IBPS RRB PO/Clerk Quantitative Quiz
Q1. एक नाव को धारा के अनुकूल 48कि.मी तय करने की तुलना में धारा के प्रतिकूल 48कि.मी तय करने में 200% अधिक समय लगता है. यदि नाव के द्वारा 48कि.मी धारा के प्रतिकूल और 48कि.मी धारा के अनुकूल तय करने में लिया गया कुल समय 9 घंटे है, तो नाव की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 8 कि.मी/घंटा
(b) 10 कि.मी/घंटा
(c) 12 कि.मी/घंटा
(d) 4 कि.मी/घंटा
(e) 6 कि.मी/घंटा




Q5. वन्दे भारत एक्सप्रेस राजधानी एक्सप्रेस से 14% तेज़ है. वे समान समय पर दिल्ली से चलना शुरू करते हैं और समान समय पर वाराणसी पहुचते हैं क्योंकि वन्दे भारत के मार्ग में 7 मिनट की रुकावट आती है. यदि दो गंतव्यों के मध्य की दूरी 285कि.मी है तो वंदे भारत की गति ज्ञात कीजिये.
(a) 300 km/h
(b) 318 km/h
(c) 442 km/h
(d) 352 km/h
(e) 342 km/h

Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक सपोर्ट अकैडमी ‘XY’ में, कुछ विद्यार्थी हैं जो तीन खेल खेलते हैं अर्थात टेनिस, क्रिकेट और चेस. टेनिस खेलने वाले कुल खिलाड़ियों की संख्या 160 है और सभी तीनों खेलों को कुल टेनिस खिलाड़ियों के 10% द्वारा खेला जाते हैं.
क्रिकेट के खिलाड़ियों का चेस के खिलाड़ियों से 3:5 का अनुपात है और क्रिकेट और चेस के कुल खिलाड़ी टेनिस के खिलाड़ियों के 100% हैं. वे सभी जो टेनिस और चेस दोनों खेलते हैं वे टेनिस खिलाड़ियों के
हैं. टेनिस और क्रिकेट दोनों खेलने वाले खिलाड़ियों का चेस और क्रिकेट दोनों खेलने वाले खिलाड़ियों से 2:3 का अनुपात है और टेनिस और क्रिकेट दोनों खेलने वाले खिलाड़ियों और चेस और क्रिकेट दोनों खेलने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या चेस खिलाड़ियों के एक चौथाई है.
Q7. चेस खिलाड़ी जो क्रिकेट नहीं खले सकते वे कुल खिलाड़ियों के लगभग कितने प्रतिशत हैं?
(a) 35%
(b) 45%
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 40%
(e) 50%
Q8. टेनिस और चेस दोनों खेलने वाले खिलाड़ियों का केवल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों से कितना अनुपात है?
(a) 7 : 13
(b) 9 : 41
(c) 10 : 43
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 2 : 5
Q9. कम से कम दो खेल खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या अधिक से अधिक दो खेल खेलने वाले खिलाड़ियों के कितने प्रतिशत है?
(a) 4%
(b) 6%
(c) 15%
(d)12%
(e) 9%
Q10. केवल टेनिस खिलाड़ियों और केवल क्रिकेट खिलाड़ियों की संख्याओं के मध्य का अंतर क्या है?
(a) 74
(b) 64
(c) 68
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 72






Q11. पंकज और सुरेश एक साझेदारी में 4:3 के अनुपात में पूँजी निवेश करते हैं. पंकज और सुरेश क्रमश: 5 महीने और 10 महीने बाद व्यपार छोड़ देते हैं. सुरेश के छोड़ने पर राजू 50000 रूपये की पूँजी के साथ व्यपार में जुड़ता है, और वे 1 वर्ष बाद व्यपार बंद कर देते हैं. यदि एक वार्स के अंत में पकज, सुरेश और राजू के मध्य लाभ वितरण अनुपात 2:3:1 था, तो पंकज और सुरेश द्वारा निवेश की गई पूँजी के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) Rs.10000
(b) Rs.40000
(c) Rs.30000
(d) Rs.50000
(e) Rs.20000

Q12. A, B और C एक व्यवसाय में 92000 रुपये, 115000 रुपये और 138000 रुपये का निवेश करते हैं. वर्ष के अंत में A और B का लाभ ट्रस्ट को दिया जाता है और C का लाभ उनके बीच इस तरह वितरित किया जाता है कि C को अपने कुल लाभ का
प्राप्त होता है और शेष को B और A के मध्य क्रमश: 2:3 के अनुपात में बाट दिया जाता है. इस प्रक्रिया में B को 30000 रु प्राप्त होते हैं. उनका वास्तविक कुल लाभ ज्ञात कीजिये (रूपये में).
(a) 150000
(b) 300000
(c) 225000
(d) 200000
(e) 175000

Q13. P, Q और R क्रमश: 3:4:6 के अनुपात में निवेश करके एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं. आठ महीने बाद Q और R क्रमश: 2000रूपये और 4000 रूपये निकाल लेते हैं. यदि 15 महीने बाद P, Q और R के लाभ का अनुपात क्रमश: 45 : 53 : 76 है, तो R का आरंभिक निवेश ज्ञात कीजिये?
(a) 18000 रूपये
(b) 12000 रूपये
(c) 6000 रूपये
(d) 24000 रूपये
(e) 9000 रूपये

Q14. कपिल और पूजा एक व्यपार शुरू करते हैं. कपिल 80,000 रूपये निवेश करता है और 8 महीने बाद वह 40,000 रूपये अधिक निवेश करता है. पूजा 1,00,000 रूपये निवेश करती है और 4 महीने बाद 20,000 रूपये निकाल लेती है. पूजा एक सक्रिय भागीदार है, इसलिए उसे वेतन के रूप में प्रति माह 2700 रुपये मिलते हैं. यदि 1 वर्ष के बाद कपिल का लाभ शेयर 1,40,000 रु है, तो वर्ष के अंत में पूजा का लाभ शेयर ज्ञात कीजये(वेतन से अलग)?
(a) Rs. 1,62,400
(b) Rs. 1,70,000
(c) Rs. 1,32,400
(d) Rs. 1,30,000
(e) Rs. 1,44,400

Q15. कार्तिक, ऋषभ और महेंदर एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं. शुरुआत में ऋषभ कुछ राशि का निवेश करते हैं. कार्तिक 4 महीने के बाद ऋषभ से 100% अधिक निवेश करता है और महेंद्र 8 महीने बाद ऋषभ से 350% अधिक निवेश करता है. वर्ष के अंत में उनके द्वारा अर्जित कुल लाभ 8280 रुपये है. महेंद्र और कार्तिक के लाभ के शेयर के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) Rs 1080
(b) Rs 720
(c) Rs 360
(d) Rs 630
(e) Rs 450

- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams




MP Police Constable Syllabus 2025: यहाँ ...
MP Police Constable Admit Card 2025 @esb...
SBI में भर्ती का नया मौका: अगले 5 महीनों...


