प्रिय पाठकों,
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने जूनियर इंजीनियर्स सिविल और इलेक्ट्रिकल की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसमें सिविल के लिए 52 और इलेक्ट्रिकल के लिए 27 रिक्तियां हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन पंजीकरण की आरंभिक तिथि: 16.11.2018
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15.12.2018
वेतनमान
7वें सीपीसी के अनुसार 35,400 रूपये के न्यूनतम भुगतान के साथ लेवल-6 का पे मैट्रिक्स. समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार वेतन, डीए, एचआरए और परिवहन भत्ता के अलावा भी स्वीकार्य है.
भर्ती प्रक्रिया
लिखित परिक्षा बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ट प्रश्नों (कंप्यूटर आधारित) (व्यावसायिक ज्ञान और सामान्य ज्ञान / अभिक्षमता का आकलन करने के लिए) की होगी जो कुल 200 अंकों के होंगे. इसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
परीक्षा I-
(i) सामन्य अभिक्षमता और रीजनिंग- 50 अंक
(ii) सामान्य जागरूकता- 50 अंक
पेपर-II-
सामान्य इंजीनियरिंग (सिविल या इलेक्ट्रिकल)- 100 अंक
कनिष्ठ अभियंता (सिविल) और कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) के पद के लिए अंतिम चयन लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित) में योग्यता के आधार पर किया जाएगा.




IBPS RRB 2025: 13,000+ वेकेंसी के लिए एग...
IBPS PO 2025: प्रीलिम्स कट-ऑफ और स्कोर क...
BSF Constable Tradesman Recruitment 2025...


