IBPS PO फाइनल रिजल्ट 2025-26: लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म
बैंकिंग सेक्टर में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने आधिकारिक तौर पर IBPS PO फाइनल रिजल्ट 2025-26 जारी कर दिया है। फाइनल रिजल्ट के साथ चयन सूची, स्कोर और कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ भी जारी कर दी गई है।
मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह फाइनल रिजल्ट 5208 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर अंतिम चयन को दर्शाता है। उम्मीदवार अपना फाइनल रिजल्ट केवल आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ही देखें।
IBPS PO फाइनल रिजल्ट 2025-26: महत्वपूर्ण जानकारी
- संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS)
- परीक्षा नाम IBPS PO 2025
- पद प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
- कुल रिक्तियां 5208
- रिजल्ट प्रकार फाइनल रिजल्ट
- रिजल्ट स्थिति जारी
- रिजल्ट जारी तिथि 15 जनवरी 2026
- अगला चरण जॉइनिंग, ट्रेनिंग और प्रोबेशन
- आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in
IBPS PO फाइनल रिजल्ट 2025-26 डाउनलोड लिंक
IBPS PO फाइनल रिजल्ट 2025-26 डाउनलोड लिंक अब आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। IBPS PO फाइनल रिजल्ट 2025-26 में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर, अंतिम स्टेटस और कट-ऑफ की जानकारी दी गई है। आपकी सुविधा के लिए हमने IBPS PO फाइनल रिजल्ट 2025-26 चेक करने का लिंक नीचे दिया है-
IBPS PO फाइनल रिजल्ट 2025-26 – यहाँ से करें चेक
IBPS PO फाइनल रिजल्ट 2025-26 कैसे चेक करें
- ibps.in पर जाएं
- CRP PO/MT सेक्शन खोलें
- “Common Recruitment Process for Probationary Officers – फाइनल रिजल्ट 2025-26” लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें
- कैप्चा भरकर लॉग-इन करें
- स्क्रीन पर आपका फाइनल रिजल्ट दिखेगा
- पीडीएफ डाउनलोड कर सुरक्षित रखें
| Also Check, |
| IBPS PO Final Cut Off 2025-26- Check Now |
| IBPS SO Final Result 2025-26 OUT: Check Now |
| IBPS SO Final Cut Off 2025-26 OUT – Check Now |
IBPS PO फाइनल कट-ऑफ 2025-26 भी जारी
IBPS ने फाइनल रिजल्ट के साथ IBPS PO फाइनल कट-ऑफ 2025-26 भी जारी कर दी है। उम्मीदवार अपने अंकों की तुलना कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ से कर सकते हैं।
IBPS PO फाइनल रिजल्ट के बाद आगे क्या होगा
- जॉइनिंग औपचारिकताएं: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बैंक अलॉटमेंट
- ट्रेनिंग: बैंकिंग ऑपरेशन, कस्टमर सर्विस और नीतियों की ट्रेनिंग
- प्रोबेशन: प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में कार्य
- करियर ग्रोथ: ब्रांच मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर जैसे पद
- लॉन्ग-टर्म लाभ: स्थिर करियर, आकर्षक वेतन और प्रमोशन


IBPS SO Final Result 2025-26 OUT: फाइनल ...
SBI Clerk Mains Result 2025 जल्द जारी: य...
IBPS RRB Clerk Prelims Result 2025 कब आए...



