Quantitative Aptitude Quiz for IBPS CLERK
Q1. एक व्यापारी 90 क्विंटल गेहूं 8% के लाभ पर और 50 क्विंटल गेहूं 10% के लाभ पर बेचता है. यदि वह पूरा गेहूं 9% के लाभ पर बेचता तो उसे 120रूपये अधिक प्राप्त होते. गेहूं की प्रति क्विंटल कीमत ज्ञात कीजिये.
Q2. दो पासे फेके जाते हैं. दो संख्याओं के एक ऐसे योग आने की प्र्याकता ज्ञात कीजिये जो 2 और 3 से विभाज्य है.
Q3. एक निश्चित राशि पर 2 वर्ष के लिए चक्रवृधि ब्याज 60.60 रूपये है और साधारण ब्याज 60रूपये है. प्रति वर्ष ब्याज दर और राशि ज्ञात कीजिये.
Q4. एक परिवार के 8 सदस्यों की औसत आयु 40 वर्ष है. 1 सदस्य की आयु 55 वर्ष है. उसकी सेवा-निवृत्ति के बाद एक नया सदस्य उसके स्थान पर आता है, जिसकी आयु 39 वर्ष है. तो समूह की औसत आयु कितने से घटेगी?
Q5. एक राशि को A, B और C के मध्य 3 : 1 : 5 के अनुपात में बाटा जाना है. B और C के हिस्से के मध्य का अंतर 3600 रूपये है. A और B के हिस्से का योग ज्ञात कीजिये?
Now,
5x – x = 3600
∴ 4x = 3600 ⇒ x= 900
A’s share = 3x = 3 × 900 = 2700
B’s share = x = 900
A’s share + B’s share
= 2700 + 900
= 3600
Directions (6-10): नीचे दी गई संख्या श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q6. 2, 16, 112, 672, 3360, ?
Q7. 4, 9, 19, ?, 79, 159, 319
Q8. 87, 89, 95, 107, ?, 157
Q9. 474, 459, 429, 369, 249, ?
Q10. 7, 10, 16, 28, 52, ?, 196
Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रश्नों का निकटतम मान ज्ञात कीजिये.
Q11. 405 का 39% + 610 का 61%-183.67= ?
Q12. 5682 ÷ 63 × 36 = ? ×17.998
Q13. 4.99 × 12.865 + 599 = ?
≃ 665
Q14. 250.01 - 429.99 + 549.99 = ?
= 370




IBPS PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13th...


