Adda247 द्वारा नियमित रूप से प्रदान किए जाने वाले मॉक का मुख्य उद्देश्य संख्यात्मक योग्यता विषय के पैटर्न में हुए हर बदलाव को समझने में आपकी मदद करना है. आज 8 फरवरी 2020 के डेली मॉक में Wrong Series, Quantity Based और Word Problem विषय शामिल हैं.
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रत्येक संख्या श्रृंखला में वह गलत पद ज्ञात कीजिए जो अन्य पदों द्वारा अनुसरण किए जाने वाले पदों के क्रम पर आधारित नहीं है?
Q1. 4, 9, 25, 61, 125, 225, 369
(a) 369
(b) 9
(c) 61
(d) 225
(e) 4
Q2. 43, 47, 60, 82, 113, 153, 203
(a) 43
(b) 203
(c) 153
(d) 47
(e) 113
Q3. 21, 11, 12, 20, 41, 105, 318
(a) 21
(b) 105
(c) 20
(d) 318
(e) 41
Q4. 3.7, 8.7, 23.7, 48.7, 84.7, 128.7
(a) 23.7
(b) 48.7
(c) 84.7
(d) 128.7
(e) 8.7
Q5. 1, 14, 31, 64, 133, 264
(a) 14
(b) 31
(c) 264
(d) 133
(e) 64
Q6. एक अयस्क में 25% मिश्र धातु है, जिसमें 90% लोहा है. इसके अलावा, शेष 75% अयस्क में, कोई लोहा नहीं है। 60 किलोग्राम शुद्ध लोहा प्राप्त करने के लिए, अयस्क की आवश्यक मात्रा किलो में लगभग कितनी है?
(a) 250.57
(b) 266.67
(c) 275.23
(d) 300
(e) 320.67
Q7. ‘A’, B द्वारा किये गए काम का आधा ¾ समय में करता है. यदि वे एक साथ एक काम को पूरा करने में 18 दिन लेते हैं तो B उसे अकेला करने में कितना समय लेगा?
(a) 30 दिन
(b) 35 दिन
(c) 40 दिन
(d) 45 दिन
(e) 50 दिन
Q8. P एक परिश्रमी के रूप में Q से तीन गुना बेहतर है और इसलिए वह एक कार्य को Q से 48 दिन कम में ख़त्म करने में सक्षम हो पाता है. एक साथ कार्य करने पर वे कार्य को कितने समय में पूरा करेंगें?
(a) 12 दिन
(b) 24 दिन
(c) 30 दिन
(d) 18 दिन
(e) 16 दिन
Q9. यदि A की आयु, B की आयु से 2 वर्ष अधिक है. A के पिता D की आयु, A के दोगुनी है और B की आयु, उसकी बहन C की आयु के दोगुनी है. D की आयु, C की आयु से 40 वर्ष अधिक है. A और B की आयु ज्ञात कीजिये.
(a) 27,29
(b) 28,25
(c) 26,24
(d) 25,28
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. अनु एक कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकती है. मनु, अनु की तुलना में 25% अधिक कुशल है और सोनू, मनु की तुलना में 60% अधिक कुशल है. एकसाथ कार्य करते हुए, उन्हें उसी कार्य को पूरा करने में कितना समय लगेगा?
Q11. N व्यक्ति एक कार्य को 40 दिन में पूरा कर सकते है. यदि वहां 8 व्यक्ति अधिक होते तो कार्य पूरा होने में 10 दिन कम लगते. वास्तविक व्यक्तियों की संख्या का दोगुना कितना होगा?
(a) 36
(b) 54
(c) 24
(d) 48
(e) 42
Q12. एक पिता की आयु, उसके तीन बच्चों की आयु के योग की चार गुना है, लेकिन 6 वर्ष बाद उसकी आयु, उनकी आयु के योग की तुलना में दोगुनी हो जाएगी. तो पिता की आयु कितनी है?(वर्षों में)
(a) 50
(b) 60
(c) 65
(d) 55
(e) 70
Q13. दो वर्ष पहले, A की आयु, B की आयु की चार गुना थी. 8 वर्ष बाद, A की आयु, B की आयु से 12 वर्ष अधिक होगी. A की वर्तमान आयु का B की वर्तमान आयु से अनुपात कितना है?
(a) 5:3
(b) 3:2
(c) 2:1
(d) 3:1
(e) 1:3
Q14. एक बैरल में वाइन और पानी का मिश्रण 3:1 के अनुपात में है। मिश्रण में से कितना अंश निकालकर पानी से प्रतिस्थापित किया जाए कि बैरल में वाइन और पानी का परिणामी मिश्रण 1:1 के अनुपात में हो?
(a) 1/4
(b) 1/3
(c) 2/3
(d) 3/2
(e) 3/5
Q15. एक मिश्र धातु X के 60 किलोग्राम को मिश्र धातु Y के 100 किलोग्राम के साथ मिलाया जाता है. यदि मिश्र धातु X में लेड और टिन का अनुपात 3:2 है और मिश्र धातु Y में टिन और तांबे का अनुपात 1:4 है, तो नई मिश्र धातु में टिन की मात्रा कितनी है?
(a) 36 किग्रा
(b) 44 किग्रा
(c) 53 किग्रा
(d) 80 किग्रा
(e) 85 किग्रा
Directions (16-20): प्रश्न में दी गई 2 मात्राओं के मान की तुलना कीजिए और उत्तर दीजिये
Q16. मात्रा I – 400 रु. की अंकित मूल्य वाली एक वस्तु का क्रय मूल्य, जो 20% छूट पर बेची जाती है तो भी 20/3% का लाभ प्राप्त होता है.
मात्रा II – एक वस्तु का क्रय मूल्य, जो 14% लाभ पर बेची जाती है और यदि क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य दोनों 117 रुपये कम हैं, लाभ 9% अधिक होगा.
(a) यदि मात्रा I > मात्रा II
(b) यदि मात्रा I < मात्रा II
(c) यदि मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) यदि मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) यदि मात्रा I = मात्रा II अथवा सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q17. मात्रा I – वह धनराशि जिस पर 2 वर्ष के लिए 6% प्रति वर्ष वार्षिक संयोजित साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के मध्य का अंतर 43.2 रुपये है.
मात्रा II —12850 रूपये
(a) यदि मात्रा I > मात्रा II
(b) यदि मात्रा I < मात्रा II
(c) यदि मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) यदि मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) यदि मात्रा I = मात्रा II अथवा सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q18. मात्रा I —75 व्यक्तियों के पूरे समूह की औसत आय, यदि समूह में पुरुषों की औसत आय 4200 रुपये है और महिलाओं की औसत आय 4000 रुपये है. (कुल पुरुष: कुल महिला = 8: 7)
मात्रा II —20 व्यक्तियों की औसत आय, जो 150 कम हो जाती है यदि 1000 रुपये की आय वाला व्यक्ति उनसे जुड़ता है.
(a) यदि मात्रा I > मात्रा II
(b) यदि मात्रा I < मात्रा II
(c) यदि मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) यदि मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) यदि मात्रा I = मात्रा II अथवा सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q19. मात्रा I —अमन के घर से स्कूल की दूरी, यदि वह 4 किमी / घंटा की गति से चल कर 5 मिनट देर से स्कूल पहुंचता है लेकिन जब वह 5 किमी / घंटा की गति से चलता है तो निर्धारित समय से 10 मिनट पहले पहुंचता है.
मात्रा II — 5 किमी
(a) यदि मात्रा I > मात्रा II
(b) यदि मात्रा I < मात्रा II
(c) यदि मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) यदि मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) यदि मात्रा I = मात्रा II अथवा सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q20. मात्रा I —2 संख्याओं का गुणनफल, जिनका योग 17 है और 2 संख्या के वर्गों का योग 145 है.
मात्रा II —2 संख्याओं का योग, जिनका गुणनफल 1400 है और उनके मध्य का अंतर 5 है.
(a) यदि मात्रा I > मात्रा II
(b) यदि मात्रा I < मात्रा II
(c) यदि मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) यदि मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) यदि मात्रा I = मात्रा II अथवा सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solutions: