रेलवे ग्रुप D भर्ती में देरी: प्रस्तावित तिथि निकल गई, अब नया शेड्यूल जारी होने का इंतज़ार
रेलवे के 32 हजार से अधिक ग्रुप D पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा एक बार फिर अनिश्चितता में फंस गई है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार CBT परीक्षा सोमवार से शुरू होनी थी, लेकिन RRB की ओर से अब तक फाइनल एग्ज़ाम शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इससे उम्मीदवारों में भारी निराशा और बेचैनी बढ़ गई है। माना जा रहा है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही इस परीक्षा का नया टाइमटेबल जारी कर सकता है, क्योंकि नोडल एजेंसी RRB इलाहाबाद की ओर से अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है।
उधर, इलाहाबाद कोर्ट में सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) के माध्यम से ग्रुप D भर्ती को लेकर आईटीआई योग्यता विवाद पर एक केस हुआ था। हाल ही में CAT ने रेलवे के पक्ष में फैसला सुनाते हुए भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी है। पहले परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होकर दिसंबर अंत तक विभिन्न चरणों में होने वाली थी, लेकिन प्रस्तावित तिथि गुज़रने के बाद अब उम्मीदवार नए एग्ज़ाम कैलेंडर का इंतज़ार कर रहे हैं।
रेलवे ग्रुप D भर्ती में देरी क्या है रेलवे का स्टैन्ड
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, एग्ज़ाम डेट जारी होने में हो रही देरी की सबसे बड़ी वजह लॉजिस्टिक तैयारियों और विभिन्न जोन से रिपोर्ट न आ पाना बताया जा रहा है। खासकर परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता, शिफ्ट वाइस मैनेजमेंट और सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर RRB अभी अंतिम रूप नहीं दे पाया है।
यही कारण है कि CBT-1 की शुरुआत की नई तिथि पर संशय बना हुआ है। वहीं उम्मीदवार सोशल मीडिया पर लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक इंतज़ार करवाया जाएगा, क्योंकि लाखों विद्यार्थियों ने लंबे समय से इस भर्ती पर निर्भर होकर तैयारी की है।
इसके अलावा, रेलवे बोर्ड के उच्च अधिकारियों का कहना है कि नया एग्ज़ाम शेड्यूल एक बार में सभी चरणों के साथ जारी किया जाएगा। ताकि छात्रों को स्पष्ट टाइमलाइन मिले और बार-बार बदलाव न करना पड़े।
बताया जा रहा है कि बोर्ड दिसंबर के अंत तक या नए साल की शुरुआत में परीक्षा आयोजित करने पर विचार कर रहा है। हालांकि, अंतिम निर्णय RRB हेडक्वार्टर द्वारा जारी की जाने वाली आधिकारिक सूचना पर ही निर्भर करेगा।
RRB Group D महत्वपूर्ण पोस्ट:
जानिए केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) क्या है?, जो कर रहा है RRB Group D पर सुनवाई
RRB Group D 2025 Related Posts


जानें इस बार कितने नंबर पर होगा RRB क्लर...
Railway Exam Calendar 2026 Out: रेलवे पर...
UP LT Grade Admit Card 2026 OUT: 17 व 18...


