Direction (1-5): नीचे दिया गया लाइन ग्राफ एक दुकानदार द्वारा चार अलग-अलग वर्षों अर्थात् 2016, 2017, 2018, और 2019 में तीन प्रकार के रेफ्रिजरेटर (A, B और C) के विक्रय मूल्य को (रुपये में) दर्शाता है।
Q1. यदि 2018 में बेचे गए रेफ्रिजरेटर C पर 24% की छूट दी जाती है और 2018 में C के अंकित मूल्य का लागत मूल्य से अनुपात 5:3 है, तो 2018 में C पर दी गई छूट और अर्जित लाभ के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए। (रुपये में
(a) 5000
(b) 4000
(c) 2000
(d) 6000
(e) 3000
Q2. सभी दिए गए वर्षों में रेफ्रिजरेटर A का औसत विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए। (रुपयों में)
(a) 16500
(b) 22500
(c) 18500
(d) 19500
(e) 25500
Q3. 2018 में रेफ्रिजरेटर C के विक्रय मूल्य और 2017 में रेफ्रिजरेटर A के विक्रय मूल्य के बीच का अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 20:21
(b) 18:25
(c) 19:25
(d) 23:27
(e) 16:25
Q4. किस वर्ष में तीनों प्रकार के रेफ्रिजरेटर के विक्रय मूल्य का योग न्यूनतम था?
(a) 2019
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018
(e) 2016 और 2018
Q5. वर्ष 2018 में रेफ्रिजरेटर A का विक्रय मूल्य, 2019 में रेफ्रिजरेटर B के विक्रय मूल्य का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 78%
(b) 88%
(c) 82%
(d) 72%
(e) 93%
Direction (6 – 10): इनमें से प्रत्येक प्रश्न में, दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं। आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और तदनुसार उत्तर देना है।
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y या x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता।
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए।
Q11. 90, 55, 75, 142.5, ? , 862.5
(a) 285
(b) 325
(c) 470
(d) 855
(e) 270
Q12. 5, 12, 39, 160, ? , 4836
(a) 850
(b) 750
(c) 800
(d) 805
(e) 820
Q13. 26, 36, 54, 80, 114, ?
(a) 146
(b) 133
(c) 201
(d) 134
(e) 156
Q14. 17, 25, 49, 97, 177, ?
(a) 297
(b) 247
(c) 358
(d) 292
(e) 279
Q15. 21, 28, 42, 64, 95, ?
(a) 125
(b) 158
(c) 142
(d) 136
(e) 164
Solutions