Latest Hindi Banking jobs   »   6th November 2020 Daily GK Update:...

6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

 6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 06 नवंबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे  TRP system, Paris Climate Accord, Tanzania, Rafale Aircraft, ICICI Bank आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं ! 

राष्ट्रीय समाचार

1. केंद्र सरकार ने टीवी चैनलों की मौजूदा टीआरपी प्रणाली की समीक्षा करने के लिए गठित की समिति 

6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों की मौजूदा टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स (TRP) का आकलन करने के लिए एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। 
  • इस समिति की अध्यक्षता प्रसार भारती के CEO शशि एस वेम्पती करेंगे।
  • यह समिति सभी हितधारकों की ‘जरूरतों को समझकर रेटिंग प्रणाली के लिए आवश्यक सिफारिशें करने के लिए जिम्मेदार होगी, जो’ सशक्त, पारदर्शी और जवाबदेह होगी ‘।
  • इस समिति को दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सूचना और प्रसारण मंत्री को देनी होगी।
  • हाल ही में सामने आए टीआरपी घोटाले के बाद ऐसी समिति बनाने की आवश्यकता महसूस की गई जिसमें यह आरोप लगाया गया कि कुछ टीवी चैनलों ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए भुगतान किया और TRP हेरफेर किया था।
  • TRP की गणना भारत में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) द्वारा Bar-O-Meter नामक एक उपकरण का उपयोग करके की जाती है, जो पूरे देश में 45,000 से अधिक घरों में स्थापित किए गए है।
  • डिवाइस इन घरों के सदस्यों द्वारा देखे गए एक कार्यक्रम या चैनल के बारे में डेटा एकत्र करता है, जिसके आधार पर BARC द्वारा साप्ताहिक रेटिंग जारी की जाती है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया के अध्यक्ष: पुनीत गोयनका
  • ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल की स्थापना: 2010
  • ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया मुख्यालय: मुंबई.

    अंतरराष्ट्रीय समाचार

    2. पेरिस जलवायु समझौते से अधिकारिक रूप से  बाहर हुआ अमेरिका

    6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

    • संयुक्त राज्य अमेरिका 04 नवंबर 2020 को आधिकारिक रूप से पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हो गया है। 
    • इसके साथ ही अमेरिका 2015 में इसमें शामिल होने के बाद औपचारिक रूप से इस समझौते से बाहर निकलने वाला एकमात्र देश बन गया है।
    • पृथ्वी को जलवायु संकट के बिगड़ते प्रभावों से बचाने के लिए 2015 में ऐतेहासिक पेरिस जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। 
    • समझौते के नियमों के अनुसार, कोई भी देश संयुक्त राष्ट्र को अपने हटने के फैसले के बारे अधिसूचित करने के एक पूरे वर्ष से पहले आधिकारिक तौर पर इससे बाहर नहीं निकल सकता है। 
    • संयुक्त राज्य अमेरिका ने 4 नवंबर, 2019 को अपने हटने की सूचना संयुक्त राष्ट्र को दी थी।
    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • UNFCCC के कार्यकारी सचिव: पेट्रीसिया एस्पिनोसा.
    • UNFCCC मुख्यालय: बॉन, जर्मनी.

      3. तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पोम्बे मागुफुली ने जीता दूसरा कार्यकाल 

      6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

      • तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पोम्बे मागुफुली (John Pombe Magufuli) ने पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की है। उन्होंने 05 नवंबर 2020 को पद की शपथ ली। 
      • मागुफुली ने 28 अक्टूबर हुए चुनावों में कुल मतों में से 84%  वोट हासिल किए। उन्हें तंजानिया के पांचवें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया और वे 2015 से इस पद पर हैं। 
      • इन चुनावों में CHADEMA पार्टी के उम्मीदवार टुंडु लिसु (Tundu Lissu) दूसरे स्थान पर रहे।
      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • तंजानिया राजधानी: डोडोमा मुद्रा: तंजानिया शिलिंग.

        राज्य समाचार

        4. DMC ने “प्लास्टिक लाओ मास्क ले जाओ” पहल का किया शुभारंभ 

        6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

        • उत्तराखंड के देहरादून नगर निगम (DMC) ने प्लास्टिक कचरे के खतरे से निपटने और कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए “प्लास्टिक लाओ मास्क ले जाओ” नामक से एक नई पहल की शुरूआत की है।
        • इस पहल के तहत प्लास्टिक कचरे के बदले पांच हजार फेस मास्क वितरित किए जाएंगे।
        • देहरादून के नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे अपने घर से प्लास्टिक कचरा लाकर और फेस मास्क प्राप्त कर और प्लास्टिक कचरे के खिलाफ जनता में जागरूकता पैदा करके और मास्क का महत्व बताने वाले पहले व्यक्ति बने थे।
        उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
        • उत्तराखंड के राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य.
        • उत्तराखंड की राजधानियाँ: देहरादून (शीतकालीन), गैरसैण (ग्रीष्म).
        • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री: त्रिवेंद्र सिंह रावत.

          रक्षा समाचार

          5. भारत पंहुचा तीन राफेल लड़ाकू विमानों का दूसरा बैच

          6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

          • तीन राफेल विमानों का दूसरा बैच भारत पहुंचा गया है, जिसके साथ ही भारतीय वायुसेना में राफेल विमानों की कुल संख्या आठ हो गई है। 
          • तीन राफेल जेट का दूसरा बैच फ्रांस से उड़ान भरने के बाद नॉन-स्टॉप 4 नवंबर, 2020 को गुजरात के जामनगर में उतरा। 
          • इससे पहले, पांच राफेल जेट का पहला बड़ा 28 जुलाई को भारत आया था और जिन्हें 10 सितंबर को हरियाणा के अंबाला एयर बेस में आधिकारिक तौर पर भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था।
          • दूसरे बैच के आने के साथ ही IAF के पास अब कुल आठ राफेल लड़ाकू विमान हो गए हैं। 
          • वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 2023 तक सभी 36 जेट्स भारत को सौंप दिए जाएंगे।

          बैंकिंग समाचार

          6. ICICI बैंक ने लॉन्च किया ‘ICICI Bank Mine’ व्यापक बैंकिंग प्रोग्राम

          6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

          • निजी ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक ने अपने  मिलेनियम ग्राहकों (18 वर्ष से 35 वर्ष के आयु वर्ग) के लिए ‘ICICI Bank Mine’ नामक एक व्यापक बैंकिंग कार्यक्रम शुरू किया है। 
          • बैंक द्वारा लॉन्च किया गया ‘ICICI Bank Mine’ भारत का पहला और एक विशिष्ट उत्पाद है ताकि बैंक अपने सबसे पुराने ग्राहकों को मोबाइल-फर्स्ट, अत्यधिक व्यक्तिगत और अनुभवात्मक बैंकिंग अनुभव प्रदान किया जा सके।
          उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
          • आईसीआईसीआई बैंक मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
          • आईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ: संदीप बख्शी.
          • आईसीआईसीआई बैंक टैगलाइन: हम हैं ना, ख्याल आपका.

            व्यापार समाचार

            7. व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस को NPCI से UPI करने की मिली मंजूरी 

            6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

            • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आखिरकार फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म “WhatsApp” को देश में अपनी पेमेंट सेवाओं को “श्रेणीबद्ध” तरीके से लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है। 
            • एनपीसीआई द्वारा मंजूरी संगठन द्वारा यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के उपयोग के विषय में अपने नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव करने के बाद दी गई है। 
            • यह मंजूरी व्हाट्सएप या उसके प्रतिद्वंद्वियों जैसे गूगल पे और वॉलमार्ट के फोनपे जैसे एकल तीसरे पक्ष पर एक सीमा रखता है जहां वे केवल समग्र UPI लेनदेन संस्करणों का 30 प्रतिशत संभाल रहे हैं।
            • NPCI, यूनिफ़ॉर्म पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) को खरीदारी करने और व्यापारियों के अंत में वास्तविक समय के भुगतान को सक्षम बनाता है। 
            • यूपीआई चैनल तेजी से डिजिटल लेनदेन के लिए भारत का सबसे पसंदीदा तरीका बन गया है क्योंकि यह संस्करणों के रूप में लॉन्च हुआ है।
            उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
            • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ: दिलीप अस्बे.
            • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया मुख्यालय: मुंबई.
            • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना: 2008.

              नियुक्तियां

              8. दिलीप रथ को IDF के बोर्ड में किया गया शामिल 

              6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

              • राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (National Dairy Development Board) के अध्यक्ष दिलीप रथ को सर्वसम्मति से वैश्विक डेयरी निकाय इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन (IDF) के बोर्ड में चुना गया है। 
              • वह भारतीय राष्ट्रीय समिति के सदस्य सचिव और डेयरी नीति और अर्थशास्त्र पर स्थायी समिति के सदस्य के रूप में IDF के साथ पिछले 10 वर्षों से जुड़े हुए हैं।
              • रथ ने IDF और खाद्य और कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization) के बीच अक्टूबर 2016 में रॉटरडैम में आईडीएफ विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन में डेयरी घोषणा पर हस्ताक्षर करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 
              • भारत दुनिया के दुग्ध उत्पादक देशों में पहले स्थान पर है और दुनिया में सबसे बड़ी गोजातीय आबादी वाला देश है।
              उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
              • इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन की स्थापना: 1903.
              • इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष: पियरक्रिस्टियानो ब्रेज़ल.
              • इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन मुख्यालय: ब्रुसेल्स, बेल्जियम.

                पुरस्कार एवं सम्मान

                9. हरिहरन ने मलयालम सिनेमा में आजीवन योगदान के लिए जीता JC डैनियल पुरस्कार 

                6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

                • प्रसिद्ध फिल्मकार हरिहरन को JC डैनियल पुरस्कार के लिए चुना गया है, जो मलयालम सिनेमा में आजीवन योगदान के लिए दिया जाने वाला राज्य सरकार का सर्वोच्च सम्मान है। 
                • इस पुरस्कार में 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और एक प्रतिमा शामिल है।
                • हरिहरन को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए एमटी वासुदेवन नायर की अध्यक्षता में गठित एक जूरी द्वारा चुना गया, जिसके निर्देशक हरिकुमार, अभिनेता विदुबाला, राज्य चलचित्रा अकादमी के अध्यक्ष कमल और सांस्कृतिक विभाग की सचिव रानी जॉर्ज सदस्य थे। 
                • हरिहरन, जो शुरू में मद्रास में सिनेमेटोग्राफर यू राजगोपाल के साथ कुशल थे, ने बाद में प्रशासकों एम कृष्णन नायर, एबी राज और जेडी थोट्टानम को सात साल तक असिस्ट किया। 
                • उन्होंने 1972 में फिल्म ‘गर्ल्स हॉस्टल’ का निर्देशन किया। इसके बाद उन्होंने मलयालम की कुछ सदाबहार फिल्मों को लेकर भी आए।

                बैठक एवं सम्मलेन

                10. शक्तिकांता दास ने की SAARC सेंट्रल बैंक के गवर्नरों के समूह की 40 वीं बैठक की अध्यक्षता

                6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

                • रिज़र्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में सार्कफाइनेंस गवर्नर्स समूह की 40 वीं बैठक वर्चुअल मोड में आयोजित की गई। 
                • इस बैठक में सार्क केंद्रीय बैंकों के गवर्नर शामिल हुए। बैठक के दौरान, श्री दास ने एक सीमित यूज़र समूह सुरक्षित संचार नेटवर्क, SAARCFINANCE Sync का भी उद्घाटन किया।
                • अपने प्रारंभिक भाषण में, गवर्नर श्री दास ने महामारी से संयुक्त रूप से लड़ने में सदस्य देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी और सहयोग पर प्रकाश डाला।
                • समूह ने सार्क क्षेत्र में समष्टि आर्थिक स्थिति का जायजा लिया; वर्तमान सार्कफाइनेंस पहलों; और आगामी राह पर चर्चा की। 
                • गवर्नरों ने केंद्रीय बैंक के अनुभवों को साझा करने और सहयोग जारी रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
                • सार्कफाइनेंस केंद्रीय बैंक के गवर्नरों और सार्क क्षेत्र के वित्त सचिवों का एक नेटवर्क है। 
                • भारतीय रिज़र्व बैंक सार्कफाइनेंस का वर्तमान अध्यक्ष है।
                उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
                • SAARCFINANCE की स्थापना- 9 सितंबर, 1998.
                • भारतीय रिज़र्व बैंक सार्कफाइनेंस का वर्तमान अध्यक्ष है।
                • SAARCFINANCE में शामिल केंद्रीय बैंक- बांग्लादेश बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका, दा अफगानिस्तान बैंक, मालदीव्स मौद्रिक प्राधिकरण, नेपाल राष्ट्र बैंक, भारतीय रिज़र्व बैंक, भूटान का रॉयल मौद्रिक प्राधिकरण, स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान.

                  महत्वपूर्ण दिन

                  11. इंटरनेशनल डे फॉर प्रीवेंटिंग एक्स्प्लॉयटेशन ऑफ़ एनवायरमेंट इन वार एंड आर्म्ड कनफ्लिक्ट: 6 नवंबर

                  6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

                  • International Day for Preventing the Exploitation of the Environment in War and Armed Conflict: हर साल 6 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युद्ध और सशस्‍त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस मनाया जाता है। 
                  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 5 नवंबर 2001 को प्रत्येक वर्ष के 6 नवंबर को युद्ध और सशस्‍त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया था।
                  • युद्ध के दौरान यह विभिन्न पारिस्थितिकी तंत्र जैसे कि पानी की आपूर्ति में जहर, जंगल जलान, जानवरों की ह्त्या, आदि को प्रभावित करता है। 
                  • हालांकि मानवता ने हमेशा मृत और घायल सैनिकों और नागरिकों, नष्ट शहरों और आजीविका के संदर्भ में अपने युद्ध हताहतों की गिनती की है, जबकि पर्यावरण अक्सर युद्ध का असंगठित शिकार बना रहा है। 
                  • इसके अलावा इस दौरान जल कुओं को प्रदूषित किया जाता है, फसलों को जलाया जाता है, जंगलों की कटाई, मिट्टी में जहर मिल जाता है, और जानवरों की सैन्य लाभ प्राप्त करने के लिए हत्या कर दी जाती है।

                  विविध समाचार

                  12. चाचा चौधरी बने नमामि गंगे परियोजना के ब्रांड एम्बेस्डर

                  6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

                  • मशहूर भारतीय सुपरहीरो चाचा चौधरी, जिनका दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज चलता है, ने अब नमामि गंगे कार्यक्रम से हाथ मिलाया है। 
                  • डायमंड टून्स गंगा संरक्षण के लिए उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ ज्ञान को जनता के बीच फैलाने और गंगा नदी के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर जागरुकता फैलाने के लिए चाचा चौधरी के साथ इस नई ‘Talking Comics’ की संकल्पना का निर्माण और प्रकाशन करेगी। 
                  • इसका टीजर गंगा उत्सव 2020 के दौरान जारी किया गया।

                  13. Syska Group ने राजकुमार राव को बनाया अपना नया ब्रांड एंबेसडर

                  6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

                  • फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (FMEG) कंपनी Syska Group ने अभिनेता राजकुमार राव को अपने ब्रांड का नया चेहरा (ब्रांड एम्बेसडर) बनाया है। 
                  • राव LED और फैन सेगमेंट में Syska उत्पादों की सेल बढ़ाने के लिए कंपनी के साथ मिलकर प्रचार करेंगे।
                  • इस साझेदारी के तहत सिस्का ग्रुप एक नया विज्ञापन अभियान शुरू करेगा, जिसमें राजकुमार LED और फैन सेगमेंट के प्रचार पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

                  करेंट अफेयर्स अक्टूबर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2): Download PDF in Hindi

                  वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 26 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक | Download PDF

                  6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

                  6th November Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020 | Adda247


                   

                   

                  Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

                  Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

                  6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1

                  All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

                  6th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1