Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 25th February – Order & Ranking and Alphabet/ Number Based question

 Topic: Order & Ranking and Alphabet/ Number Based question

Time: 12min

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 25th February – Order & Ranking and Alphabet/ Number Based question | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Order & Ranking and Alphabet/ Number Based question

Direction (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

पांच छात्र हैं – लावण्या, मौनिका, निखिला, ओंकार और पावनी – उनमें से प्रत्येक की ऊंचाई अलग-अलग है। लावण्या, केवल मौनिका से छोटी है। ओंकार, निखिला से छोटा है। ओंकार, पावनी से लम्बा है। सबसे लंबे छात्र की ऊंचाई 20 फीट है। दूसरे सबसे छोटे छात्र की ऊंचाई 11 फीट है।

Q1. पावनी की ऊंचाई कितनी हो सकती है?

(a) 13 फीट 

(b) 15 फीट  

(c) 9 फीट  

(d) 12 फीट 

(e) 14 फीट

Q2. तीसरे सबसे लम्बे विद्यार्थी की लम्बाई कितनी हो सकती है?

(a) 13 फीट  

(b) 10 फीट  

(c) 21 फीट  

(c) 9 फीट  

(d) 11 फीट

Q3. दूसरा सबसे छोटा विद्यार्थी कौन है?

(a) मौनिका

(b) निखिला

(c) ओंकार

(d) लावण्या

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q4. यदि HANDBRAKE शब्द के पहले, छठे, सातवें और नौवें अक्षरों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो उस शब्द का अंतिम अक्षर कौन सा होगा? यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है तो N को चिह्नित करें, यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं, तो उत्तर के रूप में X के रूप में चुनिए।

(a) H 

(b) R 

(c) E 

(d) N 

(e) X

Q5. यदि संख्या 8463247 में प्रत्येक विषम अंक में ‘1’ की वृद्धि की जाती है और प्रत्येक सम अंक में ‘1’ की कमी की जाती है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा निर्मित संख्या के अंकों का योग होगा?

(a) 38 

(b) 31 

(c) 27 

(d) 29 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q6. यदि शब्द ‘INTERVATION’ के प्रत्येक वर्ण को वर्णानुक्रम में बाएँ से दाएँ व्यवस्थित किया जाए तो कितने वर्णों की स्थिति अपरिवर्तित रहेगी?

(a) तीन

(b) कोई नहीं

(c) एक

(d) दो

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. एक परीक्षा में, A, B, C और D प्रत्येक ने अलग-अलग अंक प्राप्त किए। B ने C और D से अधिक अंक प्राप्त किए। किसी ने भी A से कम अंक प्राप्त नहीं किए। उनमें से किसने अधिकतम अंक प्राप्त किए?

(a) B

(b) या तो C या D

(c) D

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. एक पंक्ति में, राजीव बाएं छोर से इक्कीसवें स्थान पर हैं और शिवानी दाएं छोर से पंद्रहवें स्थान पर हैं। यदि वे अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं तो शिवानी दायें छोर से सत्ताईसवें स्थान पर है। पंक्ति में कितने लोग हैं?

(a) 46

(b) 47 

(c) 56

(d) 59

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. यदि SERVICEABLE शब्द के दूसरे, चौथे, छठे और आठवें अक्षरों से केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो निम्नलिखित में से उस शब्द का पहला अक्षर कौन सा होगा? यदि ऐसे केवल दो शब्द बन सकते हैं, तो उत्तर के रूप में ‘X’ को चुनिए; यदि ऐसे तीन या अधिक शब्द बन सकते हैं, तो अपना उत्तर के रूप में ‘Y’ को चुनिए और यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बन सकता है, तो उत्तर के रूप में ‘Z’ को चुनिए।

(a) C 

(b) A

(c) X

(d) Z

(e) Y

Direction (10-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

सात मित्र अर्थात A, B, C, D, E, F और G का भार भिन्न है। कम से कम तीन व्यक्ति D से भारी हैं। B सबसे भारी नहीं है। C, F से भारी है लेकिन D से हल्का है। G सबसे हल्का है। B, D और E से भारी है। दूसरे सबसे हल्के व्यक्ति का वजन 40 किग्रा और दूसरे सबसे भारी व्यक्ति का वजन 62 किग्रा है।

Q10. यदि D का भार 52 किग्रा है, तो C का संभावित भार कितना हो सकता है?

(a) 56 किग्रा

(b) 70 किग्रा

(c) 48 किग्रा

(d) 35 किग्रा

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q11. E से कितने व्यक्ति हल्के हैं?

(a) एक

(b) कोई नहीं

(c) तीन

(d) दो

(e) चार

Q12. E से थोड़ा भारी कौन है?

(a) D

(b) A

(c) B

(d) F

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. शब्द ‘Thought’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला (आगे और पीछे दोनों दिशाओं) में होते हैं? 

(a) एक

(b) कोई नहीं

(c) तीन

(d) दो

(e) चार 

Q14. यदि शब्द WEQIL में प्रत्येक स्वर को अपरिवर्तित रखा जाता है और प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से बदल दिया जाता है, तो प्रत्येक शब्द में केवल एक बार प्रत्येक अक्षर का उपयोग करके नए अक्षरों के साथ कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?

(a) एक

(b) कोई नहीं

(c) तीन

(d) दो

(e) चार

Q15.  शब्द ‘Backspace’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला (आगे और पीछे दोनों दिशाओं) में होते हैं? 

(a) एक

(b) कोई नहीं

(c) तीन

(d) दो

(e) चार

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 25th February – Order & Ranking and Alphabet/ Number Based question | Latest Hindi Banking jobs_4.1