Latest Hindi Banking jobs   »   Rajasthan Cooperative Bank Syllabus 2025 and...
Top Performing

Rajasthan Cooperative Bank Syllabus: राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025, देखें परीक्षा में किन विषयों से आएँगे प्रश्न

Rajasthan Cooperative Bank Syllabus 2025: राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक ने भर्ती 2025 के तहत 449 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें सीनियर मैनेजर, मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर और बैंकिंग असिस्टेंट जैसे विभिन्न पद शामिल हैं. राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक सिलेबस 2025 और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी होनी चाहिए.

राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं और यह 1, 5 और 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी. इसीलिए छात्रों को अपनी तैयारी को सही ट्रैक पर रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए जिसके लिए जरुरी है राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक सिलेबस 2025 और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझना, जिसके विस्तार से जानकारी यहाँ दी गई है.

Rajasthan Cooperative Bank Admit Card 2025 Out: राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक एडमिट कार्ड जारी – यहाँ से करें डाउनलोड

राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा 2025 – महत्वपूर्ण जानकारी

Rajasthan Co-Operative Bank 2025
संस्था का नाम राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Apex Bank) एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (DCCBs)
परीक्षा का नाम राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक भर्ती 2025
पदों के नाम सीनियर मैनेजर, मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर और बैंकिंग असिस्टेंट
कुल रिक्तियाँ 449
चयन प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा
परीक्षा तिथि 1, 5 और 13 अप्रैल 2025
परीक्षा पैटर्न पद के अनुसार अलग-अलग
आधिकारिक वेबसाइट www.rajcrb.rajasthan.gov.in

राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा पैटर्न 2025

राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग परीक्षा पैटर्न निर्धारित किया गया है।

  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।

  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिनमें से केवल एक उत्तर सही होगा।

  • सही उत्तर के लिए 1 अंक, गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

  • न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक:

    • सामान्य वर्ग: 33%

    • SC/ST वर्ग: 28%

Rajasthan Cooperative Bank सीनियर मैनेजर और मैनेजर के लिए परीक्षा पैटर्न

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय (मिनट)
अंग्रेजी 20 20 10 मिनट
गणितीय अभियोग्यता 20 20 15 मिनट
रीजनिंग 30 30 20 मिनट
राजस्थान सामान्य ज्ञान 30 30 15 मिनट
कंप्यूटर ज्ञान 25 25 10 मिनट
लेखा 40 40 30 मिनट
राजस्थान कोऑपरेटिव अधिनियम 2001 और नियम 2003 35 35 20 मिनट
कुल 200 200 120 मिनट

Rajasthan Cooperative Bank कंप्यूटर प्रोग्रामर के लिए परीक्षा पैटर्न

Rajasthan Cooperative Bank Exam Pattern For Computer Programmers
विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय (मिनट)
अंग्रेजी 25 25 15 मिनट
संख्यात्मक योग्यता 35 35 20 मिनट
तार्किक क्षमता 50 50 30 मिनट
राजस्थान सामान्य ज्ञान 40 40 25 मिनट
प्रोफेशनल ज्ञान 50 50 35 मिनट
कुल 200 200 120 मिनट

Rajasthan Cooperative Bank बैंकिंग असिस्टेंट के लिए परीक्षा पैटर्न

Rajasthan Cooperative Bank Exam Pattern For Banking Assistant
विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय (मिनट)
अंग्रेजी 30 30 20 मिनट
गणितीय अभियोग्यता 35 35 25 मिनट
तार्किक क्षमता 40 40 25 मिनट
राजस्थान सामान्य ज्ञान 30 30 15 मिनट
कंप्यूटर ज्ञान 30 30 15 मिनट
लेखा 25 25 15 मिनट
राजस्थान कोऑपरेटिव अधिनियम 2001 और नियम 2003 10 10 05 मिनट
कुल 200 200 120 मिनट

Test Prime For All Exams

राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक सिलेबस 2025

राजस्थान सहकारी बैंक भर्ती 2025 अधिसूचना PDF के साथ ही राजस्थान सहकारी बैंक पाठ्यक्रम 2025 की जानकारी प्रदान की है. अधिसूचना के अनुसार, पाठ्यक्रम रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड/न्यूमेरिकल एबिलिटी जैसे वर्गों के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक अधिकारी/लिपिक स्तर की परीक्षाओं में अपनाए गए पैटर्न के अनुरूप है। इस बीच, अंग्रेजी अनुभाग माध्यमिक और माध्यमिक स्तर पर सेट किया जाएगा. उम्मीदवारों को उनकी तैयारी में सहायता करने के लिए, एक विस्तृत विषय-वार पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है.

Rajasthan Cooperative Bank Syllabus For English

Rajasthan Cooperative Bank Syllabus For English
Topic Sub Topic
Reading Comprehension
Fillers Single, Double Fillers, Double Sentence
Sentence Based Error 1 Sentence Correct, 1 Sentence Incorrect
Vocabulary Spelling Error, Contextually Incorrect, Synonyms/Antonyms
Cloze Test Blank, Replacement
Error Correction Identify The Correct Part, Identify The Incorrect Part
Sentence Improvement Single Option, Multiple Option
Word Swap(3 words, 4 words)
Word Rearrangement(3 Words, 4 Words)
Sentence Rearrangement
Parajumble
Column Based
Idioms & Phrases Fillers, Usage, Replacement
Word Usage Single, Multiple
Connectors/Starters

Rajasthan Cooperative Bank तार्किक क्षमता (रीजनिंग) सिलेबस

  • पजल (Box, Floor, Designation आधारित)

  • बैठने की व्यवस्था (Linear, Circular, Square)

  • कोडिंग-डिकोडिंग

  • रक्त संबंध

  • असमानता

  • दिशा एवं दूरी

  • क्रम व रैंकिंग

  • शब्द गठन

  • संख्या श्रृंखला

Rajasthan Cooperative Bank गणितीय अभियोग्यता सिलेबस

  • सरलीकरण और समीकरण

  • संख्या श्रेणी

  • प्रतिशत और अनुपात

  • औसत

  • लाभ-हानि

  • समय और दूरी

  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज

  • डेटा इंटरप्रिटेशन

Rajasthan Cooperative Bank कंप्यूटर ज्ञान सिलेबस

  • कंप्यूटर का परिचय

  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

  • MS Office (Word, Excel, PowerPoint)

  • इंटरनेट और ई-मेल

  • साइबर सिक्योरिटी

  • कंप्यूटर नेटवर्किंग

Rajasthan Cooperative Bank लेखा (Accountancy) सिलेबस

  • बहीखाता

  • बैलेंस शीट

  • इनकम स्टेटमेंट

  • बैंकों के लेखांकन मानक

  • वित्तीय अनुपात

Rajasthan Cooperative Bank राजस्थान सामान्य ज्ञान

  • राजस्थान का इतिहास, संस्कृति और विरासत

  • प्रमुख त्योहार और मेले

  • प्रसिद्ध व्यक्ति और स्मारक

  • राजस्थानी लोक नृत्य और संगीत

  • राज्य सरकार की योजनाएँ

राजस्थान सहकारी बैंक पाठ्यक्रम राजस्थान सहकारी अधिनियम 2001 और नियम 2003, राजस्थान की सहकारी संरचना

राजस्थान कोऑपरेटिव अधिनियम 2001 और नियम 2003

  • सहकारी बैंकिंग

  • कोर बैंकिंग

  • माइक्रो-फाइनेंस

  • बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट

  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अधिनियम

  • वित्तीय समावेशन

Related Post
Rajasthan Cooperative Bank Exam Date 2025: Rajasthan Cooperative Bank Salary 2025
Rajasthan Cooperative Bank Syllabus: राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025, देखें परीक्षा में किन विषयों से आएँगे प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न कहाँ मिलेगा?

राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा का पूरा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न विस्तार से दिया गया है.

राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक भर्ती 2025 के लिए परीक्षा तिथियाँ क्या हैं?

राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक भर्ती 2025 के लिए परीक्षा 1, 5 और 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।

राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है क्या?

हाँ, राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.

राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा का न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक कितना है?

राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 33% और SC/ST वर्ग के लिए 28% न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक हैं.