Quantitative Aptitude Quiz For SBI PO/Clerk Prelims
Directions (1-5): निम्नलिखित बार ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
बार ग्राफ में SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की दो शिफ्ट्स में संख्यात्मक अभिक्षमता के विभिन्न वर्गों से प्रश्नों की संख्या को दर्शाया गया हैं।

Q1. शिफ्ट 1 में SI और CI से पूछे गये प्रश्नों की संख्या, समान शिफ्ट में समय और कार्य से पूछे गये प्रश्नों के कितने प्रतिशत हैं?
Q2. शिफ्ट 2 में दिए गये सभी भागों से पूछे गये प्रश्नों की औसत संख्या कितनी है?
Q3. शिफ्ट 1 में, लाभ-हानि और प्रतिशतता से एकसाथ पूछे गये प्रश्नों की संख्या का शिफ्ट -2 में लाभ-हानि और समय एवं कार्य से एक साथ पूछे गये प्रश्नों की संख्या से क्या अनुपात है?
Q4. दोनों शिफ्टों में दिए गये सभी भागों से पूछे गये प्रश्नों की कुल संख्याओं के मध्य का अंतर कितना है?
Q5. शिफ्ट 2 में DI से पूछे गये प्रश्नों की कुल संख्या, शिफ्ट 1 में पूछे गये प्रश्नों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत कम है?
Directions (6–10): निम्न तालिका में भारत के पांच अलग-अलग राज्यों से एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2018 को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की संख्या तथा पुरुषों से महिलाओं के अनुपात को दर्शाया गया है। निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
Q6. यूपी और महाराष्ट्र से एकसाथ एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की कुल संख्या कितनी है?
Q7. दिल्ली और बिहार के कुल पुरुष उम्मीदवारों की एक साथ कुल संख्या तथा इन्हीं राज्यों के कुल महिला उम्मीदवारों के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
Q8. गुजरात के कुल पुरुष उम्मीदवार, महाराष्ट्र के कुल पुरुष उम्मीदवारों का कितना प्रतिशत हैं?
Q9. सभी राज्यों से एक साथ एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या क्या है?
Q10. यूपी की महिला उम्मीदवार बिहार से कितने प्रतिशत अधिक या कम हैं?
Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण I और II दिए गये हैं. समीकरणों को हल कीजिये और उत्तर दीजिये-
Q11.


































FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


