Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 28th Jan
Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. देश ने 26 जनवरी को राजपथ, नई दिल्ली में अपना 69 वां गणतंत्र दिवस मनाया. गणतंत्र दिवस पर कितने आसियान देशों के प्रमुख चीफ गेस्ट थे?
(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 11
(e) 12
Q2. राष्ट्रपति ने हाल ही में 85 व्यक्तियों के लिए पद्म पुरस्कारों को मंजूरी दी है. गुलाम मुस्तफा खान को _____________ क्षेत्र में पद्म विभूषण से सम्मानित किया.
(a) साहित्य और शिक्षा
(b) कला (संगीत)
(c) लोक-कार्य
(d) कला (चित्रकारी)
(e) अन्य (आध्यात्मिकतावाद)
Q3. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के रक्षा कर्मी का नाम बताइए जिन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च शूरवीर पुरस्कार अशोक चक्र प्रदान किया गया.
(a) अरविंद पारिख
(b) अभय बैंग
(c) सुधांशु बिस्वास
(d) ज्योति प्रकाश निराला
(e) अरुप कुमार दत्ता
Q4. हाल में घोषित पद्म पुरस्कार 2018 में, पद्म भूषण से किस खिलाडी को सम्मानित किया गया?
(a) दोनों (b) और (d)
(b) पंकज आडवाणी
(c) विराट कोहली
(d) महेन्द्र सिंह धोनी
(e) दोनों (c) और (d)
Q5. भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की पहली महिला अध्यक्ष चुने जाने वाली अनुभवी बैंकर का नाम बताएं.
(a) शिखा शर्मा
(b) चंदा कोचर
(c) अरुंधति भट्टाचार्य
(d) आइशा दे सेक्वीरा
(e) उषा अनंतसुब्रमण्यन
Q6. भारत का मूल संविधान ____________ द्वारा लिखा गया था.
(a) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा
(b) बी एन. राऊ
(c) के.एम. मुंशी
(d) दुर्गा दास बसु
(e) फ्रैंक एंथोनी
Q7. फ्लोटिंग मार्केट प्राप्त करने वाले पहले भारतीय मेट्रो बनने वाले शहर का नाम बताएं.
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) कोलकाता
(e) पणजी
Q8. उस राज्य सरकार का नाम बताइए जिसने ‘महात्मा गांधी सरबत विकास योजना’ (एमजीएसवीवाई) के अंतर्गत लाभों वितरण शुरू किया जिसका लक्ष्य समाज के व्यथित वर्गों के समावेशी विकास है.
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) गुजरात
(e) सिक्किम
Q9. भारत और ___________ ने स्मारक डाक टिकटों का पहला सेट जारी किया ताकि दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक अनुकूल द्विपक्षीय संबंधों को चिह्नित किया जा सके.
(a) इंडोनेशिया
(b) फ्रांस
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) पुर्तगाल
(e) वियतनाम
Q10. वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि भुगतान बैंक और लघु वित्त बैंक अपने ग्राहकों को ____________ नामक सामाजिक सुरक्षा योजना प्रदान करेंगे.
(a) डिजिटल इंडिया योजना
(b) अटल पेंशन योजना
(c) प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना
(d) प्रधान मंत्री जन धन योजना
(e) प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना
You may also like to Read:
- Check IBPS PO Mains Result 2017
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary
Share you IBPS PO Interview experience at Contact@Bankersadda.com