Latest Hindi Banking jobs   »   Government Schemes - PMJDY

Government Scheme – प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY)

प्रिय पाठकों,
आपके लिए बैंकर्स अड्डा लाया है भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं पर आधारित एक नयी सीरीज, हम आपको रोजाना भारत सरकार द्वारा लागू की गयी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएँगे, इस सीरीज का फायदा आपको बैंकिंग व अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं में होगा, इस वर्ष अब तक हुई सभी बैंकिंग परीक्षाओं में यह देखा गया कि इन योजनाओं पर आधारित दो से तीन प्रश्न पूछे गये, और केवल परीक्षाओं ही नही बल्कि साक्षात्कारों में भी इन योजनाओं पर प्रश्न पूछे जा रहें है, इसी को ध्यान में रख कर आपको लाभ पहुँचाने के लिए ‘Government Scheme’ पोस्ट आपको रोजाना आपकी परीक्षाओं की तैयारी में आपकी सहायता करेगा इसकी हमें आशा है
प्रधानमंत्री जन-धन योजना:
प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है जो वहनीय तरीके से वित्तीय सेवाओं नामतः, बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता है।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत-28 अगस्त  2014
पीएमजेडीवाई वित्तीय समावेशन संबंधी राष्ट्रीय मिशन है जिसमें देश के सभी परिवारों के व्यापक वित्तीय समावेशन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण शामिल है इस योजना में प्रत्येक परिवार के लिए कम से कम एक मूल बैंकिंग खाता, वित्तीय साक्षारता, ऋण की उपलब्धता, बीमा तथा पेंशन सुविधा सहित सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की अभिकल्पना की गयी है ।
इसके अलावा, लाभार्थियों को रूपे डेबिट कार्ड दिया जाएगा जिसमे एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर शामिल है। इस योजना में सभी सरकारी (केन्द्र / राज्य / स्थानीय नीकाय से प्राप्त होने वाले ) लाभो को लाभार्थियों के खातो में प्रणालीकृत किए जाने तथा केन्द्र सरकार की प्रत्यक्ष लाभांतरण (डीबीटी) योजना को आगे बढ़ाने की परिकल्पना की गई है। कमजोर सम्पर्क, ऑनलाइन लेन देन जैसे प्रौद्योगिकीय मामलो का समाधान किया जाएगा।
 टेलीकॉम आपरेटरों के जरिये मोबाइल बैंकिंग तथा नकद आहरण केन्द्र के रूप में उनके स्थापित केन्द्रो का इस योजना के अंतर्गत वित्तीय समावेशन हेतु प्रयोग किए जाने की योजना है। इसके अलावा, देश के युवाओं को भी इस मिशन पद्धति वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।.
इस योजना के विभिन्न पहलू :-
1. जमा राशि  पर ब्याज
2. 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा सुरक्षा 
3.कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नही 
4. 30,000 रुपये का जीवन बीमा सुरक्षा 
5. 6 महीने के बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा
6. पेंशन की सुविधा , बीमा उत्पाद.
7. रुपे डेबिट कार्ड।
8. 5000 रुपए तक की  ओवरड्राफ्ट सुविधा  परिवार के  केवल एक ही खाते में उपलब्ध है.
Government Scheme – प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

FAQs

Government Schemes?

Government Schemes