“50+ Bank PO & Clerk 2016-19 Previous Years’ Memory Based Papers” पुस्तक ने ही हमें और आप सभी को बैंकिंग परिक्षाओं की तैयारी में थोडा और बेहतर करने के प्रयास के लिए प्रोत्साहित किया है. इस पुस्तक में पिछले कुछ वर्षों के विभिन्न बैंकिंग परीक्षाओं के मेजर मेमरी बेस्ड पेपर्स का संकलन किया गया है. यह पुस्तक बैंकिंग क्षेत्र की परीक्षाओं का विश्लेषण करने का एक छोटा सा प्रयास है.
इस पुस्तक में 2016 से 2019 तक 50 + मेमरी बेस्ड पेपर्स हैं जिसमें SBI PO/Clerk के 14 सेट्स , IBPS PO/Clerk के 12 सेट्स , RRB PO/Clerk के 14 सेट्स , RBI ग्रेड B/ असिस्टेंट और BOB के 5 सेट्स , तथा केनरा बैंक, सिंडिकेट बैंक और अन्य बैंकिंग परीक्षाओं से सेट्स शामिल हैं.
यह पुस्तक 100% समाधान के साथ 5000+ प्रश्नों से भरी हुई है जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को आसानी से क्रैक करने में अभ्यर्थी की मदद करेगी। फिर पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों के साथ अभ्यास करने से आपको विभिन्न बैंक पीओ और क्लर्क परीक्षा में पूछे जाने वाले कठिनाई स्तर और प्रश्नों के प्रकार का अंदाजा लगाने में मदद मिल सकती है। आपको जनरल अवेयरनेस सेक्शन तैयार करने में मदद करने के लिए इस पुस्तक में बैंकिंग और स्टेटिक अवेयरनेस के 500+ पिछले वर्षों के प्रश्न भी मिलेंगे जो निश्चित रूप से लगभग हर बैंक पीओ और क्लर्क भर्ती परीक्षा में होंगे।






UP Home Guard Bharti 2025 OUT: यूपी होमग...
Weekly One Liners (10th to 16th of Novem...
Rajasthan Police Result 2025 आउट: PET/PS...


