Topic – Puzzles, Series, Inequality
Direction (1-5): निम्नलिखित प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि दोनों में से कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है और उचित उत्तर विकल्प चुनें।
Q1. कथन: Z > S ≥ C = D, F < U > T ≥ H, P ≤ O < C > U
निष्कर्ष: I. Z > H II. D < H
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हूं
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) I और II दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(d) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
Q2. कथन: S > W ≥ Z < R, T ≤ B > U = I, M < W > B ≥ V
निष्कर्ष: I. Z < T II. S > I
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हूं
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) I और II दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(d) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
Q3. कथन: B < S ≤ D = F, L > I < J > H, P > F ≤ G = I
निष्कर्ष: I. B < J II. G ≥ S
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हूं
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) I और II दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(d) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
Q4. कथन: G = A ≥ E > D, U ≤ J = R ≥ F, T < H > E ≥ J
निष्कर्ष: I. G > U II. G = U
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हूं
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) I और II दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(d) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
Q5. कथन: B > D ≥ S < X, F < V ≤ N > C, J ≤ M < S =N
निष्कर्ष: I. D > V II. D < V
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हूं
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) I और II दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(d) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति अर्थात M, N, O, P, Q, R, S, और T का जन्म अलग-अलग वर्षों अर्थात् 1965, 1969, 1974, 1980, 1988, 1992, 1999 और 2003 में हुआ था, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। (नोट: आधार वर्ष को 2021 मानें।) T की आयु 4 का गुणज है। O और N के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ है। O और R की आयु के बीच का अंतर 29 है। Q और R की आयु के बीच का अंतर 34 है। T और M के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ था। M से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, S के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है।
Q6. P के बाद कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ?
(a) एक
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) चार
Q7. निम्नलिखित में से किसकी आयु 22 वर्ष है?
(a) S
(b) M
(c) P
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. O और R की आयु का योग क्या है?
(a) 63
(b) 47
(c) 65
(d) 50
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. Q का जन्म निम्नलिखित में से किस वर्ष हुआ था?
(a) 2003
(b) 1992
(c) 1974
(d) 1969
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। ज्ञात कीजिये कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) Q
(b) O
(c) T
(d) R
(e) P
Direction (11-15): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
7 8 5 3 8 8 9 2 4 5 2 1 4 3 7 6 6 8 9 5 7 2 5 4 7 8 6 2 5
Q11. ऐसी कितनी सम संख्याएँ हैं जिनके ठीक पहले एक सम संख्या और ठीक बाद एक विषम संख्या है?
(a) दो
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q12. बायें छोर से चौथे, छठे और 11वें तथा दायें छोर से चौथे, छठे और 11वें अंकों के योग के बीच कितना अंतर है?
(a) 10
(b) 7
(c) 12
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ऐसी कितनी विषम संख्याएँ हैं जिनके ठीक पहले एक सम संख्या है?
(a) अठारह
(b) बारह
(c) नौ
(d) सत्रह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा अंक दायें छोर से 20वें और बायें छोर से 8वें अंक के ठीक बीच में है?
(a) 8
(b) 5
(c) 2
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा अंक बाएं छोर से 15वें अंक के दायें से 13वां है?
(a) 7
(b) 2
(c) 6
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:



DSSSB Result 2025 OUT: विभिन्न पोस्टों क...
ओरिएंटल इंश्योरेंस में 300 पदों पर भर्ती...
15th December Daily Current Affairs 2025...


