूप में चयन किया गया. निम्न में से कौन उन तीन विजेताओं में से नहीं है?
(a) कृष्णा चटर्जी
(b) सुभाष खोट
(c) यद्विंदर माल्ही
(d) सोरभ शाही
(e) उपरोक्त विकल्पों में से कोई भी सही नही है
Q9. फेसबुक ने भारत में अपनी _____________ की व्यावसायिक रूप से शुरूआत की है और ये सेवाएं अब उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान और मेघालय के चार राज्यों में 700 हॉटस्पॉट के माध्यम से उपलब्ध है.
(a) Wi-Fi स्पीडी
(b) Hi-Fi Wi-Fi
(c) एक्सप्रेस Wi-Fi
(d) Wi-Fi वर्शन
(e) उपरोक्त विकल्पों में से कोई भी सही नही है
Q10. विश्व रेस क्रॉस दिवस 2017 का विषय क्या है?
(a) लेट्स नों रेड क्रॉस
(b) सक्सेस स्टोरीज ऑफ़ रेड क्रॉस
(c) रेड क्रॉस अराउंड द वर्ल्ड
(d) इन्नोवेटिंग द रेड क्रॉस
(e) लेस नोन रेड क्रॉस स्टोरीज
Q11. हाल ही में किस राज्य ने चार जिलों में, जहां लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, नाव एम्बुलेंस सेवा शुरू करने का फैसला किया.
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) महारष्ट्र
(d) मेघालय
(e) सिक्किम
Q12. यूके में अल्पाधिकार प्राप्त लोगों की सहायता के लिए हाल ही में 7 वीं वार्षिक एशियाई पुरस्कार पहल पर फैलोशिप अवॉर्ड प्राप्त करने वाले भारतीय खिलाड़ी का नाम बताएं.
(a) राहुल द्रविड़
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) वीरेन्द्र सहवाग
(d) अभिनव बिंद्रा
(e) मिल्खा सिंह
Q13. रवींद्रनाथ टैगोर को ___________ में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिला.
(a) 1910
(b) 1912
(c) 1913
(d) 1911
(e) 1914
Q14. भारतीय मुक्केबाज शिव थापा ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 60 किलो वर्ग में रजत पदक जीता. कार्यक्रम का आयोजन ______________ में किया गया था.
(a) आज़रबाइजान
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया
(d) उज्बेकिस्तान
(e) होन्ग-कोंग
Q15. असम के प्रसिद्ध चाय बाग़ान के मालिक का नाम बताइए, जिसे केंद्र सरकार द्वारा चाय बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) संदीप कुंवर
(b) प्रतीक युजू
(c) प्रभात कमल बेज़बोराह
(d) संकल्प सिधा मेनन
(e) यशपल गिल

NIACL सहायक मैन्स 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न: 09 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1NIACL सहायक मैन्स 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न: 09 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

NIACL सहायक मैन्स 2017 के लिए करंट अफेयर्स के प्रश्न: 09 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1