Latest Hindi Banking jobs   »   FCI फेज 1 Reasoning क्विज 2022...

FCI फेज 1 Reasoning क्विज 2022 : 11th September – Practice Set

FCI फेज 1 Reasoning क्विज 2022 : 11th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic – Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

सात माली- P, Q, R, S, T, U, V अलग-अलग फूल- गुलाब, गेंदा, कमल, डैफोडिल, लिली, सूरजमुखी और चमेली बेचते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। उनके पास तीन अलग-अलग संख्या- 2, 4 और 5 में दुकानें हैं। कम से कम दो व्यक्तियों के पास समान संख्या में दुकानें हैं।

T, चमेली बेचता है और उसके पास केवल गेंदा बेचने वाले के पास समान संख्या में दुकानें हैं। S सूरजमुखी बेचता है और उसकी 2 दुकानें हैं। P और U की दुकानों की संख्या के बीच का अंतर एक सम संख्या है। कमल और डैफोडिल बेचने वालों की दुकानों की संख्या समान है। कमल बेचने वाले के पास दुकानों की संख्या सबसे कम है। P गुलाब बेचता है और R की 4 दुकानें हैं। T के पास V से अधिक दुकानें हैं। Q कमल और डैफोडिल नहीं बेचता है। U कमल नहीं बेचता है। P के पास U से अधिक दुकानें हैं।

Q1. निम्नलिखित में से कौन लिली बेचने वाले व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करता है?

(a) P

(b) R

(c) Q

(d) T

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. निम्नलिखित में से कौन अधिकतम दुकानों वाले व्यक्तियों के समूह का प्रतिनिधित्व करता है?

(a) P, T

(b)R, U

(c)Q, P

(d) T, Q

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. निम्नलिखित में से कौन सूरजमुखी बेचता है?

(a) P

(b)R

(c)Q

(d) T

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?

(a) P-चमेली-4

(b)R-गुलाब-5

(c)Q-लिली-2

(d) T-डैफोडिल-4

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) P

(b)R

(c)Q

(d) U

(e) V

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढिए और फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q6. कथन: कुछ गुलाब सुंदर हैं

कुछ स्वप्न सुंदर हैं

सभी प्रकृति सुंदर हैं

निष्कर्ष: I: कुछ गुलाब प्रकृति हैं

II: कोई प्रकृति गुलाब नहीं है

Q7. कथन: सभी प्लास्टिक अपशिष्ट हैं 

कुछ अपशिष्ट सड़क हैं

कोई सड़क साइकिल नहीं है

निष्कर्ष: I: कुछ अपशिष्ट साइकिल नहीं हैं

II: कुछ साइकिल प्लास्टिक हैं

Q8. कथन: कुछ पतंग हवाई जहाज हैं

सभी हवाई जहाज नाव हैं

कुछ नाव बाइक हैं

निष्कर्ष: I. सभी पतंग नाव हैं

II. कुछ पतंग नाव नहीं हैं

Q9. कथन: कुछ संपत्ति बहुमूल्य हैं

कोई बहुमूल्य विलासिता नहीं है

सभी विलासिता लेंस हैं

निष्कर्ष: I. कुछ संपत्ति लग्जरी नहीं है

II. कुछ लेंस बहुमूल्य नहीं हैं

Q10. कथन: सभी घड़ी दीवार हैं

कोई दीवार स्वर्ण नहीं है

सभी स्वर्ण रजत है

निष्कर्ष: I. सभी घड़ी स्वर्ण नहीं है

II. सभी रजत कभी दीवार नहीं हो सकते हैं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

किसी निश्चित कूट भाषा में,

‘Natural reward play energy’ को ‘la   pa   zi   ta’, के रूप में कूटबद्ध किया जाता है 

‘Clean reward play natural’ को ‘pa   zi   la   sa’, के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

‘Delight play win green’ को ‘na   hi   ga   pa’, के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

‘Natural defence support delight’ को ‘zi   mi   jo   ga’, के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

Q11. दी गई कूट भाषा में ‘win’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया गया है?

(a) na     

(b) hi

(c) ga   

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. ‘jo’ का क्या अर्थ है?

(a) Defence  

(b) Support

(c) या तो (a) या (b)   

(d) Reward

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. दी गई कूट भाषा में ‘win Energy’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया गया है?

(a) na   ta    

(b) hi   ta

(c) या तो (a) या (b)  

(d) la   zi

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. निम्नलिखित में से किसे दी गई कूट भाषा में ‘na hi la’ के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?

(a) Reward Win green

(b) Natural Win green

(c) Reward Clean Delight

(d) defence support play

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15.दी गई कूट भाषा में ‘Natural Clean Delight’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?

(a) zi   la   sa    

(b) ga   mi   zi

(c) sa   zi   ga    

(d) ga   na   hi

(e) इनमें से कोई नहीं 

SOLUTIONS:

FCI फेज 1 Reasoning क्विज 2022 : 11th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1


FCI फेज 1 Reasoning क्विज 2022 : 11th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1



Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

FCI फेज 1 Reasoning क्विज 2022 : 11th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1