Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update : 08 November,...

Daily GK Update : 08 November, 2016 for All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारम्भ किया
Daily GK Update : 08 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 07 नवम्बर 2016 को ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान’ (पीएमएसएमए) शुरू किया है.
ii. पीएमएसएमए के तहत हर माह की नौ तारीख को डॉक्टर की टीम घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच करेगी. प्रसव पूर्व देखभाल पर अधिक ध्यान देने के लिए प्राथमिकता वाले 184 जिलों की पहचान की गई है.




उपराष्ट्रपति ने थरूर की पुस्तक ‘An Era of Darkness: British Empire in India’ लोकार्पित की

Daily GK Update : 08 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. भारत के उपराष्ट्रपति, मोहम्मद हामिद अंसारी ने लेखक, पूर्व राजनयिक, कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे एवं वर्तमान लोकसभा सदस्य डॉ शशि थरूर की पुस्तक ‘An Era of Darkness: The British Empire in India’ का लोकार्पण किया.






लन्दन में 600 मिलियन पौंड के मसाला बांड सूचीबद्ध होंगे: यूके
Daily GK Update : 08 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. ब्रिटिश सरकार ने घोषणा की है कि 600 मिलियन पौंड के 4 रुपया-नामित बांड, अगले तीन महीनों में लन्दन में सूचीबद्ध होने की संभावना है.
ii. यह घोषणा प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने की है. बांड, भारत के राजमार्ग और रेल नेटवर्क के विस्तार को वित्त उपलब्ध कराएँगे.







भारतीय सेना ने डेमचोक मिशन पूरा किया
Daily GK Update : 08 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. भारतीय सेना ने 6 नवम्बर 2016 को सफलतापूर्वक डेमचोक मिशन पूरा किया. इस मिशन के अंतर्गत लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र डेमचोक में सिंचाई के लिए पानी की पाइपलाइन बिछाई गयी.
ii. इस दौरान चीनी सेना द्वारा विरोध भी जताया गया लेकिन भारतीय सेना ने मिशन में सफलता हासिल की. यह परियोजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत पूरी की गयी.


आरबीआई ने एम राजेश्वर राव को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया
Daily GK Update : 08 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. भारतीय रिज़र्व बैंक ने एम राजेश्वर राव को कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति, जी महालिंगम के केंद्रीय बैंक के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद हुई है.
ii. ईडी के रूप में राव, सांख्यिकी और सूचना विभाग प्रबंधन, वित्तीय बाज़ार संचालन विभाग एवं अंतर्राष्ट्रीय विभाग देखेंगे. ये पद सँभालने से पूर्व, वो वित्तीय बाज़ार संचालन विभाग में मुख्य महाप्रबंधक थे.



वैश्विक व्यापार आशावाद सूचकांक में भारत दूसरे स्थान पर पहुंचा 
Daily GK Update : 08 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. जुलाई-सितम्बर तिमाही के लिए जारी ताजा ग्रांट थोर्नटन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार रिपोर्ट के वैश्विक व्यापार आशावाद सूचकांक” में भारत  दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
ii. अप्रैल-जून 2016 की अवधि के दौरान, भारत दो तिमाहियों के दौरान लगातार शीर्ष पर रहने के बाद तीसरे स्थान पर था. इस सूचकांक में इंडोनेशिया शीर्ष पर है, जबकि फिलिपीन्स तीसरे स्थान पर है.



भारत और ब्रिटेन ने दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये
Daily GK Update : 08 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. भारत और यूनाइटेड किंगडम ने दोनों राष्ट्रों के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं. यूके पीएम थेरेसा मे के 3 दिवसीय भारत दौरे पर ये हस्ताक्षर किये गए.
ii. इसमें से एक समझौता बौद्धिक संपदा (IP) पर और अन्य ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस बढ़ाने पर द्विपक्षीय सहयोग के लिए है.

Daily GK Update : 08 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1