रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने CEN 06/2025 के तहत Non-Technical Popular Categories (Graduate) पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का Application Status जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक पोर्टल पर जाकर यह चेक कर सकते हैं कि उनका फॉर्म Accepted, Conditionally Accepted या Rejected हुआ है या नहीं।
RRB NTPC Graduate Level Application Status 2026 – लेटेस्ट अपडेट
रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले रेलवे भर्ती बोर्ड ने सभी प्राप्त आवेदनों की जांच (Scrutiny) पूरी कर ली है। इसके बाद उम्मीदवारों के आवेदन को निम्न तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है:
- Provisionally Accepted (अस्थायी रूप से स्वीकृत)
- Conditionally Accepted (शर्तों के साथ स्वीकृत)
- Rejected (कारण सहित अस्वीकृत)
उम्मीदवार अपने User ID और Password के माध्यम से लॉगिन कर स्टेटस देख सकते हैं।

Click here to check the RRB NTPC CEN 06/2025 Application Status
RRB NTPC Application Status 2025 कैसे चेक करें? (CEN 06/2025)
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना आवेदन स्टेटस देख सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर CEN No. 06/2025 – NTPC (Graduate Level) लिंक खोजें
- “Application Status / Login” विकल्प पर क्लिक करें
- अपना User ID / Registration Number और Password दर्ज करें
- स्क्रीन पर दिया गया Captcha Code भरें
- Login / Submit बटन पर क्लिक करें
- आपका Application Status स्क्रीन पर दिखाई देगा
- भविष्य के लिए स्टेटस का स्क्रीनशॉट या PDF सेव कर लें
SMS और Email से भी मिलेगी जानकारी
RRB ने स्पष्ट किया है कि आवेदन की स्थिति से संबंधित जानकारी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल ID पर SMS और Email के माध्यम से भी भेजी जा रही है।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश
- आवेदन की स्वीकृति पूरी तरह अस्थायी (Provisional) है
- किसी भी स्तर पर गलत जानकारी पाए जाने पर उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है
- रिजेक्ट या अयोग्य उम्मीदवारों से RRB कोई पत्राचार नहीं करेगा
- केवल आधिकारिक RRB वेबसाइट से ही अपडेट चेक करें
RRB NTPC Application Status Helpdesk Details
यदि किसी उम्मीदवार को आवेदन स्टेटस से संबंधित समस्या हो, तो वे RRB हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं:
- फोन: 9592-001-188 / 0172-565-3333
- ई-मेल: rrb.help@csc.gov.in
- समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक (सोमवार–शुक्रवार)


RRB JE Application Status 2026 OUT: रेलव...



