Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 04...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 04 अगस्त, 2021 – Blood Relation based questions

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 04 अगस्त, 2021 – Blood Relation based questions | Latest Hindi Banking jobs_3.1



TOPIC:  आज 04 August 2021 की क्विज़ Blood Relation based questions पर आधारित है…  



Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

एक परिवार में P, Q, R, S, T, U और V सात सदस्य हैं. इसमें दो विवाहित युगल और तीन पीढियां हैं. Q, T का ससुर है. P, R की माँ है. S, T का नेफ्यू है. R, U की नीस है. V, T का ब्रदर इन लॉ है. U, S की माँ है.


Q1. निम्नलिखित में से कौन R का पिता है?

(a) P

(b) V

(c) T

(d) Q

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. निम्नलिखित में से कौन Q की संतान है?

(a) T, U

(b) S,R

(c) V, P

(d) T,S

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. U, Q से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्रवधू

(b) ससुर

(c) पुत्री

(d) सास

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (4-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

एक परिवार में आठ सदस्य A, B, C, D, E और F हैं. B, C का पुत्र है लेकिन C, B की माँ नहीं है. A और C विवाहित युगल है. E, C का भाई है. D, A की पुत्री है और F, A का भाई है. G, A का ससुर है. B, H का ग्रैंडसन है. G विवाहित पुरुष है.


Q4. H, A से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पिता

(b) ससुर

(c) बहन

(d) सास

(e) माँ 


Q5. D, F से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्र

(b)अंकल

(c) पुत्री

(d) नीस

(e) नेफ्यू


Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दीये गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

एक परिवार में सात सदस्य हैं जिसमें तीन विवाहित युगल हैं. A, M का पिता है और K का सुसर है K जो L का ससुर है, L जो J की पत्नी है, J जिसकी माँ N है. U, L के पति की ग्रैंडमदर है.


Q6. J के संदर्भ में M का संबंध क्या है?

(a) पिता

(b) माँ

(c) आंट

(d) सास

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 


Q7. M, K से किस प्रकार संबंधित है?

(a) भाई

(b) बहन

(c) ब्रदर इन लॉ

(d) सिस्टर इन लॉ

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 


Q8. यदि J की आयु 23 वर्ष है तो A की संभावित आयु क्या हो सकती है?

(a) 30 वर्ष

(b) 20 वर्ष

(c) 60 वर्ष

(d) 25 वर्ष

(e) 22 वर्ष 


Directions (9-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

दो पीढ़ियों वाले एक परिवार में नौ सदस्य हैं। Q, P की पुत्री है। V, X का पिता है, X जो U से विवाहित है। M, U का पिता है। T, V से विवाहित है। T, P की बहन है। O, Q की माता है। W, T का इकलौता पुत्र है।


Q9. X, M से किस प्रकार सम्बंधित है? 

(a) पुत्री

(b) दामाद

(c) ससुर

(d) पुत्र

(e) पुत्रवधू 


Q10. T, Q से किस प्रकार सम्बंधित है? 

(a) बहन

(b) भाई

(c) अंकल

(d) आंट

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q11. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं? 

(a) पाँच

(b) चार

(c) तीन

(d) दो

(e) कोई नहीं 


Q12. P, V से किस प्रकार सम्बंधित है? 

(a) ब्रदर-इन-लॉ

(b) माता

(c) दामाद

(d) भाई

(e) सिस्टर-इन-लॉ 


Q13. यदि N, M से विवाहित है, तो N, X से किस प्रकार सम्बंधित है? 

(a) माता

(b) पिता

(c) सास

(d) दामाद

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q14. एक परिवार में पाँच सदस्य हैं, जिसमें दो विवाहित युगल हैं। X, C का पिता है, जो D से विवाहित है। A, D का इकलौता पुत्र है। W के केवल एक पुत्री है। ज्ञात कीजिए कि D, X से किस प्रकार सम्बंधित है? 

(a) पुत्र

(b) पुत्री

(c) दामाद

(d) पुत्रवधू

(e) ग्रैंडसन 


Q15. एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए अरुणा ने कहा, “उसका इकलौता पुत्र मेरी इकलौती पुत्री का भाई है” तो  अरुणा उस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बंधित है?

(a) माता

(b) पत्नी

(c) भाई

(d) बहन

(e) इनमें से कोई नहीं 

 

  SOLUTIONS:


IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 04 अगस्त, 2021 – Blood Relation based questions | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 04 अगस्त, 2021 – Blood Relation based questions | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Download PDF of this Reasoning Quiz for IBPS & SBI Prelims 2020

Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Clerk Prelims:


    IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 04 अगस्त, 2021 – Blood Relation based questions | Latest Hindi Banking jobs_6.1