Vizag Gas Leak: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (विशाखापट्टनम को विजाग के नाम से भी जाना जाता है) के गांव RR वेंकटपुरम में आज सुबह एक केमिकल प्लांट में जहरीली गैस के रिसाव (Leakage) से 11 लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में एक आठ साल की बच्ची भी शामिल है. करीब 5000 लोग इस Gas Leakage से बीमार हो गये हैं. प्रभावित लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. खबरों के अनुसार फिलहाल, केमिकल यूनिट के आस-पास के 3 किमी तक के दायरे में रहने वाले करीब 8 हजार लोगों को वहां से हटा दिया गया है.
कैसे पता चला गैस के लीक होने का –
- आज सुबह, विजाग जिले के गांव RR वेंकटपुरम में एक मल्टीनेशनल कंपनी LG पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कैमिकल गैस प्लांट के आसपास कई जगहों पर लोग बेहोश पड़े दिखे.
- प्लांट के पास रहने वाले अन्य लोगों को भी आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होने लगी. सड़क किनारे मरे हुए जानवर भी दिखने लगे. बच्चों को कंधे पर रखकर घबराए लोग अस्पतालों की ओर भागे.
- भर्ती हुए मरीजों में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हैं.
- कम्पनी LG Polymer का कहना है कि स्टोरेज टैंक में 1800 टन स्टाइरीन थी, इसके तापमान में बदलाव के चलते शायद लिक्विड गैस वेपराइज हो गई.
- Styrene gas (स्टाइरीन) जैसी गैसेज का इस्तेमाल प्लास्टिक और रेजिन बनाने में होता है. स्टाइरीन गैस रंगहीन लिक्विड होती है, इसकी सुगंध मीठी होती है.
- अगर कोई इंसान बहुत कम वक्त के लिए भी इसके संपर्क में आए तो रैशेज पड़ जाते हैं, आंखों में जलन होती है, आंतों पर भी असर पड़ता है.
- अगर लंबे वक्त तक इन गैसों के बीच व्यक्ति रहे तो सेंट्रल नर्वस सिस्टम खराब होने लगता है, जिससे सिरदर्द, कमजोरी, डिप्रेशन, सुनने की क्षमता खत्म होना तक हो सकता है.
- यह कम्पनी दक्षिण कोरिया के ग्रुप LG Chemical की है, जिसका नाम LG Polymers है. यह भारत में प्लास्टिक रेजिन और सिंथेटिक फाइबर बनाती है. सन 1997 में हिंदुस्तान पॉलिमर्स को इसने पूरी तरह ओवरटेक कर लिया था.
- साल 2017 में LG Chemical दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी केमिकल कंपनी थी।
अब विशाखापत्तनम में हालात नियंत्रण में
- सरकार ने बताया कि विशाखापत्तनम में फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में रह रहे परिवारों को निकाला गया. NDRF के DG एस एन प्रधान ने बताया कि विशाखापत्तनम में हालात अब नियंत्रण में हैं.
- फैक्ट्री से रिसाव अब बहुत कम है, इसके पूरी तरह से बंद होने तक एनडीआरएफ वहां रहेगी.
- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में केमिकल प्लांट में गैस लीक की दुर्घटना के बाद अब इस मामले में सुरक्षा मानकों को लेकर जांच किए जाने की मांग की जा रही है.
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापत्तनम में गैस रिसाव की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
- साथ ही घायलों को नकद सहायता प्रदान की जायेगी.
(नोट : यह लेख अलग-अलग मीडिया स्त्रोतों की मदद से लिखा गया है )



Weekly One Liners (15th to 21st of Decem...
RRB Group D Previous Year Papers: फ्री म...
बिहार पुलिस SI पिछले वर्ष क्वेश्चन पेपर्...


