Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Ability Quiz For RBI Grade...

Reasoning Ability Quiz For RBI Grade B/ ECGC PO/ SIDBI Grade A Prelims 2022- 7th May

 

Reasoning Ability Quiz For RBI Grade B/ ECGC PO/ SIDBI Grade A Prelims 2022- 7th May | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजि। 

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H हैं, जो एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग व्यवसायों जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, बैंक मैनेजर, शेफ, आर्किटेक्ट, पेंटर, म्यूजिशियन और डांसर (जरूरी नहीं कि समान क्रम में हों) से सम्बंधित है। उनमें से चार केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि अन्य केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं।

G, F के बाएं से चौथे स्थान पर है। न तो G न F, D का निकटतम पड़ोसी है। A एक डांसर है और उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो आर्किटेक्ट है। C एक बैंक मैनेजर है तथा A और F के ठीक मध्य में बैठा है। वह व्यक्ति जो पेंटर है, वह बैंक मैनेजर के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। E, A के बायें से तीसरे स्थान पर  बैठा है। C केंद्र की ओर उन्मुख है तथा A और F दोनों के ठीक दायें ओर है। B और G का मुख समान दिशा में है। D, H के दायें से तीसरे स्थान पर है। वह व्यक्ति जो आर्किटेक्ट है, वह D के ठीक बाएं ओर है, D म्यूजिशियन नहीं है। वह व्यक्ति जो इंजीनियर है, उस व्यक्ति के  बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो डांसर है। वह व्यक्ति जो डॉक्टर है, वह D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।


Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति डॉक्टर है?

(a) C

(b) G

(c) E

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. निम्नलिखित में से E किस व्यवसाय से सम्बंधित है?

(a) डॉक्टर

(b) डांसर

(c) म्यूजिशियन

(d) बैंक मेनेजर 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. B के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति किस व्यवसाय से सम्बंधित है?

(a) म्यूजिशियन

(b) पेंटर 

(c) आर्किटेक्ट

(d) शेफ

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित में से कौन म्यूजिशियन है?

(a) B

(b) G

(c) D

(d) H

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

(a) D बाहर की ओर उन्मुख है 

(b) G एक इंजीनियर है 

(c) H बाहर की ओर उन्मुख है  

(d) F अंदर की ओर उन्मुख है 

(e) D शेफ है

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और I और II दो कथन दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिये. 

(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है 

(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है 

(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.

(d) यदि कथन I और कथन II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.

(e) यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.


Q6. यदि सभी व्यक्तियों को दक्षिण की ओर मुख करके बैठाया जाए, तो निम्न में से कौन P के बाएं से तीसरे स्थान पर होगा? 

I. सात व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं. N पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है. N और S के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं.

II. R, N के ठीक बाएं बैठा है. केवल एक व्यक्ति R और O के मध्य बैठा है. Q, O के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. M , O के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है.


Q7. किस कथन के प्रयोग से हम निष्कर्ष निकाल सकते हैं,  ‘कुछ सफ़ेद टाइगर नहीं हैं ’.

I. सभी सफ़ेद कुत्ते हैं. कुछ सफ़ेद खरगोश हैं. कुछ बिल्ली कुत्ता हैं. कोई बिल्ली टाइगर नहीं है.

II. कुछ कुत्ते सफ़ेद हैं. कुछ सफ़ेद खरगोश हैं. सभी खरगोश बिल्ली हैं. कोई बिल्ली टाइगर नहीं हैं.


Q8. लम्बाई के अनुसार एक क्रम में बैठाया जाए, तो R, S, K, P और M में से कौन ठीक मध्य में बैठा है? 

I. P, S से लम्बा है लेकिन M से छोटा है. 

II. K, S और M से लम्बा है, लेकिन R से छोटा है.


Q9. कूटभाषा में ‘Life’ को किस प्रकार लिखा जाएगा? 

I. उस कूटभाषा में,  ‘Over your life’ को ‘mn lo kc’ लिखा जाता है और ‘your life gift’ को ‘mn lo bd’ के रूप में लिखा जाता है. 

II. उस कूटभाषा में, ‘market claim lead’ को  ‘st jk cd’ लिखा जाता है और ‘digital life key’ को  ‘lo pq jk’ के रूप में लिखा जाता है.  


Q10. R, N से किस प्रकार सम्बन्धित है?

I. P,जिसकी केवल दो सन्तान R और N हैं, Q  की सास है, Q जो N की सिस्टर-इन-लॉ है.

II. S, R की सिस्टर-इन-लॉ है और T की पुत्रवधू है, T जिसकी केवल दो सन्तान R और N हैं. 

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित व्यवस्था पर आधारित हैं. दी गई व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 


A % T 3 1 H @ 7 U O E L 8 G P # U J $ R 2 K * C M V 9 A 6 & S Z


Q11. उपरोक्त दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनके ठीक बाद एक स्वर है?

(a) एक

(b) कोई नहीं

(c) दो

(d) तीन

(e) तीन से अधिक

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दी गई व्यवस्था में दायें छोर से तीसरे और बाएं छोर से दसवें तत्व के ठीक मध्य में है?

(a) 2 

(b) R

(c) $

(d) K 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक व्यंजन है?

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो 

(d) तीन

(e) तीन से अधिक 


Q14. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं जिनमें प्रत्येक के ठीक बाद एक संख्या और ठीक पहले एक व्यंजन है?

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो 

(d) तीन

(e) इनमें से कोई नहीं  


Q15. उपरोक्त वयवस्था के आधार पर नीचे दी गई श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?

OEU G8P J$U    K*?

(a) C

(b) M

(c) V

(d) 2

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Solutions

Reasoning Ability Quiz For RBI Grade B/ ECGC PO/ SIDBI Grade A Prelims 2022- 7th May | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Ability Quiz For RBI Grade B/ ECGC PO/ SIDBI Grade A Prelims 2022- 7th May | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For RBI Grade B/ ECGC PO/ SIDBI Grade A Prelims 2022- 7th May | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *